ETV Bharat / state

कांटों के तार से पशु तस्करों पर एक्शन, जानिए कैसे - Jashpur police action on smugglers - JASHPUR POLICE ACTION ON SMUGGLERS

छत्तीसगढ़ झारखंड सीमा पर पशु तस्करी काफी बढ़ गई है. इन पर लगाम लगाने जशपुर पुलिस ने नया प्रयोग शुरू किया. रोड पर कांटों के तार बिछाए जा रहे हैं. इस टेक्निक से पुलिस ने पशु तस्करों पर कार्रवाई की. 9 मवेशी जब्त किए गए. तस्कर फरार हो गए.

ANIMAL SMUGGLERS
पशु तस्करों पर कार्रवाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 29, 2024, 1:00 PM IST

जशपुर: छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने मवेशियों की तस्करी करते एक पिअकप गाड़ी को पकड़ा है. पुलिस ने इस पिकअप से 9 मवेशियों को जब्त किया. हालांकि आरोपी फरार हो गए.

पशु तस्करों पर कार्रवाई (ETV Bharat)

कांटों के तार से पशु तस्करों पर एक्शन: छत्तीसगढ़ झारखंड सीमा पर लगातार मवेशियों की तस्करी की जाती है. जिसे लेकर जशपुर पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप गाड़ी में मवेशियों को भरकर झारखंड और बंगाल की ओर बूचड़ खाने ले जाया जा रहा है. सूचना मिलते ही लोदाम पुलिस ने झारखंड की ओर जाने वाले जंगल के रास्ते पिलखीमोड़ में घेराबंदी की. तभी देर रात तेज रफ्तार पिकअप को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन वह आगे बढ़ गई. पुलिस ने कांटों का तार सड़क पर बिछा रखा था, जिससे कुछ दूर आगे बढ़ने के बाद पिकअप के आगे के दोनों टायर ब्लास्ट हो गए और पिकअप रुक गई. अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार हो गए लेकिन पुलिस ने पिकअप और मवेशियों को जब्त कर लिया.

पशु तस्कर काफी स्पीड से गाड़ियों को चलाते हैं.जिसे रोकने के लिए नई तकनीक के तहत पशु तस्करों की गाड़ी को पंचर किया जा रहा है. पंचर के बाद आरोपी गाड़ी को भगाने की कोशिश करते हैं लेकिन आरोपियों को पकड़ लिया गया. आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. -शशि मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक, जशपुर

Jashpur police action on animal smugglers
पशु तस्करों के लिए सड़क पर लगाए कांटों का तार (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

गाड़ी के नंबर के आधार पर पुलिस ने गाड़ी मालिक का पता लगा लिया है. पुलिस की टीम रवाना कर दिया गया है. बीते सप्ताह भी पशु तस्करों पर इसी तरह की कार्रवाई की गई थी.

बेमेतरा में मवेशियों की तस्करी का हुआ खुलासा, ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे थे जानवर.
दुर्ग भिलाई बना गौ तस्करों का हब, आरोपियों की जमानत के खिलाफ हिंदू संगठनों का हल्लाबोल - Protest Against Cattle smuggler
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में जंगल से 25 बोरी अवैध कोयला जब्त, पोंडी पुलिस की कार्रवाई


जशपुर: छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने मवेशियों की तस्करी करते एक पिअकप गाड़ी को पकड़ा है. पुलिस ने इस पिकअप से 9 मवेशियों को जब्त किया. हालांकि आरोपी फरार हो गए.

पशु तस्करों पर कार्रवाई (ETV Bharat)

कांटों के तार से पशु तस्करों पर एक्शन: छत्तीसगढ़ झारखंड सीमा पर लगातार मवेशियों की तस्करी की जाती है. जिसे लेकर जशपुर पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप गाड़ी में मवेशियों को भरकर झारखंड और बंगाल की ओर बूचड़ खाने ले जाया जा रहा है. सूचना मिलते ही लोदाम पुलिस ने झारखंड की ओर जाने वाले जंगल के रास्ते पिलखीमोड़ में घेराबंदी की. तभी देर रात तेज रफ्तार पिकअप को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन वह आगे बढ़ गई. पुलिस ने कांटों का तार सड़क पर बिछा रखा था, जिससे कुछ दूर आगे बढ़ने के बाद पिकअप के आगे के दोनों टायर ब्लास्ट हो गए और पिकअप रुक गई. अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार हो गए लेकिन पुलिस ने पिकअप और मवेशियों को जब्त कर लिया.

पशु तस्कर काफी स्पीड से गाड़ियों को चलाते हैं.जिसे रोकने के लिए नई तकनीक के तहत पशु तस्करों की गाड़ी को पंचर किया जा रहा है. पंचर के बाद आरोपी गाड़ी को भगाने की कोशिश करते हैं लेकिन आरोपियों को पकड़ लिया गया. आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. -शशि मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक, जशपुर

Jashpur police action on animal smugglers
पशु तस्करों के लिए सड़क पर लगाए कांटों का तार (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

गाड़ी के नंबर के आधार पर पुलिस ने गाड़ी मालिक का पता लगा लिया है. पुलिस की टीम रवाना कर दिया गया है. बीते सप्ताह भी पशु तस्करों पर इसी तरह की कार्रवाई की गई थी.

बेमेतरा में मवेशियों की तस्करी का हुआ खुलासा, ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे थे जानवर.
दुर्ग भिलाई बना गौ तस्करों का हब, आरोपियों की जमानत के खिलाफ हिंदू संगठनों का हल्लाबोल - Protest Against Cattle smuggler
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में जंगल से 25 बोरी अवैध कोयला जब्त, पोंडी पुलिस की कार्रवाई


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.