जशपुर: जशपुर में धोखे से एक किसान की पूरी जमीन हड़पने का मामला सामने आया है. मामले में कुनकुरी पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. मामला जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र का है.
किसान का आरोप: किसान बुधन राम का आरोप है कि कंडोरा में उसकी 2 एकड़ 35 डिसमिल पैतृक जमीन है. गांव में रहने वाला दलाल घूरवा उर्फ जगमोहन राम उसके पास आया और 20 डिसमिल जमीन बिकवाने का झांसा देकर उससे पर्चा पट्टा ले लिया. पीड़ित के अनुसार कुछ दिन बाद जगमोहन ने उसे आरोपित सफदर हुसैन से मिलवाया. 20 लाख रुपये 1 एकड़ 26 डिसमिल जमीन बेचने की सहमती बनी.
"कुनकुरी थाना क्षेत्र के कंडोरा में फर्जी तरीके से जमीन को रजिस्ट्री करने का एक मामला आया है. पीड़ित किसान बुधन राम की शिकायत मिली थी, जिसकी जांच के बाद पुष्टि होने पर आरोपी सैयद सफदर हुसैन एवं जगमोहन राम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है." -सुनील सिंह, थाना प्रभारी, कुनकुरी थाना
ऐसे लिया झांसे में: किसान की शिकायत के अनुसार दलाल और सैयद सफदर हुसैन ने उसे 26 सितंबर 2023 को धोखे से एक ढाबा में मुर्गा भात खिलाने ले गया था. कुनकुरी के रजिस्ट्री आफिस में आरोपी ने एग्रीमेंट और मशीन में अंगूठा लगवा लिया. पीड़ित किसान का कहना कि उसे ना तो रजिस्ट्री के पहले और ना ही बाद में जमीन की कोई रकम मिली. इस पर उसने कुनकुरी तहसील कार्यालय में नामांतरण ना करने का आवेदन दिया और कुनकुरी थाने में शिकायत की. इसके बाद आरोपी सफदर हुसैन ने बिना उसे बताये उसके खाते में 5 लाख 10 हजार रूपये डाल दिया और 15 लाख का चेक दिया. हालांकि आरोपी के खाते में रकम ना होने से चेक बाउंस हो गया.
बता दें कि मामले की जानकारी के बाद कलेक्टर रवि मित्तल ने कुनकुरी के अनुविभागीय अधिकारी को मामले की जांच का आदेश दिया. इस जांच में पीड़ित किसान बुधन राम की शिकायत की पुष्टि होने पर कुनकुरी पुलिस ने आरोपी सैय्यद सफदर हुसैन और जगमोहन राम के खिलाफ धारा 420 और 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.