ETV Bharat / state

जन्माष्टमी पर फैंसी ड्रेस का बाजार गुलजार, इस पैटर्न के ड्रेस की भारी डिमांड - Janmashtami 2024 - JANMASHTAMI 2024

जन्माष्टमी पर्व को लेकर फैंसी ड्रेस का बाजार भी सज गया है. फैंसी ड्रेस के बाजार में भगवान कृष्ण के कॉस्ट्यूम और बाल गोपाल के लिए रंग बिरंगे श्रृंगार के वस्त्र देखने को मिल रहा है. कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर स्कूल कॉलेज के साथ ही गली मोहल्ले और घर पर भी लोग धूमधाम से इस पर्व को मनाते हैं, जिसमें फैंसी ड्रेस की डिमांड रहती है. इसलिए फैंसी ड्रेस के बाजार में भारी भीड़ देखी जा रही है.

market is booming on Janmashtami
जन्माष्टमी पर फैंसी ड्रेस का बाजार में भीड़ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 25, 2024, 3:55 PM IST

रायपुर : राजधानी सहित पूरे देश में 26 अगस्त सोमवार के दिन कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. अगले दिन मंगलवार को दही हांडी या फिर मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता है. जन्माष्टमी पर कई लोग बच्चों को कन्हा की तरह सजाते भी हैं. लोग फैंसी ड्रेस से पहनकर राधा रानी, भगवान कृष्ण, ग्वाल-ग्वालीन, बलदाऊ, कंस, देवकी मैया बनते हैं. इसलिए जन्माष्टमी से जुड़ी चीजों के बिक्री बढ़ गई है.

जन्माष्टमी पर फैंसी ड्रेस की बढ़ी डिमांड (ETV Bharat)

फैंसी ड्रेस की बढ़ी डिमांड़ : फैंसी ड्रेस की दुकानदार सुषमा अग्रवाल ने बताया, "हर साल अचकन पैटर्न की डिमांड रहती है. इस बार भी अचकन पैटर्न में फैंसी ड्रेस बनाई गई है. इसके साथ जैकेट पैटर्न की भी डिमांड है. इस बार मुकुट भी सिंगल के बजाय डबल आया हुआ. पहले इस तरह का मुकुट बड़े बच्चों के लिए आया करता था, लेकिन इस बार छोटे बच्चों के लिए भी आया हुआ है.

"भगवान कृष्ण के ड्रेस में लगभग 8 आइटम होते हैं. फैंसी ड्रेस का चलन कृष्ण जन्माष्टमी के 4 दिन पहले ही शुरू हो जाता है. वासुदेव, भगवान कृष्ण, राधा रानी, यशोदा मैया के भी फैंसी ड्रेस नृत्य नाटिका के दौरान किराए पर लिए जाते हैं." - सुषमा अग्रवाल, फैंसी ड्रेस की दुकानदार

ग्राहकों का मिल रहा जबरदस्त रिस्पांस : फैंसी ड्रेस दुकानदार भारत अग्रवाल ने बताया, "कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व सोमवार को मनाया जाएगा. लेकिन लोगों में अभी से जन्माष्टमी को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. स्कूलों में दो-तीन दिन पहले से ही कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है, जिसमें फैंसी ड्रेस की डिमांड है. जन्माष्टमी को देखते हुए दुकानदारों ने अपनी तैयारी भी पूरी करके रखी हुई है. ग्राहकों का रिस्पांस भी दुकानदारों को मिल रहा है. जन्माष्टमी का पर्व गली मोहल्ले में मनाने के साथ ही समाज में भी जन्माष्टमी मनाने का चलन बढ़ा है."

"भले ही कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व सोमवार को मनाया जाएगा, लेकिन पिछले 5 दिनों से लोगों में जन्माष्टमी को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. ग्राहकों की भीड़ दुकानों में सुबह 10:00 बजे से लेकर रात्रि 8:00 बजे तक देखने को मिल रही है. जन्माष्टमी पर खासतौर पर बच्चों के ड्रेस की डिमांड बहुत ज्यादा है. इसके पहले तक राधा कृष्ण के ड्रेस की डिमांड करते थे, लेकिन इस बार सुदामा और कंस के ड्रेस की डिमांड भी बढ़ गई है." - सौरभ अग्रवाल, फैंसी ड्रेस दुकानदार

फैंसी ड्रेस का किराया : स्कूल, गलियों और मंदिरों के साथ ही घरों में भी लोग कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को मनाने लगे हैं. इसलिए सजने सजाने के लिए लोग फैंसी ड्रेस किराए पर लेने के लिए बड़ी संख्या में फैंसी ड्रेस के बाजार पहुंच रहे हैं. फैंसी ड्रेस का किराया साइज और वर्क देखकर 200 रुपये से लेकर 350 रुपये तक दिया जाता है. जन्माष्टमी के एक सीजन पर दुकान में लगभग 300 ग्राहक आते हैं.

जन्माष्टमी में बन रहा शुभ संयोग, अपनी राशि के अनुसार करें लड्डू गोपाल का श्रृंगार, जल्द चमकेगी किस्मत ! - JANMASHTAMI 2024
हलषष्ठी या हरछठ पर पसई चावल और भैंस के दूध की दही का ही क्यों होता है उपयोग - Halshashthi 2024
छत्तीसगढ़ में जन्माष्टमी पर भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी सख्त चेतावनी - Heavy rain on Janmashtami in CG

रायपुर : राजधानी सहित पूरे देश में 26 अगस्त सोमवार के दिन कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. अगले दिन मंगलवार को दही हांडी या फिर मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता है. जन्माष्टमी पर कई लोग बच्चों को कन्हा की तरह सजाते भी हैं. लोग फैंसी ड्रेस से पहनकर राधा रानी, भगवान कृष्ण, ग्वाल-ग्वालीन, बलदाऊ, कंस, देवकी मैया बनते हैं. इसलिए जन्माष्टमी से जुड़ी चीजों के बिक्री बढ़ गई है.

जन्माष्टमी पर फैंसी ड्रेस की बढ़ी डिमांड (ETV Bharat)

फैंसी ड्रेस की बढ़ी डिमांड़ : फैंसी ड्रेस की दुकानदार सुषमा अग्रवाल ने बताया, "हर साल अचकन पैटर्न की डिमांड रहती है. इस बार भी अचकन पैटर्न में फैंसी ड्रेस बनाई गई है. इसके साथ जैकेट पैटर्न की भी डिमांड है. इस बार मुकुट भी सिंगल के बजाय डबल आया हुआ. पहले इस तरह का मुकुट बड़े बच्चों के लिए आया करता था, लेकिन इस बार छोटे बच्चों के लिए भी आया हुआ है.

"भगवान कृष्ण के ड्रेस में लगभग 8 आइटम होते हैं. फैंसी ड्रेस का चलन कृष्ण जन्माष्टमी के 4 दिन पहले ही शुरू हो जाता है. वासुदेव, भगवान कृष्ण, राधा रानी, यशोदा मैया के भी फैंसी ड्रेस नृत्य नाटिका के दौरान किराए पर लिए जाते हैं." - सुषमा अग्रवाल, फैंसी ड्रेस की दुकानदार

ग्राहकों का मिल रहा जबरदस्त रिस्पांस : फैंसी ड्रेस दुकानदार भारत अग्रवाल ने बताया, "कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व सोमवार को मनाया जाएगा. लेकिन लोगों में अभी से जन्माष्टमी को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. स्कूलों में दो-तीन दिन पहले से ही कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है, जिसमें फैंसी ड्रेस की डिमांड है. जन्माष्टमी को देखते हुए दुकानदारों ने अपनी तैयारी भी पूरी करके रखी हुई है. ग्राहकों का रिस्पांस भी दुकानदारों को मिल रहा है. जन्माष्टमी का पर्व गली मोहल्ले में मनाने के साथ ही समाज में भी जन्माष्टमी मनाने का चलन बढ़ा है."

"भले ही कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व सोमवार को मनाया जाएगा, लेकिन पिछले 5 दिनों से लोगों में जन्माष्टमी को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. ग्राहकों की भीड़ दुकानों में सुबह 10:00 बजे से लेकर रात्रि 8:00 बजे तक देखने को मिल रही है. जन्माष्टमी पर खासतौर पर बच्चों के ड्रेस की डिमांड बहुत ज्यादा है. इसके पहले तक राधा कृष्ण के ड्रेस की डिमांड करते थे, लेकिन इस बार सुदामा और कंस के ड्रेस की डिमांड भी बढ़ गई है." - सौरभ अग्रवाल, फैंसी ड्रेस दुकानदार

फैंसी ड्रेस का किराया : स्कूल, गलियों और मंदिरों के साथ ही घरों में भी लोग कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को मनाने लगे हैं. इसलिए सजने सजाने के लिए लोग फैंसी ड्रेस किराए पर लेने के लिए बड़ी संख्या में फैंसी ड्रेस के बाजार पहुंच रहे हैं. फैंसी ड्रेस का किराया साइज और वर्क देखकर 200 रुपये से लेकर 350 रुपये तक दिया जाता है. जन्माष्टमी के एक सीजन पर दुकान में लगभग 300 ग्राहक आते हैं.

जन्माष्टमी में बन रहा शुभ संयोग, अपनी राशि के अनुसार करें लड्डू गोपाल का श्रृंगार, जल्द चमकेगी किस्मत ! - JANMASHTAMI 2024
हलषष्ठी या हरछठ पर पसई चावल और भैंस के दूध की दही का ही क्यों होता है उपयोग - Halshashthi 2024
छत्तीसगढ़ में जन्माष्टमी पर भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी सख्त चेतावनी - Heavy rain on Janmashtami in CG
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.