आगरा : इस बार जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी. इस खास मौके पर काफी संख्या में लोग मथुरा जाते हैं. लोगों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे और यूपी रोडवेज ने खास इंतजाम किए हैं. कई ट्रेनों का मथुरा में स्टॉपेज बढ़ाए गए हैं. इसके साथ ही रेलवे ने आगरा-नई दिल्ली इंटरसिटी को 26 से 29 अगस्त तक ग्वालियर तक चलाने का ऐलान किया है. अब यह ट्रेन धौलपुर, मुरैना और ग्वालियर में रुकेगी. इसके साथ ही कई ट्रेनें अब 25 से 28 अगस्त तक भूतेश्वर स्टेशन पर एक-एक मिनट रुकेंगी. इसमें प्रमुख रूप से छत्रपति शाहूजी महाराज टर्मिनल-अमृतसर एक्सप्रेस, कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस, पुरी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस समेत अन्य एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं.
बता दें कि हर साल मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव होता है. देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा पहुंचेंगे. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर अतिरिक्त बसें चलाने के साथ, उनके फेरे भी बढ़ाए गए हैं. इसी तरह रेलवे की ओर ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाने के साथ उनके स्टेशन भी बढ़ा दिए गए हैं.
आगरा कैंट-झांसी एक्सप्रेस का मथुरा तक विस्तार : एनसीआर रेल के आगरा मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि, आगरा कैंट-झांसी एक्सप्रेस का विस्तार मथुरा तक किया गया है. 25 और 28 अगस्त को यह ट्रेन मथुरा तक जाएगी. 26 और 29 अगस्त को मथुरा स्टेशन से झांसी के लिए रवाना होगी. इसके साथ ही यह ट्रेन फरह, दीन दयाल धाम, कीठम, रुनकता, बिल्लोचपुरा, राजा की मंडी स्टेशन पर रुकेगी.
ये ट्रेनें भी भूतेश्वर स्टेशन पर रुकेंगी : पीआरओ ने बताया कि, आगरा कैंट से मथुरा के मध्य 25 से 28 अगस्त तक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा. इसके साथ ही 25 से 28 अगस्त तक इटावा-आगरा कैंट मेमू और आगरा कैंट से झांसी मेमू का संचालन मथुरा से होगा. नई दिल्ली-आगरा के मध्य चलने वाली कई ट्रेनें एक-एक मिनट के लिए भूतेश्वर स्टेशन पर रुकेंगी.