ETV Bharat / state

थाईलैंड और बैंकॉक के फूलों से सजा पटना इस्कॉन मंदिर, आज शाम 7:15 बजे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव - KRISHNA JANMASHTAMI 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 26, 2024, 9:42 AM IST

Updated : Aug 26, 2024, 10:41 AM IST

ISKCON Temple Patna: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पटना इस्कॉन मंदिर में शाम 7:15 बजे से महामहोत्सव की शुरुआत होगी. 2:00 बजे रात तक भक्त मंदिर में आकर पूजा-अर्चना कर सकते हैं. इस बार मंदिर को सजाने के लिए विदेशों से फूल मंगाया गया है.

ISKCON Temple Patna
पटना इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव (ETV Bharat)

पटनाः पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. पटना के श्रीबांके बिहारी इस्कॉन मंदिर में सोमवार को जन्माष्टमी का आयोजन आज हो रहा है. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का मुख्य कार्यक्रम शाम 7:15 बजे से शुरू होगा. मुख्य कार्यक्रम 26 अगस्त को होगा और शाम 7:15 बजे जन्माष्टमी महामहोत्सव मनाया जाएगा.

पटना इस्कॉन मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण
पटना इस्कॉन मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण (ISKCON Temple Patna)

251 चांदी के कलश से अभिषेकः इससे पहले 251 चांदी के कलश और दक्षिणायन संख से भगवान का अभिषेक किया जाएगा. जन्माष्टमी के मौके पर रात 2:00 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में आकर भगवान की पूजा-अर्चना की अनुमति है. इस बार जन्माष्टमी के मौके पर इस्कॉन मंदिर परिसर को वृंदावन के थीम पर सजाया गया है.

पटना इस्कॉन मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण
पटना इस्कॉन मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण (ISKCON Temple Patna)

थाईलैंड और बैंकॉक से आए फूलः मंदिर को इस बार थाईलैंड और बैंकॉक से लाये गए फूलों से सजाया गया है. मंदिर परिसर में प्रवेश के लिए पुरुषों और महिलाओं का अलग-अलग गेट तैयार किया गया है. प्रसिद्ध उद्योगपति एलएन पोद्दार मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे. बिहार के कई गणमान्य मंत्री भी जन्मोत्सव कार्यक्रम में रहेंगे. एक विशेष पूजा-अर्चना दुनिया भर में शांति के लिए की जाएगी.

पटना इस्कॉन मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण
पटना इस्कॉन मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण (ISKCON Temple Patna)

इस मार्ग पर परिचालन बंदः सोमवार दोपहर 2:00 बजे से दक्षिणी बुध मार्ग पर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. 500 पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके अलावा 25 मजिस्ट्रेट और 25 पुलिस पदाधिकारी की भी मौजूदगी इस्कॉन मंदिर परिसर के अंदर और बाहर के क्षेत्र में रहेगी.

पटना इस्कॉन मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण
पटना इस्कॉन मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण (ISKCON Temple Patna)

पॉकेटमारों पर पुलिस की नजरः पॉकेटमारों पर कड़ी नजर रहेगी. इसको लेकर मंदिर परिसर में मंदिर के निजी बाउंसर भी मौजूद रहेंगे. 128 सीसीटीवी कैमरा से मंदिर परिषर के अंदर सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जाएगी. सीसीटीवी कंट्रोल रूम में पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट भी रहेंगे.

यह भी पढ़ेंः अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र के अद्भुत संयोग में होगा श्रीकृष्ण का अवतार, स्वागत में सज गए मंदिर और भक्तों के घर-द्वार - KRISHNA JANMASHTAMI 2024

पटनाः पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. पटना के श्रीबांके बिहारी इस्कॉन मंदिर में सोमवार को जन्माष्टमी का आयोजन आज हो रहा है. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का मुख्य कार्यक्रम शाम 7:15 बजे से शुरू होगा. मुख्य कार्यक्रम 26 अगस्त को होगा और शाम 7:15 बजे जन्माष्टमी महामहोत्सव मनाया जाएगा.

पटना इस्कॉन मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण
पटना इस्कॉन मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण (ISKCON Temple Patna)

251 चांदी के कलश से अभिषेकः इससे पहले 251 चांदी के कलश और दक्षिणायन संख से भगवान का अभिषेक किया जाएगा. जन्माष्टमी के मौके पर रात 2:00 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में आकर भगवान की पूजा-अर्चना की अनुमति है. इस बार जन्माष्टमी के मौके पर इस्कॉन मंदिर परिसर को वृंदावन के थीम पर सजाया गया है.

पटना इस्कॉन मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण
पटना इस्कॉन मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण (ISKCON Temple Patna)

थाईलैंड और बैंकॉक से आए फूलः मंदिर को इस बार थाईलैंड और बैंकॉक से लाये गए फूलों से सजाया गया है. मंदिर परिसर में प्रवेश के लिए पुरुषों और महिलाओं का अलग-अलग गेट तैयार किया गया है. प्रसिद्ध उद्योगपति एलएन पोद्दार मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे. बिहार के कई गणमान्य मंत्री भी जन्मोत्सव कार्यक्रम में रहेंगे. एक विशेष पूजा-अर्चना दुनिया भर में शांति के लिए की जाएगी.

पटना इस्कॉन मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण
पटना इस्कॉन मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण (ISKCON Temple Patna)

इस मार्ग पर परिचालन बंदः सोमवार दोपहर 2:00 बजे से दक्षिणी बुध मार्ग पर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. 500 पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके अलावा 25 मजिस्ट्रेट और 25 पुलिस पदाधिकारी की भी मौजूदगी इस्कॉन मंदिर परिसर के अंदर और बाहर के क्षेत्र में रहेगी.

पटना इस्कॉन मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण
पटना इस्कॉन मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण (ISKCON Temple Patna)

पॉकेटमारों पर पुलिस की नजरः पॉकेटमारों पर कड़ी नजर रहेगी. इसको लेकर मंदिर परिसर में मंदिर के निजी बाउंसर भी मौजूद रहेंगे. 128 सीसीटीवी कैमरा से मंदिर परिषर के अंदर सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जाएगी. सीसीटीवी कंट्रोल रूम में पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट भी रहेंगे.

यह भी पढ़ेंः अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र के अद्भुत संयोग में होगा श्रीकृष्ण का अवतार, स्वागत में सज गए मंदिर और भक्तों के घर-द्वार - KRISHNA JANMASHTAMI 2024

Last Updated : Aug 26, 2024, 10:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.