जांजगीर चांपा: लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने "घर आ जा संगी" कार्यक्रम चलाया है. इस कार्यक्रम के तहत जिले से पलायन करने वाले 9 हजार 256 मजदूरों की घर वापसी हुई है. जिला प्रशासन ने तिलक लगाकर घर वापस आने वाले मजदूरों का स्वागत किया है. इसके पहले जिला प्रशासन ने फोन के जरिए पलायन करने वाले 24 हजार से अधिक मजदूरों से बातचीत की और उन्हें लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने के लिए घर आने का संदेश दिया था.
कॉल कर मतदाता जागरूकता का दिया संदेश : जांजगीर चांपा के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देश पर जिले में पलायन करने वाले मजदूरों को गांव वापस बुलाने का प्रयास किया गया. जिले के सभी गांव में पहुंच कर बीएलओ अधिकारी ने पलायन करने वाले मजदूरों की पहचान की. जिसके बाद उनके गांव से ही ऑडियो या वीडियो कॉल कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया. अधिकारियों ने 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान के लिए "घर आ जाओ संगी" कह कर वोटिंग के लिए प्रेरित किया.
मतदान करने अपने घर लौटे मजदूर : कलेक्टर आकाश छिकारा के आदेश पर जिले के अलग अलग विकासखंडों से पलायन करने वाले लगभग 24 हजार मजदूरों से संपर्क किया गया था. उन्हें लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपनी सहभागिता निभाने का संदेश दिया गया था. आज जिले में कुल 9 हजार 256 मजदूर केवल मतदान करने को लेकर अपने घर वापस आए हैं. जिन्हें तिलक लगाकर और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया है.
घर वापस आए मजदूरों के आंकड़े : जिला प्रशासन द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार, जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के पामगढ़ विधानसभा से 3542, अकलतरा विधानसभा से 2304, जांजगीर विधानसभा से 1966, सक्ति विधानसभा (आंशिक) से 842, जैजैपुर विधानसभा (आंशिक) से 602 पलायन मजदूर अपने घर आ चुके है. इसके साथ ही मतदान दिवस तक यह संख्या बढ़ने की संभावना भी जताई जा रही है.