जांजगीर चांपा : जिला में मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. कोरबा जिला प्रशासन की टीम मेडिकल कॉलेज के लिए प्रस्तावित कुटरा गांव की 125 एकड़ जमीन से बेजा कब्जा हटाने दल बल के साथ मौके पर पहुंची. जेसीबी की मदद से शासकीय भूमि पर कब्जे को हटाकर लाल झंडा लगाया गया है.
मेडिकल कॉलेज खोलने की दिशा में काम शुरू: राज्य और केंद्र सरकार की स्वीकृति के बाद जांजगीर चांपा जिले में मेडिकल कॉलेज खुलने का रास्ता साफ हो गया है. जिसके तहत अब मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. 4 माह के भीतर भवन निर्माण का कार्य शुरु होने की संभावना है. लेकिन मेडिकल कॉलेज के लिए प्रस्तावित 125 एकड़ भूमि में ग्रामीणों ने बेजा कब्ज़ा कर खेती किया जा रहा था. अब जिला प्रशासन ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है. राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लाल झंडा लगाकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
कलेक्टर के निर्देश पर एक्शन में राजस्व विभाग : कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व विभाग से तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आरआई और पटवारियों की टीम प्रस्तावित मेडिकल कालेज स्थल पहुंची. सरपंच सचिव की मौजूदगी में शासकीय भूमि को लाल झंडा लगा कर चिन्हित किया गया और अतिक्रमण मुक्त किया गया. साथ ही गांव में मुनादी कराई गई है कि अब शासकीय भूमि में किसी तरह से फसल नहीं लगाया जाए. अतिक्रमण पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
लेटलतीफी नहीं चाहती जिला प्रशासन : जांजगीर चाम्पा जिला के कुटरा गांव में मेडिकल कॉलेज खुलने की प्रक्रिया शुरु हो गई है. इसके साथ ही स्थल चयन को लेकर हो रही राजनीति पर विराम लगा गया है. अब जिला प्रशासन मेडिकल कॉलेज खोलने में किसी तरह की लेटलतीफी नहीं करना चाहती है. किसानों के कब्जे से शासकीय भूमि को मुक्त करा लिया गया है.