जांजगीर चांपा: जिले में एक एएसआई को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है. जानकारी के मुताबिक एएसआई आर्केस्ट्रा बंद कराने पहुंचे थे. इस दौरान एएसआई खुद भी जमकर ठुमके लगाने लगे. इस बीच किसी ने इस पूरे वाकए का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद जिला एसपी ने एएसआई को सस्पेंड कर दिया.
एएसआई ने लगाए जमकर ठुमके: दरअसल ये पूरा वाकया जांजगीर चांपा के बिर्रा थाना क्षेत्र का है. यहां पदस्थ एएसआई फुलेश्वर सिंह सिदार का आर्केस्ट्रा में लड़कियों के साथ डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में लड़कियों के साथ एएसआई भी थिरकने को मजबूर हो गए. इस बीच सामने कुर्सी पर बैठे एएसआई भी ठुमका लगाने लगे. किसी ने एएसआई का डांस करते वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
बिर्रा थाना क्षेत्र के सोनादह गांव में 30 सितम्बर को आयोजित आर्केस्ट्रा में एएसआई फूलेश्वर सिंह सिदार का डांसर लड़कियों के साथ वर्दी पहन कर डांस करते वीडियो वायरल हुआ था. मामले की जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने गंभीरता से लिया. जांच के बाद पुष्टि होने पर फुलेश्वर सिंह सिदार को निलंबित कर दिया गया है. -राजेंद्र जायसवाल, एएसपी
एसपी ने किया निलंबित: वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने मामले में संज्ञान लिया. एसपी ने बिर्रा थाने से जानकारी मंंगवाई. जानकारी के मुताबिक 30 सितंबर की रात सोनदहा गांव में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. यहां दो लड़कियों के साथ एएसआई भी डांस कर रहे थे. इस बात की पुष्टि होने पर एसपी ने एएसआई फुलेश्वर सिंह सिदार को निलंबित कर दिया.