रायपुर: जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर राजधानी के साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित "जनजातीय गौरव दिवस" कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह शामिल हुए. आयोजन में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम सहित कई विधायक और जनप्रतिनिधि भी शिरकत करने पहुंचे. रंगारंग जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़कर कार्यक्रम पेश किए. सीएम ने कार्यक्रम में शामिल होने वाले कलाकारों का भी हौसला बढ़ाया और उनको शुभकामनाएं दी. आदिवासी समाज से जुड़े लोगों को सीएम ने सम्मानित भी किया.
जनजातीय गौरव दिवस: जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम का आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. पीएम ने बिहार के जमुई से वर्चुअली जुड़कर लोगो को संबोधित किया. पीएम ने भगवान बिरसा मुंडा को नमन करते हुए उनके ऐतिहासिक बलिदान और उनकी विरासत को याद किया. पीएम ने कहा कि आज वो हमारे लिए आस्था के प्रतीक बन गए हैं. पीएम ने इस मौके पर एक डाक टिकट और स्मारक सिक्का भी जारी किया. प्रधानमंत्री ने 6,640 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया गया.
सीएम ने दिया पीएम को धन्यवाद: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ वासियों को गौरव दिवस की बधाई दी. सीएम विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ के आदिवासियों की ओर से धन्यवाद दिया. सीएम ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन को गौरव दिवस के रूप में मनाने का पीएम का ऐलान हमारे लिए सम्मान की बात है.
जशपुर में विशाल पदयात्रा का हुआ आयोजन: साय ने कहा कि 13 तारीख से छत्तीसगढ़ में जनजाति समारोह शुरू हो गया. 13 तारीख को ही जशपुर में एक विशाल पदयात्रा निकल गई. पदयात्रा में 15000 से ज्यादा लोग शामिल हुए. सीएम ने कहा कि रायपुर में 14 और 15 नवंबर को 2 दिन का आयोजन रखा गया. इसमें पूरे देश से जनजाति समाज के लोग अपनी कला का प्रदर्शन करने आए. जनजातीय गौरव दिवस पर सीएम साय ने कई बड़ी घोषणाएं भी की.