अररिया: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा को इन दिनों भरपूर समर्थन मिल रहा है. उनके इस यात्रा में सैकड़ों कार्यकर्ता और राजद नेता शामिल हो रहे है. इस बीच अररिया में भी उनका जोरदार स्वागत किया गया.
ढोल नगाड़े से किया स्वागत: दरअसल, जन विश्वास यात्रा के दौरान अररिया पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े से उनका स्वागत किया. चारों ओर से तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लग रहे थे. वहीं, उनके यात्रा के दौरान अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश आनंद ने चांदी का मुकुट और तलवार देकर उनका भव्य स्वागत किया. साथ ही उन्होंने मखाना का माला भी पहनाया.
कार्यकर्ताओं के जोश में कमी नहीं: बता दें कि नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा के दौरान अररिया पहुंचे. उनकी यह यात्रा निर्धारित समय से तकरीबन 8 घंटे देर से पहुंची. इसके बावजूद आरजेडी कार्यकर्ताओं के जोश में कमी नहीं दिखी. अररिया बस स्टैंड पर उनकी यात्रा पहुंचते ही पूरा इलाका ढोल नगाड़े से गूंज उठा. इस दौरान तेजस्वी यादव ने बस की छत से हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया.
"इस समय आरजेडी का जन आधार इतना मजबूत हो गया है कF दूसरी पार्टियों इससे घबराने लगी है. हमारे नेता तेजस्वी यादव जल्द ही मुख्यमंत्री के रूप में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. लोकसभा में भी हमारी पार्टी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगी" - अविनाश आनंद, प्रदेश उपाध्यक्ष, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ, राजद
अररिया में तेजस्वी यादव का संबोधन नहीं: बताया जा रहा कि तेजस्वी यादव का काफिला अररिया से जीरोमाइल की ओर निकल गया है. इस बीच महागठबंधन के कार्यकर्ता हर जगह मौजूद दिख रहे है. इसके उपरांत उनकी यात्रा जोकीहाट के लिए प्रस्थान कर जाएगी. बता दें कि जिले में कहीं भी तेजस्वी यादव का संबोधन नहीं हुआ है. वह सिर्फ रोड शो करते हुए अररिया जिला से किशनगंज के लिए प्रस्थान कर गए हैं.
इसे भी पढ़े- 26 फरवरी को अररिया में तेजस्वी का रोड शो, यहीं से किशनगंज पहुंचेगी जन विश्वास यात्रा