ETV Bharat / state

पटना में जनविश्वास रैली, लोगों ने कहा- 'तेजस्वी यादव ने युवाओं के लिए बहुत कुछ किया'

Jan Vishwas Rally in Patna पटना में आज रविवार 3 मार्च को महागठबंधन की जन विश्वास रैली आयोजित की गयी. रैली में आरजेडी, कांग्रेस, और वामदलों के बड़े नेता शामिल हुए. रैली में वक्ताओं ने भाजपा पर निशाना साधा. रैली में बड़ी संख्या में आरजेडी के युवा कार्यकर्ता पहुंचे थे. इन कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव को यूथ आइकॉन बताया. पढ़िये, पूरी खबर.

जनविश्वास रैली में पहुंचे लोग.
जनविश्वास रैली में पहुंचे लोग.
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 3, 2024, 5:06 PM IST

पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान में रविवार 3 मार्च महागठबंधन की रैली में विपक्षी दलों के नेताओं का जुटान हुआ. राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, दीपंकर भट्टाचार्य सहित कई दलों के नेता रैली में पहुंचे थे. रैली में बिहार के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में युवा पहुंचे थे. गांधी मैदान से बाहर निकलते हुए युवाओं ने कहा कि वे लोग तेजस्वी यादव को सुनने आए थे. युवाओं का कहना था कि तेजस्वी यादव ने युवाओं के लिए बिहार में बहुत कुछ किया है.

जनविश्वास रैली में पहुंचे लोग.
जनविश्वास रैली में पहुंचे लोग.

तेजस्वी के पक्ष में एकजुटः नवादा से आए दीपक कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव ने युवाओं के लिए बहुत कुछ किया. मधुबनी से आए सौरभ कुमार का कहना था कि तेजस्वी ने बिहार के युवाओं को आगे बढ़ने का काम किया है. अगली बार तेजस्वी यादव की ही सरकार बनेगी. उन्होंने जो कहा है वह करने का काम भी किया है. आगे भी जो करेंगे वह निश्चित तौर पर हमें भरोसा है. इसीलिए बिहार के युवा उनके पक्ष में एकजुट हो रहे हैं.

जनविश्वास रैली में पहुंचे लोग.
जनविश्वास रैली में पहुंचे लोग.

रोजगार की बात करते हैं तेजस्वीः सौरभ ने कहा कि तेजस्वी सिर्फ और सिर्फ रोजगार की बात करते हैं. युवाओं को रोजगार देना उनकी प्राथमिकता है. इसीलिए युवा अब उनके साथ है. वहीं सहरसा से आए हुए रविंद्र कुमार का कहना है कि बिहार से भाजपा को भगाना है. भाजपा को भगाने के लिए ही महागठबंधन के सभी नेता एक साथ हुए हैं, क्योंकि भाजपा सिर्फ जुमलेबाजी करती है. जबकि तेजस्वी यादव ने काम करके दिखाया है. बिहार में युवाओं को रोजगार दिया है. तेजस्वी का साथ देने की बात कही.

इसे भी पढ़ें- महागठबंधन की जन विश्वास रैली आज, लालू यादव-राहुल गांधी भरेंगे मंच से हुंकार, जानें कौन-कौन से नेता होंगे शामिल

इसे भी पढ़ें-'पिता के कामों का जिक्र क्यों नहीं करते पार्टी के उत्तराधिकारी', पीएम मोदी ने तेजस्वी को निशाने पर लिया

इसे भी पढ़ें-जन विश्वास रैली में कार्यकर्ताओं का पटना आना शुरू, यहां किए गए ठहरने और खाने-पीने के इंतजाम, एक क्लिक में जानें डिटेल

पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान में रविवार 3 मार्च महागठबंधन की रैली में विपक्षी दलों के नेताओं का जुटान हुआ. राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, दीपंकर भट्टाचार्य सहित कई दलों के नेता रैली में पहुंचे थे. रैली में बिहार के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में युवा पहुंचे थे. गांधी मैदान से बाहर निकलते हुए युवाओं ने कहा कि वे लोग तेजस्वी यादव को सुनने आए थे. युवाओं का कहना था कि तेजस्वी यादव ने युवाओं के लिए बिहार में बहुत कुछ किया है.

जनविश्वास रैली में पहुंचे लोग.
जनविश्वास रैली में पहुंचे लोग.

तेजस्वी के पक्ष में एकजुटः नवादा से आए दीपक कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव ने युवाओं के लिए बहुत कुछ किया. मधुबनी से आए सौरभ कुमार का कहना था कि तेजस्वी ने बिहार के युवाओं को आगे बढ़ने का काम किया है. अगली बार तेजस्वी यादव की ही सरकार बनेगी. उन्होंने जो कहा है वह करने का काम भी किया है. आगे भी जो करेंगे वह निश्चित तौर पर हमें भरोसा है. इसीलिए बिहार के युवा उनके पक्ष में एकजुट हो रहे हैं.

जनविश्वास रैली में पहुंचे लोग.
जनविश्वास रैली में पहुंचे लोग.

रोजगार की बात करते हैं तेजस्वीः सौरभ ने कहा कि तेजस्वी सिर्फ और सिर्फ रोजगार की बात करते हैं. युवाओं को रोजगार देना उनकी प्राथमिकता है. इसीलिए युवा अब उनके साथ है. वहीं सहरसा से आए हुए रविंद्र कुमार का कहना है कि बिहार से भाजपा को भगाना है. भाजपा को भगाने के लिए ही महागठबंधन के सभी नेता एक साथ हुए हैं, क्योंकि भाजपा सिर्फ जुमलेबाजी करती है. जबकि तेजस्वी यादव ने काम करके दिखाया है. बिहार में युवाओं को रोजगार दिया है. तेजस्वी का साथ देने की बात कही.

इसे भी पढ़ें- महागठबंधन की जन विश्वास रैली आज, लालू यादव-राहुल गांधी भरेंगे मंच से हुंकार, जानें कौन-कौन से नेता होंगे शामिल

इसे भी पढ़ें-'पिता के कामों का जिक्र क्यों नहीं करते पार्टी के उत्तराधिकारी', पीएम मोदी ने तेजस्वी को निशाने पर लिया

इसे भी पढ़ें-जन विश्वास रैली में कार्यकर्ताओं का पटना आना शुरू, यहां किए गए ठहरने और खाने-पीने के इंतजाम, एक क्लिक में जानें डिटेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.