ETV Bharat / state

अररिया में जन सुराज यात्रा, प्रशांत किशोर ने नीतीश-तेजस्वी पर किया जमकर हमला

जन सुराज यात्रा के तहत प्रशांत किशोर अररिया पहुंचे. नेताजी सुभाष स्टेडियम की सभा में जमकर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर भड़ास निकाली. कहा कि ये लोग सत्ता में बने रहने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. पढ़ें, विस्तार से.

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 7, 2024, 3:58 PM IST

Updated : Mar 7, 2024, 4:14 PM IST

प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

अररिया: जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर गुरुवार 7 मार्च को अररिया पहुंचे. नेताजी सुभाष स्टेडियम में सभा करते हुए नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर जमकर भड़ास निकाली. जातिगत सर्वे पर भी प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार और लालू यादव को घेरा. बोले, यह नीतीश कुमार का प्रयास था कि एक बार इसका राजनीतिकरण करके इसका फायदा उठाया जाए. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर जातिगत सर्वे का चुनावी फायदा होता तो नीतीश भाजपा में क्यों शामिल होते.

"जातिगत सर्वे कराकर नीतीश-लालू ने जमीन पर पड़े कीचड़ को अपने मुंह पर लगा लिया. इसका प्रमाण ये है कि जो नीतीश कुमार पीएम बनने निकले थे वो फिर भाजपा में चले गए."- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज पद यात्रा

पिछड़ी जाति की स्थिति में सुधार नहींः प्रशांत किशोर ने कहा कि जातिगत सर्वे जो बिहार में हुआ वो क्या दिखाता है. जिन जाति-समूहों के पिछड़ा होने की बात पिछले 40-50 साल में कही जा रही है उन जातिगत समूहों की आर्थिक-सामाजिक, शैक्षणिक स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. प्रशांत किशोर ने कहा कि जब भी बिहार में सरकार बनती है तो बड़े विभाग को तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार अपने पास रखते हैं. 18 सालों से नीतीश कुमार ने गृह मंत्रालय क्यों नहीं छोड़ा.

प्रशांत किशोर

जाति-समूहों के नाम पर राजनीतिः प्रशांत किशोर ने कहा कि अब सवाल ये होना चाहिए कि 30-32 साल से जिन जाति-समूहों के नाम पर आपने राजनीति की, जिनको बल देने, आवाज देने, शिक्षा देने के नाम पर आप गद्दी पर बैठे उनकी स्थिति तो बदली नहीं. तो इतने दिनों से आप बेवकूफ बना रहे थे. पूरे बिहार में 32 साल से लालू-नीतीश राज कर रहे हैं. तो, किसने इन्हें रोका है कि मुसलमान समाज के लोगों को गृह मंत्री बना देते. किसने नीतीश कुमार को रोका है कि किसी महादलित को फाइनेंस मिनिस्टर बना देते या पथ निर्माण विभाग का मंत्री बना देते.

बड़े विभाग अपने पास रखतेः प्रशांत किशोर ने कहा कि जब सरकार बनती है तो जितने बड़े विभाग हैं उसपर तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार रहते हैं. 18 साल में नीतीश कुमार ने गृह मंत्रालय नहीं छोड़ा. लालू प्रसाद 15-16 साल सत्ता में रहे, लेकिन किसी मुसलमान को गृह मंत्री, पथ निर्माण मंत्री, शिक्षा मंत्री नहीं बनाया. ये तो बेवकूफ बनाकर वोट लेने की बात है. लोगों को मालूम है कि उन्हें बेवकूफ बनाने का काम किया गया.

इसे भी पढ़ेंः 'आपकी नसों में जाति-धर्म इतना घुसा दिया गया कि अपने बच्चों का दर्द भी नहीं दिख रहा', प्रशांत किशोर

इसे भी पढ़ेंः 'दो साल में समाज को मथकर बिहार में जनता का राज लाएंगे', सहरसा में प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

अररिया: जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर गुरुवार 7 मार्च को अररिया पहुंचे. नेताजी सुभाष स्टेडियम में सभा करते हुए नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर जमकर भड़ास निकाली. जातिगत सर्वे पर भी प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार और लालू यादव को घेरा. बोले, यह नीतीश कुमार का प्रयास था कि एक बार इसका राजनीतिकरण करके इसका फायदा उठाया जाए. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर जातिगत सर्वे का चुनावी फायदा होता तो नीतीश भाजपा में क्यों शामिल होते.

"जातिगत सर्वे कराकर नीतीश-लालू ने जमीन पर पड़े कीचड़ को अपने मुंह पर लगा लिया. इसका प्रमाण ये है कि जो नीतीश कुमार पीएम बनने निकले थे वो फिर भाजपा में चले गए."- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज पद यात्रा

पिछड़ी जाति की स्थिति में सुधार नहींः प्रशांत किशोर ने कहा कि जातिगत सर्वे जो बिहार में हुआ वो क्या दिखाता है. जिन जाति-समूहों के पिछड़ा होने की बात पिछले 40-50 साल में कही जा रही है उन जातिगत समूहों की आर्थिक-सामाजिक, शैक्षणिक स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. प्रशांत किशोर ने कहा कि जब भी बिहार में सरकार बनती है तो बड़े विभाग को तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार अपने पास रखते हैं. 18 सालों से नीतीश कुमार ने गृह मंत्रालय क्यों नहीं छोड़ा.

प्रशांत किशोर

जाति-समूहों के नाम पर राजनीतिः प्रशांत किशोर ने कहा कि अब सवाल ये होना चाहिए कि 30-32 साल से जिन जाति-समूहों के नाम पर आपने राजनीति की, जिनको बल देने, आवाज देने, शिक्षा देने के नाम पर आप गद्दी पर बैठे उनकी स्थिति तो बदली नहीं. तो इतने दिनों से आप बेवकूफ बना रहे थे. पूरे बिहार में 32 साल से लालू-नीतीश राज कर रहे हैं. तो, किसने इन्हें रोका है कि मुसलमान समाज के लोगों को गृह मंत्री बना देते. किसने नीतीश कुमार को रोका है कि किसी महादलित को फाइनेंस मिनिस्टर बना देते या पथ निर्माण विभाग का मंत्री बना देते.

बड़े विभाग अपने पास रखतेः प्रशांत किशोर ने कहा कि जब सरकार बनती है तो जितने बड़े विभाग हैं उसपर तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार रहते हैं. 18 साल में नीतीश कुमार ने गृह मंत्रालय नहीं छोड़ा. लालू प्रसाद 15-16 साल सत्ता में रहे, लेकिन किसी मुसलमान को गृह मंत्री, पथ निर्माण मंत्री, शिक्षा मंत्री नहीं बनाया. ये तो बेवकूफ बनाकर वोट लेने की बात है. लोगों को मालूम है कि उन्हें बेवकूफ बनाने का काम किया गया.

इसे भी पढ़ेंः 'आपकी नसों में जाति-धर्म इतना घुसा दिया गया कि अपने बच्चों का दर्द भी नहीं दिख रहा', प्रशांत किशोर

इसे भी पढ़ेंः 'दो साल में समाज को मथकर बिहार में जनता का राज लाएंगे', सहरसा में प्रशांत किशोर

Last Updated : Mar 7, 2024, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.