पटना: बिहार के तमाम राजनीतिक दल महिला वोटरों को साधना चाहते हैं, इसमें चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी पीछे नहीं हैं. 2 अक्टूबर को राजनीतिक दल के गठन से पहले प्रशांत किशोर महिलाओं को लेकर बड़ा सम्मेलन करने जा रहे हैं. आज पटना के बापू सभागार में जन सुराज महिला सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. दावे के मुताबिक सम्मेलन में राज्य भर से 15000 महिलाएं शामिल होंगी. इसको लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है.
जन सुराज की महिला कार्यकर्ता लेंगी हिस्सा: राजधानी पटना के बापू सभागार में महिला कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. बिहार भर से सक्रिय महिला कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने वाली हैं. सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रशांत किशोर की टीम में तैयारी पूरी कर रखी है. जन सुराज के प्रवक्ता संजय कुमार ठाकुर ने कहा कि प्रशांत किशोर महिलाओं से मिलेंगे और पार्टी के संविधान में आधा आबादी की भागीदारी पर चर्चा करेंगे.
"जन सुराज का बड़ा सम्मेलन होने जा रहा है. प्रशांत किशोर जी महिला कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श करेंगे और भावी रणनीतियों का खुलासा करेंगे. इसके अलावे इस बात पर भी विमर्श होगा कि जन सुराज के संविधान में महिलाओं की क्या भूमिका होगी?"- संजय कुमार ठाकुर, प्रवक्ता, जन सुराज
बापू सभागार की 5000 है क्षमता: राजनीतिक दल आमतौर पर कार्यकर्ताओं का सम्मेलन करते हैं लेकिन प्रशांत किशोर ने महिला कार्यकर्ताओं का सम्मेलन करने का फैसला लिया है. आपको बता दें कि बापू सभागार की क्षमता 5000 लोगों की है. ऐसे में अगर इतनी तादाद में महिला कार्यकर्ताओं को प्रशांत किशोर जुटा लेते हैं तो दूसरे राजनैतिक दलों के लिए चिंता का सबब हो सकता है.
ये भी पढ़ें: