ETV Bharat / state

जरा सी बात को लेकर पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, चलती ट्रेन के आगे कूदी, बचाने में पति की भी मौत - jamui suicide

Husband and wife died in Jamui: जमुई में आपसी विवाद को लेकर पत्नी हावड़ा रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूद गई. पत्नी को बचाने के चक्कर में पति और पत्नी की मौत हो गई. घटना जमुई जिले के किउल-जसीडीह रेलखंड के तलवा रेलवे हॉल्ट के समीप की है. पढ़ें पूरी खबर.

जमुई में ट्रेन के आगे कूदी
जमुई में ट्रेन के आगे कूदी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 9, 2024, 12:14 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई से हैरान करने वाला मामला सामना आया है. पत्नी चलती ट्रेन के आगे छलांग इस लिए लगा दी कि पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. पत्नी को बचाने के चक्कर में पति भी ट्रेन की चपेट में आ गया. इस खौफनाक घटना में दोनों की मौत हो गई. मामला जिले जुमई जिले के किऊल-जसीडीह रेलखंड के तलवा रेलवे हॉल्ट के समीप की है.

जमुई में पति-पत्नी मौत: मृतक की पहचान झाझा प्रखंड क्षेत्र के बलियाड़ीह गांव निवासी 25 वर्षीय कृष्णा दास तथा उसकी 20 वर्षीय पत्नी सोनी देवी के रूप में की गई है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. आरपीएफ इंस्पेक्टर शंकर दास ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था. जिससे नाराज होकर ट्रेन का आगे कूदकर आत्महत्या ली.

"पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था. जिससे नाराज होकर ट्रेन का आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मामले की जांच की जा रही है." -शंकर दास, आरपीएफ इंस्पेक्टर

टेलवा रेलवे होल्ट पर लोगों की भीड़
टेलवा रेलवे होल्ट पर लोगों की भीड़ (ETV BHARAT)

नाराज होकर पत्नी चली गई थी मायके: बताया जाता है कि पति कृष्ण रविदास का उसकी पत्नी सोनी देवी के साथ कुछ दिन पहले ही घरेलू मामले को लेकर विवाद हो गया था. जिससे नाराज उसकी पत्नी अपने 6 माह के पुत्र के साथ अपने मायके बांका चली आई थी. पत्नी को मनाने के लिए उसका पति कृष्णा दास भी पहुंचा था, लेकिन वह नहीं मानी और गुरुवार की रात ही अपने बच्चे को लेकर आत्महत्या के लिए निकल गई थी.

हावड़ा रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदी: पत्नी के घर से निकलते ही पीछे-पीछे पति भी चल पड़ा. वह सियाटांड़ गांव स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर पहुंचे. जहां दोनों देर रात रहे. उसके रिश्तेदार भी उसे काफी समझाया लेकिन वह मानने के लिए तैयार नहीं थी. शुक्रवार की सुबह अपने बच्चे को लेकर टेलवा रेलवे होल्ट पहुंच गई. जहां हावड़ा रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेन आते ही वह अपने बच्चे को प्लेटफार्म पर रखकर ट्रेन के आगे कूद गई.

दोनों पति-पत्नी की मौतः घटना के दौरान जैसे ही लोगों की नजर पड़ी उसे बचाने की कोशिश की. पति भी पत्नी को बचाने के लिए ट्रेन के आगे कूद गया. पहले पति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सोनी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई थी. उसे इलाज के लिए झाझा रेफरल अस्पताल लाया गया था जहां उसकी भी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें

बिहार में पत्नी और तीन बेटियों की गला काटकर हत्या करने वाले साइको किलर ने की आत्महत्या - Motihari Mass Murder Case

मां ने डांटा तो युवती ने उठाया खौफनाक कदम, चलती ट्रेन के आगे कूदी

ट्यूशन पढ़ने गई लड़की पर चाकू से हमला, हमलावर ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

बिहार के गोपालगंज में एक ही परिवार के तीन लोगों ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, जानिये क्या है वजह ?

जमुई: बिहार के जमुई से हैरान करने वाला मामला सामना आया है. पत्नी चलती ट्रेन के आगे छलांग इस लिए लगा दी कि पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. पत्नी को बचाने के चक्कर में पति भी ट्रेन की चपेट में आ गया. इस खौफनाक घटना में दोनों की मौत हो गई. मामला जिले जुमई जिले के किऊल-जसीडीह रेलखंड के तलवा रेलवे हॉल्ट के समीप की है.

जमुई में पति-पत्नी मौत: मृतक की पहचान झाझा प्रखंड क्षेत्र के बलियाड़ीह गांव निवासी 25 वर्षीय कृष्णा दास तथा उसकी 20 वर्षीय पत्नी सोनी देवी के रूप में की गई है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. आरपीएफ इंस्पेक्टर शंकर दास ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था. जिससे नाराज होकर ट्रेन का आगे कूदकर आत्महत्या ली.

"पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था. जिससे नाराज होकर ट्रेन का आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मामले की जांच की जा रही है." -शंकर दास, आरपीएफ इंस्पेक्टर

टेलवा रेलवे होल्ट पर लोगों की भीड़
टेलवा रेलवे होल्ट पर लोगों की भीड़ (ETV BHARAT)

नाराज होकर पत्नी चली गई थी मायके: बताया जाता है कि पति कृष्ण रविदास का उसकी पत्नी सोनी देवी के साथ कुछ दिन पहले ही घरेलू मामले को लेकर विवाद हो गया था. जिससे नाराज उसकी पत्नी अपने 6 माह के पुत्र के साथ अपने मायके बांका चली आई थी. पत्नी को मनाने के लिए उसका पति कृष्णा दास भी पहुंचा था, लेकिन वह नहीं मानी और गुरुवार की रात ही अपने बच्चे को लेकर आत्महत्या के लिए निकल गई थी.

हावड़ा रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदी: पत्नी के घर से निकलते ही पीछे-पीछे पति भी चल पड़ा. वह सियाटांड़ गांव स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर पहुंचे. जहां दोनों देर रात रहे. उसके रिश्तेदार भी उसे काफी समझाया लेकिन वह मानने के लिए तैयार नहीं थी. शुक्रवार की सुबह अपने बच्चे को लेकर टेलवा रेलवे होल्ट पहुंच गई. जहां हावड़ा रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेन आते ही वह अपने बच्चे को प्लेटफार्म पर रखकर ट्रेन के आगे कूद गई.

दोनों पति-पत्नी की मौतः घटना के दौरान जैसे ही लोगों की नजर पड़ी उसे बचाने की कोशिश की. पति भी पत्नी को बचाने के लिए ट्रेन के आगे कूद गया. पहले पति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सोनी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई थी. उसे इलाज के लिए झाझा रेफरल अस्पताल लाया गया था जहां उसकी भी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें

बिहार में पत्नी और तीन बेटियों की गला काटकर हत्या करने वाले साइको किलर ने की आत्महत्या - Motihari Mass Murder Case

मां ने डांटा तो युवती ने उठाया खौफनाक कदम, चलती ट्रेन के आगे कूदी

ट्यूशन पढ़ने गई लड़की पर चाकू से हमला, हमलावर ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

बिहार के गोपालगंज में एक ही परिवार के तीन लोगों ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, जानिये क्या है वजह ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.