जमुई: बिहार के जमुई में बालू कारोबार को लेकर दो बालू माफिया में मारपीट के बाद गोलीबारी हुई. जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मामला खैरा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव का है. बताया जाता है कि दोनों बालू माफियाओं के बीच हुए गोलीबारी में एक युवक ने दूसरे युवक को दो गोली मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सदर अस्पताल में इलाज के बार उसे पटना रेफर कर दिया गया.
जमुई में बालू माफिया में मारपीट: घायल युवक की पहचान कोल्हूआ गांव निवासी नारायण राम के 30 वर्षीय पुत्र कुंदन राम के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि शनिवार की देर शाम बालू के कारोबार को लेकर उसके पड़ोसी दिवाकर राम के साथ मारपीट हुई थी. हालांकि उस दौरान स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर मामले को सुलझा लिया था.
गिद्धौर जिला परिषद सदस्य के देवर ने मारी गोली:परिजनों ने बताया कि रविवार को कुंदन जब अपने घर के बाहर चापाकल के पास स्नान कर रहा था. तभी दिवाकर राम, नरेश राम सहित अन्य पहुंचे और एक-एक कर तीन गोली मारी. एक गोली उसके सिर में लगी और वह गिर गया पड़ा. बताया जाता है कि दिवाकर राम गिद्धौर जिला परिषद सदस्य रीता देवी का देवर है. जबकि घायल युवक पूर्व मुखिया ललन राम का भाई है.
डायल 112 पुलिस ने युवक को पहुंचाया अस्पताल: घटना के बाद परिजन ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस और परिजन के मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.
खैरा थाना अंतर्गत एक व्यक्ति की गोली मारकर जख्मी कर देने के संबंध में।#jamuipolice #BiharPolice pic.twitter.com/LWVifaiOoj
— JAMUI POLICE (@JamuiPolice) September 1, 2024
"एक युवक को गोली मारी गई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है." - अमरेंद्र कुमार, खैरा थानाध्यक्ष
पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किया: खैरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि दिवाकर राम और कुंदन कुमार दोनों बालू का अवैध खनन में संलिप्त है. इधर घटना के बाद एसडीपीओ सतीश सुमन, खैरा थानाध्यक्ष समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है.
ये भी पढ़ें
जमुई में एसआई की हत्या पर सामाजिक कार्यकर्ता ने उठाये सवाल, कहा- 'दाल में कुछ काला है'
बिहार में बालू माफिया का खूनी खेल, जमुई में दारोगा के बाद दो युवकों को कुचला, एक की मौत