पटनाः बिहार के पटना में जन विश्वास रैली को लेकर तैयारी जोरों पर है. जमुई राजद जिलाध्यक्ष का दावा है कि जिले से 10 हजार से ज्यादा लोग रैली में शामिल होने के लिए जा रहे हैं. मीडिया में बयान देते हुए जिलाध्यक्ष डॉ. त्रिवेणी प्रसाद यादव का दावा है कि 2024 में जदयू और भाजपा समाप्त हो जाएगी. रैली को सफल बनाने के लिए जमुई राजद कार्यालय में बैठक की गई.
"तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा पर निकलने से लोगों में काफी उत्साह है. A to Z समाज में युवा नौजवान बेरोजगार महिलाओं का भी जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. युवाओं को नौकरी मिली इसका मैसेज पूरे बिहार सहित देश में पहुंचा है. 2024 में भाजपा ऑन लाइन हो जाएगी. भाजपा-जदयू तड़ीपार हो जाएगी." -डॉ. त्रिवेणी प्रसाद यादव, राजद जिलाध्यक्ष, जमुई
'2024 में भाजपा ऑनलाइन': नीतीश कुमार को पटना की रैली में आने का निमंत्रण दिया जा रहा है? इस सवाल पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि ये तो उपर लेवल का मामला है. शीर्ष नेतृत्व ही तय करेंगे. हमलोग जिला, प्रखंड, पंचायत स्तर पर आपस में समन्वय बनाकर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार 2024 में भाजपा ऑनलाइन हो जाऐगी. कई जिलों में तो इनका कार्यालय भी नहीं है. जदयू और एनडीए गठबंधन में शामिल पार्टियों का कोई नाम लेने वाला नहीं है.
'3 मार्च को रैली जुटेगी भीड़': राजद जिलाध्यक्ष डॉ. त्रिवेणी प्रसाद यादव ने कहा कि जमुई में सब पार्टी ही खत्म हो गयी. सिर्फ राजद ही राजद है. दूसरी कोई पार्टी ही नहीं रह गयी है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को काफी समर्थन मिल रहा है. 3 मार्च को रैली में सभी लोग पटना जाएंगे. इसके लिए तैयारी की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः गांधी मैदान में जन विश्वास रैली, कांग्रेस नेता ने लिया तैयारी का जायजा