जमुई: बिहार के चार लोकसभा सीटों जमुई, गया, औरंगाबाद और नवादा में मतदान जारी है. जमुई की जनता एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती और महागठबंधन की ओर से आरजेडी उम्मीदवार अर्चना रविदास सहित अन्य प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद कर रही है. ऐसे में चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती ने महावीर मंदिर जाकर माथा टेका और उसके बाद बूथों का मुआयना किया.
अरुण भारती ने बूथों का किया मुआयना: एनडीए जमुई लोकसभा प्रत्याशी अरूण भारती ने कहा कि जनता को विकास चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा धरातल पर किऐ गए कार्य , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा किऐ गए कार्यों खासकर लोजपा ( रामविलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमुई सांसद चिराग पासवान के द्वारा किऐ गए कार्यों को लेकर ही जनता के बीच जा रहे हैं और उनसे आशीर्वाद मांग रहे हैं
"हमलोग कोई खोखले वादे नहीं कर रहे हैं. कोई सतही बात नहीं करते हैं, कोई भी हवाई किले बनाने वाली बात नहीं कर रहे हैं. काम की बात कर रहे हैं. काम को आगे बढ़ाने की बात कर रहे हैं. हम अपने कामों के आधार पर जनता से वोट मांग रहे हैं."- अरुण भारती, जमुई एनडीए प्रत्याशी
वोट करने की अपील: इस दौरान अरुण ने मतदाता से अपील की है कि इस महापर्व में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी दें. घर से बाहर निकले और अपनी सरकार बनाने में भूमिका निभाएं. जो विकास की बात करता है, विकासशील देश की बात करता है, आगे ले जाने की बात करता है, अपने विवेक से उसे चुने अपना आशीर्वाद दें वोट दें.