ETV Bharat / state

सिविल सर्वेंट हो तो ऐसा! नेचर विलेज बनाना इनका सपना, लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कर रहे कड़ी मेहनत - Nirbhay Pratap Singh - NIRBHAY PRATAP SINGH

Laxmipur CO Nirbhay Pratap Singh:सिविल सेवक का मतलब ही होता है समाज का सेवक. समाज की देखभाल, उसे जागरूक करना और उसकी जरूरतों का ख्याल रखना सिविल सेवकों का कर्तव्य है. जमुई के लक्ष्मीपुर सीओ निर्भय प्रताप सिंह इसी बात को साबित कर रहे हैं. निर्भय प्रताप सिंह एक नेचर विलेज बनाने का सपना देख रहे हैं और इसके लिए जीतोड़ मेहनत भी कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

गांव को विकसित बना रहे सीओ निर्भय प्रताप सिंह
गांव को विकसित बना रहे सीओ निर्भय प्रताप सिंह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 10, 2024, 3:43 PM IST

सीओ निर्भय प्रताप सिंह से बातचीत (ETV Bharat)

जमुईः बिहार का एक ऐसा सिविल सेवक जो कभी नौकरी छोड़ने का मन बना लिया था लेकिन आज इनकी सेवा को देख लोग खूब चर्चा करते हैं. कई लोग इनके अभियान से जुड़कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं. लोगों के लिए नेचर विलेज बनाना इनका सपना है. इसके लिए खूब मेहनत भी कर रहे हैं.

नेचर विलेज बनाना सपनाः हम जमुई के लक्ष्मीपुर सीओ निर्भय प्रताप सिंह के बारे में बात कर रहे हैं. आमतौर पर कोई भी पदाधिकारी ऑफिस में काम खत्म करने के बाद आराम करते है लेकिन ये आराम नहीं ब्ल्कि लोगों के बीच जाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनने का गुर सिखाते हैं. उन्होंने कहा कि नेचर विलेज बनाना उनका सपना है.

नेचर विलेज में सिलाई करती महिलाएं
नेचर विलेज में सिलाई करती महिलाएं (ETV Bharat)

लोगों को कर रहे जागरूकः निर्भय सिंह बच्चों को योगा सिखाने और लोगों के बीच स्वच्छता, स्वाबलंबन, स्वरोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करते हैं. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए निर्भय सिंह ने बताया कि गांव को विकसित उनका सपना रहा है. इसको लेकर नौकरी से पहले से वह काम कर रहे हैं. अन्ना हजारे से लेकर अन्य कई नेताओं से मिलना और इसपर चर्चा करते रहे हैं.

योगाभ्यास कराते निर्भय प्रताप सिंह
योगाभ्यास कराते निर्भय प्रताप सिंह (ETV Bharat)

गांव को विकसित करने का लक्ष्यः निर्भय सिंह बताते हैं कि विकसित गांव बनाने के लिए काम चल रहा था इसी बीच उनका सिविल सर्विसेज का रिजल्ट आ गया. लक्ष्मीपुर प्रखंड में उनकी पहली ज्वाइनिंग होनी थी. एक बार उन्होंने सोचा कि नौकरी छोड़ दूं और गांव को विकसित करने को लेकर काम करूं. फिर मन में आया कि नौकरी करते हुए भी यह काम किया जा सकता है. इसके बाद से गांव को विकसित करने का काम चल रहा है.

अन्ना हजारे के साथ निर्भय प्रताप सिंह
अन्ना हजारे के साथ निर्भय प्रताप सिंह (ETV Bharat)

"गांव-गांव में घूमकर लोगों को जागरूक करता हूं. अधिकतर सरकारी और कुछ प्राइवेट स्कूलों के 6 000 से अधिक बच्चों और अभिभावकों को योगा का अभ्यास करा चुका हूं. पर्यावरण संरक्षण को लेकर कृषि के नए तरीके अपनाने, मशाला, औषधीय पौधे आदि की खेती के लिऐ भी किसानों को जागरूक करता हूं." -निर्भय प्रताप सिंह, लक्ष्मीपुर सीओ

योगाभ्यास करते लक्ष्मीपुर सीओ निर्भय प्रताप सिंह
योगाभ्यास करते लक्ष्मीपुर सीओ निर्भय प्रताप सिंह (ETV Bharat)

महिलाएं करती हैं कामः निर्भय प्रताप सिंह बताते हैं कि नेचर विलेज मटिया में कई प्रकार के मशाले, हर्बल गुलाल, कपड़ों की सिलाई कढ़ाई आदि का काम भी शुरू किया गया है. कई तरह के प्रोडक्ट बनाने के लिए सेटअप किया जा रहा है. अधिकारी का सपना है कि बच्चे की पढ़ाई हो और घरेलु महिलाओं को काम मिल सके ताकि सभी आत्मनिर्भर बने.

सफाई अभियान चलाते निर्भय प्रताप सिंह
सफाई अभियान चलाते निर्भय प्रताप सिंह (ETV Bharat)

महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भरः उन्होंने बताया कि नेचर विलेज से जुड़ी लड़कियों को नेचर दीदी के नाम से पुकारा जाता है. दीदियों ने बताया की पढ़ लिखकर बेरोजगार थे लेकिन अब काम करते हैं तो सम्मान भी मिलता है. अधिकारी बताते हैं कि गांव को विकसित करने के क्षेत्र में लगातार काम किया जा रहा है. आने वाले समय में इसमें और बदलाव देखने को मिलेगा. इसमें गांव के स्थानीय जन प्रतिनिधि भी काफी सहयोग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः DM हो तो ऐसा.. देखिए किस तरह खेत के कादो में जाकर की धान की रोपनी - JAMUI DM

सीओ निर्भय प्रताप सिंह से बातचीत (ETV Bharat)

जमुईः बिहार का एक ऐसा सिविल सेवक जो कभी नौकरी छोड़ने का मन बना लिया था लेकिन आज इनकी सेवा को देख लोग खूब चर्चा करते हैं. कई लोग इनके अभियान से जुड़कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं. लोगों के लिए नेचर विलेज बनाना इनका सपना है. इसके लिए खूब मेहनत भी कर रहे हैं.

नेचर विलेज बनाना सपनाः हम जमुई के लक्ष्मीपुर सीओ निर्भय प्रताप सिंह के बारे में बात कर रहे हैं. आमतौर पर कोई भी पदाधिकारी ऑफिस में काम खत्म करने के बाद आराम करते है लेकिन ये आराम नहीं ब्ल्कि लोगों के बीच जाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनने का गुर सिखाते हैं. उन्होंने कहा कि नेचर विलेज बनाना उनका सपना है.

नेचर विलेज में सिलाई करती महिलाएं
नेचर विलेज में सिलाई करती महिलाएं (ETV Bharat)

लोगों को कर रहे जागरूकः निर्भय सिंह बच्चों को योगा सिखाने और लोगों के बीच स्वच्छता, स्वाबलंबन, स्वरोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करते हैं. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए निर्भय सिंह ने बताया कि गांव को विकसित उनका सपना रहा है. इसको लेकर नौकरी से पहले से वह काम कर रहे हैं. अन्ना हजारे से लेकर अन्य कई नेताओं से मिलना और इसपर चर्चा करते रहे हैं.

योगाभ्यास कराते निर्भय प्रताप सिंह
योगाभ्यास कराते निर्भय प्रताप सिंह (ETV Bharat)

गांव को विकसित करने का लक्ष्यः निर्भय सिंह बताते हैं कि विकसित गांव बनाने के लिए काम चल रहा था इसी बीच उनका सिविल सर्विसेज का रिजल्ट आ गया. लक्ष्मीपुर प्रखंड में उनकी पहली ज्वाइनिंग होनी थी. एक बार उन्होंने सोचा कि नौकरी छोड़ दूं और गांव को विकसित करने को लेकर काम करूं. फिर मन में आया कि नौकरी करते हुए भी यह काम किया जा सकता है. इसके बाद से गांव को विकसित करने का काम चल रहा है.

अन्ना हजारे के साथ निर्भय प्रताप सिंह
अन्ना हजारे के साथ निर्भय प्रताप सिंह (ETV Bharat)

"गांव-गांव में घूमकर लोगों को जागरूक करता हूं. अधिकतर सरकारी और कुछ प्राइवेट स्कूलों के 6 000 से अधिक बच्चों और अभिभावकों को योगा का अभ्यास करा चुका हूं. पर्यावरण संरक्षण को लेकर कृषि के नए तरीके अपनाने, मशाला, औषधीय पौधे आदि की खेती के लिऐ भी किसानों को जागरूक करता हूं." -निर्भय प्रताप सिंह, लक्ष्मीपुर सीओ

योगाभ्यास करते लक्ष्मीपुर सीओ निर्भय प्रताप सिंह
योगाभ्यास करते लक्ष्मीपुर सीओ निर्भय प्रताप सिंह (ETV Bharat)

महिलाएं करती हैं कामः निर्भय प्रताप सिंह बताते हैं कि नेचर विलेज मटिया में कई प्रकार के मशाले, हर्बल गुलाल, कपड़ों की सिलाई कढ़ाई आदि का काम भी शुरू किया गया है. कई तरह के प्रोडक्ट बनाने के लिए सेटअप किया जा रहा है. अधिकारी का सपना है कि बच्चे की पढ़ाई हो और घरेलु महिलाओं को काम मिल सके ताकि सभी आत्मनिर्भर बने.

सफाई अभियान चलाते निर्भय प्रताप सिंह
सफाई अभियान चलाते निर्भय प्रताप सिंह (ETV Bharat)

महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भरः उन्होंने बताया कि नेचर विलेज से जुड़ी लड़कियों को नेचर दीदी के नाम से पुकारा जाता है. दीदियों ने बताया की पढ़ लिखकर बेरोजगार थे लेकिन अब काम करते हैं तो सम्मान भी मिलता है. अधिकारी बताते हैं कि गांव को विकसित करने के क्षेत्र में लगातार काम किया जा रहा है. आने वाले समय में इसमें और बदलाव देखने को मिलेगा. इसमें गांव के स्थानीय जन प्रतिनिधि भी काफी सहयोग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः DM हो तो ऐसा.. देखिए किस तरह खेत के कादो में जाकर की धान की रोपनी - JAMUI DM

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.