ETV Bharat / state

सरगुजा में जल जीवन मिशन बुरी तरह फेल, महज 14 गांवों में मिल रहा पानी - JAL JEEVAN MISSION

सरगुजा में जल जीवन मिशन योजना का बुरा हाल है. 569 गांवों में से सिर्फ 14 गांव में पानी की सुविधा मिल रही है.

JAL JEEVAN MISSION
सरगुजा में जल जीवन मिशन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 26, 2024, 11:36 PM IST

सरगुजा : जल जीवन मिशन के तहत सरकार दावा कर रही है कि इससे लोगों को पानी की किल्लतें नहीं होंगी. सरगुजा में तो ऐसा नहीं दिख रहा है. यहां घर घर रनिंग वाटर पहुंचाने का दावा बेदम साबित हो रहा है. इस योजना के शुरू होने के पांच साल बाद भी इसकी चाल बेहद धीमी है मानों की कछुआ की चाल से यह योजना चल रही हो. जिले की 569 ग्राम पंचायतों में से महज 14 ही गांव ऐसे हैं जिनमे जल जीवन मिशन के तहत घरों में पानी पहुंचा है. बचे हुए 555 ग्राम पंचायतों में काम अधूरे हैं. अब विभाग के मंत्री और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने विभाग की समीक्षा की है. जल जीवन मिशन के तहत अब विभाग मार्च 2025 तक काम पूरा करने का निर्देश दे रहा है. क्या यह पांच महीने में सफल होगा. यह बड़ा सवाल है.

केंद्र की बड़ी योजना है जल जीवन मिशन: जल जीवन मिशन केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इसके बावजूद भी लोगों को नल से पानी नहीं मिल पा रहा है और धरातल पर सरगुजा में इस योजना का बुरा हाल है. इस काम के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को एजेंसी बनाया गया था. विभाग ने टेंडर निकाले और अलग अलग ठेकेदारों को काम का टेंडर दिया. ठेकेदारों ने काम शुरू किया पाइप लाइन बिछाई गई लोगों के घरों में नल लगाये गए. टंकिया भी बनाई गई लेकिन लापरवाही का आलम ये है की टंकी बनने के बाद अब विभाग जल स्रोत खोज रहा है. मतलब टंकी में पानी कैसे भरेगा इसकी व्यवस्था टंकी बनाने के बाद की जा रही है.

कैसे मिलेगा पानी ? (ETV BHARAT)

हम लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ता है. यह योजना कब तक पूरी होगी. हमारे घरों में कब तक पानी आएगा: संदीप एक्का, ग्रामीण

"सरगुजा में 569 गांव हैं. जिसमें 14 गांवो में हर घर पानी पहुंच रहा है. 2024 में हम लोग लक्ष्य रखे हैं कि मार्च 2025 तक इसको पूरा करने का प्रयास है. 2024 में ज्यादातर काम करने का जोर दिया जा रहा है. जिसमे ड्रिलिंग का काम जिससे सोर्स का काम पूरा हो जाए. वहीं 67 टंकियां अपूर्ण स्थिति में है उनको भी पूरा करने का प्रयास है: सुशील कुमार सिन्हा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता

सरगुजा संभाग में जल जीवन मिशन के काम में हम पिछड़े हुए थे . इसको तेज करने के निर्देश दिए गए हैं: अरुण साव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

अब देखना होगा कि सरगुजा में नल जल योजना की सेहत कब तक सुधरती है. सरगुजा की स्थिति को में कब तक सुधार होता है. यह बड़ा सवाल है.

छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन, लाखों परिवारों को नल कनेक्शन

बलौदाबाजार में जल जीवन मिशन के पांच ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड

बेमेतरा में जल जीवन मिशन में लापरवाही, 32 ठेकेदारों को नोटिस जारी

सरगुजा : जल जीवन मिशन के तहत सरकार दावा कर रही है कि इससे लोगों को पानी की किल्लतें नहीं होंगी. सरगुजा में तो ऐसा नहीं दिख रहा है. यहां घर घर रनिंग वाटर पहुंचाने का दावा बेदम साबित हो रहा है. इस योजना के शुरू होने के पांच साल बाद भी इसकी चाल बेहद धीमी है मानों की कछुआ की चाल से यह योजना चल रही हो. जिले की 569 ग्राम पंचायतों में से महज 14 ही गांव ऐसे हैं जिनमे जल जीवन मिशन के तहत घरों में पानी पहुंचा है. बचे हुए 555 ग्राम पंचायतों में काम अधूरे हैं. अब विभाग के मंत्री और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने विभाग की समीक्षा की है. जल जीवन मिशन के तहत अब विभाग मार्च 2025 तक काम पूरा करने का निर्देश दे रहा है. क्या यह पांच महीने में सफल होगा. यह बड़ा सवाल है.

केंद्र की बड़ी योजना है जल जीवन मिशन: जल जीवन मिशन केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इसके बावजूद भी लोगों को नल से पानी नहीं मिल पा रहा है और धरातल पर सरगुजा में इस योजना का बुरा हाल है. इस काम के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को एजेंसी बनाया गया था. विभाग ने टेंडर निकाले और अलग अलग ठेकेदारों को काम का टेंडर दिया. ठेकेदारों ने काम शुरू किया पाइप लाइन बिछाई गई लोगों के घरों में नल लगाये गए. टंकिया भी बनाई गई लेकिन लापरवाही का आलम ये है की टंकी बनने के बाद अब विभाग जल स्रोत खोज रहा है. मतलब टंकी में पानी कैसे भरेगा इसकी व्यवस्था टंकी बनाने के बाद की जा रही है.

कैसे मिलेगा पानी ? (ETV BHARAT)

हम लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ता है. यह योजना कब तक पूरी होगी. हमारे घरों में कब तक पानी आएगा: संदीप एक्का, ग्रामीण

"सरगुजा में 569 गांव हैं. जिसमें 14 गांवो में हर घर पानी पहुंच रहा है. 2024 में हम लोग लक्ष्य रखे हैं कि मार्च 2025 तक इसको पूरा करने का प्रयास है. 2024 में ज्यादातर काम करने का जोर दिया जा रहा है. जिसमे ड्रिलिंग का काम जिससे सोर्स का काम पूरा हो जाए. वहीं 67 टंकियां अपूर्ण स्थिति में है उनको भी पूरा करने का प्रयास है: सुशील कुमार सिन्हा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता

सरगुजा संभाग में जल जीवन मिशन के काम में हम पिछड़े हुए थे . इसको तेज करने के निर्देश दिए गए हैं: अरुण साव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

अब देखना होगा कि सरगुजा में नल जल योजना की सेहत कब तक सुधरती है. सरगुजा की स्थिति को में कब तक सुधार होता है. यह बड़ा सवाल है.

छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन, लाखों परिवारों को नल कनेक्शन

बलौदाबाजार में जल जीवन मिशन के पांच ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड

बेमेतरा में जल जीवन मिशन में लापरवाही, 32 ठेकेदारों को नोटिस जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.