गाजीपुर: सुभासपा ने अपना चुनाव चिह्न बदल लिया है. अब सुभासपा छड़ी पर नहीं बल्कि चाबी पर चुनाव लड़ेगी. गाजीपुर की जखनिया विधानसभा सीट से सुभासपा विधयाक बेदी राम ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने चुनाव चिह्न छड़ी को बदलकर चाबी कर दिया है. ये चाबी मास्टर-की है. मास्टर-की से सभी ताले खुल जाएंगे.
सुभासपा विधायक बेदी राम ने शनिवार को गाजीपुर के रेलवे स्टेशन के पास एक निजी होटल में अपने निवर्तमान राष्ट्रीय महासचिव पंकज दुबे के साथ मिलकर नव निर्वाचित सुभासपा के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र राजभर व मंडल अध्यक्ष निवर्तमान जिलाध्यक्ष लल्लन राजभर समेत अन्य सदस्यों का भव्य स्वागत किया.
इस दौरान बेदी राम ने बताया कि घोसी लोकसभा चुनाव में चुनाव चिह्न को लेकर उपजे भ्रम से सबक लेते हुए सुभासपा ने अपना चुनाव चिह्न बदल कर चाबी कर लिया है. लोकसभा चुनाव के दरमियान सिंबल की वजह से सुभासपा को नुकसान हुआ था. इसलिए सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने छड़ी की जगह अब चुनाव चिह्न चाबी कर दिया है.
उन्होंने कहा कि पहले पार्टी का सिंबल छड़ी था और छड़ी की तरह ही हॉकी भी दिखती है, जो हमारे वोटरों को गुमराह कर हॉकी को छड़ी बताया गया, जिसकी वजह से हमारी पार्टी को लोकसभा में नुकसान हुआ है. अब सुभासपा का चुनाव चिह्न चाबी है.
ये भी पढ़ेंः साबरमती एक्सप्रेस की 22 बोगियों का बेपटरी होना हादसा या साजिश, IB और यूपी पुलिस करेगी जांच