जैसलमेर. जिले के सांकड़ा क्षेत्र के सनावड़ा गांव में युवक का नाक काट देने व दूसरे व्यक्ति के सिर पर वार कर गंभीर चोट पहुंचाने की घटना के मामले में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस ने जैसलमेर के रामगढ़ निवासी हयात खां, हाफीज खां, इनायत खां, दिलबर खां और पठान खां को गिरफ्तार किया है. प्रकरण में आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है. उन्होंने बताया कि इस मामले में 32 वर्षीय आबन खां पुत्र सरादीन निवासी कोलु तला डबलापार रामगढ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
पढ़ें: हफ्ता वसूली के लिए धमकी देने मामले में 4 बदमाश गिरफ्तार, ब्रिज संचालक के कर्मचारी से की थी मारपीट
रास्ते में रोककर की थी मारपीट: पीड़ित आबन खां ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह पिछले करीब तीन माह से एक कम्पनी के सनावडा स्थित सोलर प्लांट में काम करता है. तीन माह पहले एक दिन दो बजे वह कम्पनी के काम से सनावडा से सामान लेने सांकडा आ रहा था. साथ में दोसे खां पुत्र खमीशे, नसार खां पुत्र दोसे खां भी थे. हम तीनों सनावडा गांव के पास पहुंचे तब आरोपियों ने एक कार मेरी कार के आगे और दूसरी पीछे लगा दी. आरोपियों ने दोनों गाड़ियों से मेरी कार को एक साथ आगे पीछे से टक्कर मारी, जिससे मेरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई.
थोड़ी देर बाद दोनों गाड़ियों से आरोपी हयात खां पुत्र ताजे खां निवासी सकनाय सहित अन्य लोग उतरे. उनके मुंह ढंके हुए थे. उनमें से एक पठान खां और उसके साथियों ने उसे पकड़ लिया और हयात खां ने चाकू से मेरा नाक काट लिया तथा हाथापाई की. साथ ही गले से सोने का डोरा और अंगूठी व गाड़ी की चाबी छीनकर भाग गए. इस दौरान मेरा चाचा दोसे खां बीच बचाव करने लगा तो एक अन्य आरोपी अलफ खां ने कुल्हाड़ी से दोसे खां के सिर में वार किया, जिससे उसके भी खून आने लगा. वे लोग जाते समय मेरा व नसार खां का मोबाइल भी छीन कर ले गए. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की. वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीमों ने आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की. इसके बाद 5 आरोपियों को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया.