जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेर में प्री मानसून की तेज बारिश हुई है. 1 घंटे से भी ज्यादा देर चली तेज बरसात ने एक ओर जहां मौसम सुहावना कर दिया ते वहीं निचले इलाकों में पानी भर गया. निचले इलाके में पानी घरों में घुस गया. जिले में शुक्रवार को भी आंधी व बारिश की संभावना है.
दरअसल, जैसलमेर में प्री मानसून की तगड़ी बारिश ने चारों तरफ पानी ही पानी कर दिया. सड़कों पर नदियां चलने लगीं. तेज बारिश ने सभी तरफ पानी का आलम कर दिया. सड़कों पर नदियां सी बहने लगीं. एक ओर जहां लोगों ने बारिश का जमकर आनंद लिया तो वहीं कई गाड़ी वालों और बाइक वालों को पानी में परेशानी का सामना करना पड़ा.
पढ़ें : तेज वेग में बह रही नदी को पार करना पड़ा महंगा, नदी में बहा ट्रैक्टर - Tractor Washed Away In River
वहीं, कच्ची बस्तियों में पानी ही पानी नजर आने लगा. लोग सड़कों पर आ गए और खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं. प्री मानसून की पहली बारिश अब आफत बन गई है. जिले में शुक्रवार को भी आंधी व बारिश की संभावना है. कृषि मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव के अनुसार शुक्रवार को प्री मानसून सक्रिय रहने से कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होगी. इसके साथ ही मेघगर्जन, वज्रपात व 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. शनिवार को मौसम साफ रहने की संभावना है.