जैसलमेर: शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में पिछड़ा माना जाने वाला जैसलमेर जिला खेल के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है. इसी कड़ी में राजस्थान सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग व राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर द्वारा संचालित जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी की टीम ने 68 वीं विद्यालय राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है. 26 सितंबर से 02 अक्टूबर तक बाड़मेर में 14 वर्ष आयु वर्ग में फाइनल मुकाबले में बाड़मेर को 47–16 अंकों से पराजित कर यह स्वर्ण पदक प्राप्त किया है.
जिला खेल अधिकारी एवं अकादमी के बास्केटबॉल प्रशिक्षक राकेश बिश्नोई ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित बास्केटबॉल अकादमी ने लीग में अजमेर को 52–31 से पाली को 70–00 से सादूल स्पोर्ट्स स्कूल बीकानेर को 49–06 से जयपुर ग्रामीण को 37–06 से पराजित कर सुपर लीग में प्रवेश किया.
सुपर लीग में भीलवाड़ा को 68–28 से बाड़मेर को 48–24 से खेल छात्रावास सीकर को 66–34 से पराजित कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया और सेमी फाइनल में बीकानेर को 50–23 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मुकाबला मेजबान बाड़मेर के साथ हुआ, जिसमें बाड़मेर को 47–16 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया.
एक तरफा रहे सभी मैच: प्रतियोगता में सभी मैच एक तरफा रहे और गत वर्ष भी विद्यालय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अकादमी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया था. अकादमी के खिलाड़ी अजय राज सिंह, मुकेश कुमार, दिलीप, शुभांशु, जयवर्धन सिंह,अहम डोरवाल ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. राज्य स्तर प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब अकादमी टीम के मुकेश कुमार को दिया गया है.