मंडी: पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के 6 बागी विधायकों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि जिन विधायकों ने भाजपा को राज्यसभा में समर्थन दिया है, उन विधायकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके उन्हें प्रताड़ित करने का प्रयास किया जा रहा है. उनके परिवारों को भी सरकार परेशान करने पर तुली हुई है.
जयराम ठाकुर ने कहा, सरकार आज बहुमत खो चुकी है और उसी बौखलाहट में इस प्रकार के निर्णय भी ले रही है. विधायकों और उनके परिवारों को प्रताड़ित करने का प्रयास कर रही है. आज बागी विधायकों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, लेकिन सरकार खुद अपने विधायकों के जेड प्लस सिक्योरिटी दी जा रही है, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है.
जयराम ठाकुर ने कहा ऐसा करना दुर्भाग्यपूर्ण है. सुक्खू सरकार अपना बहुमत खो चुकी है और इसलिए इस प्रकार का कृत्य किया जा रहा है. यदि बहुमत है तो उसे साबित करे. उन्होंने कहा कि अगर सरकार तुरंत प्रभाव से इन विधायकों के खिलाफ एफआईआर को वापस नहीं लेती है तो फिर सरकार को भविष्य में इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे.
गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव में वोटों की खरीद फरोख्त करने और करोड़ों के लेन देन के आरोप हमीरपुर से निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा और गगरेट से कांग्रेस बागी विधायक चैतन्य शर्मा के पिता राकेश शर्मा के खिलाफ पुलिस थाना बालूगंज में एफआईआर दर्ज कराया गया है. इन लोगों के खिलाफ 171 सी और ई, 120बी आईपीसी और पीसी एक्ट की धारा 7 और 8 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा और बागी MLA चैतन्य शर्मा के पिता पर FIR, वोटों की खरीद फरोख्त और करोड़ों के लेनदेन का आरोप