शिमला: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के एक बयान के बाद देशभर में सियासी बयानों की बहार आ गई है. खड़गे ने सोच समझकर चुनावी वादे करने की नसीहत दी तो सबसे पहले पीएम मोदी ने ही कांग्रेस को फ्रीबीज और गारंटियों पर आड़े हाथ ले लिया. इसके बाद देशभर में कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. बात कांग्रेस अध्यक्ष की जुबान से निकली है तो कांग्रेस शासित राज्यों पर सवाल उठना लाजमी है. हिमाचल प्रदेश में भी करीब दो साल से कांग्रेस की सरकार है. पीएम के पलटवार के बाद हिमाचल के मुख्यमंत्री ने X पर पोस्ट किया और पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा कि हिमाचल में 5 गारंटियां पूरी हो चुकी है. सीएम सुक्खू के इस पोस्ट के बाद हिमाचल बीजेपी ने सीएम सुक्खू पर निशाना साधा है.
जयराम ठाकुर ने किया पलटवार
हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो कहा वो सच है क्योंकि सत्ता पाने के लिए कांग्रेस की झूठ बोलने की आदत है. झूठी गारंटियां देकर ही कांग्रेस ने सत्ता और कुर्सी हासिल की है, जो सबसे बड़ी हकीकत है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि "अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी माना कि फ्रीबीज की गारंटी का ये दौर ये किसी भी प्रदेश के हित में नहीं है. हिमाचल में कांग्रेस ने झूठे वादे करके सत्ता पाई लेकिन अब कर्मचारियों को सैलरी और पेंशनर्स को पेंशन नहीं मिल रही है. आलम ये है कि मुख्यमंत्री को हर महीने तारीख बतानी पड़ रही है कि सैलरी और पेंशन कब आएगी"
"झूठ बोलना छोड़ें और जमीनी हकीकत पर बात करें सीएम"
दरअसल हिमाचल के मुख्यमंत्री ने अपने X हैंडल पर बताया कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार 5 वादे पूरे कर चुकी है. जिसमें ओपीएस (old pension Scheme), महिलाओं को 1500 रुपये देने, पहली क्लास से अंग्रेजी मीडियम स्कूल, युवाओं को स्वरोजगार के लिए 680 करोड़ का स्टार्टअप फंड शुरू करने और दूध का एमएसपी तय करने का जिक्र है.
सीएम सुक्खू के इस पोस्ट पर जयराम ठाकुर ने एक-एक करके जवाब दिया है. उन्होंने कर्नाटक से लेकर हिमाचल तक कांग्रेस के गारंटी मॉडल को फेल और फ्लॉप बताते हुए कहा कि हिमाचल में ये धराशाई हो गया है. जिसके कारण प्रदेश में विकास कार्य ठप हो गए हैं.
- जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम ने जो कहा है उन्हें थोड़ा सच बोलना चाहिए. हिमाचल का बच्चा-बच्चा जानता है कि जो गारंटी दी थी वो जमीन पर पूरी नहीं हुई है. 5 गारंटी पूरा करने की बात कहना हास्यास्पद है. -
- जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने 18 से 60 साल की महिलाओं को 1500 रुपये मासिक देने का वादा किया था. आज एलिजिबल यानी पात्र महिलाओं को इसका लाभ देने की बात कह रहे हैं. जबकि वादे के मुताबिक हिमाचल की 22 लाख महिलाओं को इसका लाभ मिलना था और अब तक 25 हजार को भी नहीं मिल पाया है.
- पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के स्वरोजगार का वादा पूरा करने की बात हो रही है. लेकिन एक भी शख्स को इस योजना का लाभ नहीं मिला है. सरकार बताए कि कितने लोगों को इसका लाभ मिला.
- जयराम ठाकुर के मुताबिक दूध की गारंटी भी धरी की धरी है. चुनाव में कांग्रेस ने पशुपालकों से 100 रुपये प्रति लीटर भैंस का दूध और 80 रुपये प्रति लीटर गाय के दूध खरीद का वादा किया था लेकिन ऐसा नहीं हुआ है.
- नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने सबसे रोजगार के मामले पर भी सुक्खू सरकार को कटघरे में खड़ा किया है उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कैबिनेट की पहली बैठक में रोजगार का वादा किया था. एक लाख पहली कैबिनेट और कुल 5 लाख नौकरी देने का वादा था. लेकिन कांग्रेस सरकार ने हाल में नोटिफिकेशन जारी की है कि दो साल से जो पद खाली हैं उन्हें समाप्त कर दिया जाए.
Sh @narendramodi ji,
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) November 1, 2024
The Congress government in Himachal Pradesh is steadfastly dedicated to fulfilling our promises and fostering inclusive development across the state. We are proud to have already delivered on five out of the ten guarantees made during the 2022 Vidhan Sabha…
जयराम ठाकुर ने कहा कि "इस मामले पर हंगामा होने के बाद बीच का रास्ता निकालने की बात कही और गैर जरूरी पदों को समाप्त करने की बात मुख्यमंत्री ने कही है. लेकिन कांग्रेस ने गारंटी का मॉडल प्रस्तुत किया वो फेल है. मेरा सीएम सुक्खू से निवेदन है कि सत्य बोलें. ये झूठ बोलना छोड़ें और जमीनी हकीकत पर बात करें."