शिमला: महाराष्ट्र और झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव में हिमाचल के नेता चुनाव प्रचार करने पहुंचे और हिमाचल कांग्रेस सरकार की गारंटियों को लेकर जमकर निशाना साधा. चुनाव प्रचार करके हिमाचल वापस आए पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा पूरे देश में हिमाचल प्रदेश की ‘सुख की सरकार' के नाकामियों के चर्चे हो रहे हैं. विभिन्न प्रकार के मीडिया के माध्यम से हिमाचल की जो खबरें देशभर में जा रही हैं. वह प्रदेश की छवि के खिलाफ रही हैं.
पूरे भारत में हिमाचल शांत और प्रगतिशील राज्य के रूप में जाना जाता है. कांग्रेस के दो साल के कार्यकाल ने हिमाचल की इस छवि को नुकसान पहुंचाने का काम किया है. कांग्रेस की नीतियों की वजह से हिमाचल प्रदेश विकास की दौड़ में बहुत पीछे रह गया है जिसकी भरपाई आसान नहीं है.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र के लोगों को हिमाचल की कांग्रेस सरकार की नाकामियों के बारे में पता है. झारखंड में लोग भ्रष्टाचार और घुसपैठ को मिल रहे सरकारी समर्थन से तंग आ रहे हैं.
पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी अपने हर चुनावी संकल्प को निर्धारित समय पर पूरा करती है जिसके कारण अब देश के लोग सिर्फ और सिर्फ एक ही गारंटी पर भरोसा करते हैं और वो है पीएम मोदी की गारंटी. पीएम मोदी अपने चुनावी घोषणा पत्र को एक पवित्र दस्तावेज की तरह देश में बिना किसी भेदभाव के लागू करते हैं.
जयराम ठाकुर ने कहा कि पूरे देश में राजनीति में गारंटी के नाम पर लोगों को धोखा देने की प्रथा कांग्रेस ने शुरू की थी. यहां कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता मंचों पर खड़े होकर खुलेआम बड़े-बड़े वादे करते थे और जनता को झांसे में लेकर वोट लेने के पैंतरे आजमाते थे. कांग्रेस ने हिमाचल में इसी धोखे से सत्ता हासिल की थी लेकिन सत्ता हासिल करने के बाद सरकार सरोकारों से दूर चली गई और तानाशाही पूर्ण रवैये से शासन करना शुरू कर दिया.
हिमाचल कांग्रेस सरकार का मॉडल सत्ता की असफलता और झूठ बोलकर सत्ता हासिल करने का 'परफेक्ट' मॉडल है लेकिन प्रदेश कांग्रेस सरकार की नाकामी और तानाशाही ने कांग्रेस के गारंटी मॉडल की हवा निकाल दी.
ये भी पढ़ें: "पूर्व 6 CPS को विधायकी से देना चाहिए इस्तीफा, उन पर खर्च हुए पैसे को लौटाना चाहिए वापस"