ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: जयराम ने भरा डुमरी से नामांकन पर्चा, मंत्री बेबी देवी के खिलाफ लड़ रहे हैं चुनाव

जयराम महतो ने नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है. डुमरी से उन्होंने पर्चा भरा है.

Jairam Mahto filed nomination
नामांकन दाखिल करते जयराम महतो (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 24, 2024, 3:44 PM IST

गिरिडीह: झारखंड लोकतान्त्रिक क्रांतिकारी मोर्चा जयराम कुमार महतो ने डुमरी सीट से नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया. गुरुवार को जयराम ने डुमरी अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष पर्चा दाखिल किया. इससे पहले भारी भीड़ के साथ जयराम डुमरी पहुंचे.

लोकसभा चुनाव में दिखा चुके हैं ताकत

यहां बता दें कि जयराम महतो दो वर्ष के दौरान तेजी से उभरे युवा नेता हैं. इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में गिरिडीह सीट से जयराम प्रत्याशी थे. इस चुनाव में उन्हें भारी मत मिला था. डुमरी विधानसभा क्षेत्र से जयराम को 90541 मत मिला था. जबकि आजसू को 55421 और 52193 मत मिला था. ऐसे में जयराम के नामांकन से झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ-साथ आजसू की परेशानी भी बढ़ गयी है.

मंत्री है यहां की विधायक

बता दें कि डुमरी विधानसभा सीट झामुमो का गढ़ रहा है. यहां लगातार झारखंड मुक्ति मोर्चा जीतता रहा है. अभी वर्तमान में यहां की विधायक बेबी देवी हैं, जो हेमंत सोरेन की सरकार में मंत्री भी हैं.

जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम ने अभी तक 58 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. डूमरी से जहां स्वयं जयराम चुनावी मैदान में हैं. तो वहीं गिरिडीह सीट पर नवीन आनंद चौरसिया, बगोदर सीट पर डॉ सलीम अंसारी चुनावी मैदान में हैं.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: जेपी पटेल का बड़ा बयान, जयराम महतो को वोट कटवा और सुदेश महतो को बताया बड़ा नेता

Jharkhand Assembly Election 2024: JLKM की पांचवी सूची जारी, गिरिडीह से नवीन तो बगोदर से सलीम बने प्रत्याशी

Jharkhand Assembly Elections 2024. जयराम महतो की पार्टी की चौथी लिस्ट जारी, हटिया से अयुब अली, बड़कागांव से बालेश्वर मेहता उम्मीदवार

गिरिडीह: झारखंड लोकतान्त्रिक क्रांतिकारी मोर्चा जयराम कुमार महतो ने डुमरी सीट से नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया. गुरुवार को जयराम ने डुमरी अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष पर्चा दाखिल किया. इससे पहले भारी भीड़ के साथ जयराम डुमरी पहुंचे.

लोकसभा चुनाव में दिखा चुके हैं ताकत

यहां बता दें कि जयराम महतो दो वर्ष के दौरान तेजी से उभरे युवा नेता हैं. इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में गिरिडीह सीट से जयराम प्रत्याशी थे. इस चुनाव में उन्हें भारी मत मिला था. डुमरी विधानसभा क्षेत्र से जयराम को 90541 मत मिला था. जबकि आजसू को 55421 और 52193 मत मिला था. ऐसे में जयराम के नामांकन से झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ-साथ आजसू की परेशानी भी बढ़ गयी है.

मंत्री है यहां की विधायक

बता दें कि डुमरी विधानसभा सीट झामुमो का गढ़ रहा है. यहां लगातार झारखंड मुक्ति मोर्चा जीतता रहा है. अभी वर्तमान में यहां की विधायक बेबी देवी हैं, जो हेमंत सोरेन की सरकार में मंत्री भी हैं.

जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम ने अभी तक 58 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. डूमरी से जहां स्वयं जयराम चुनावी मैदान में हैं. तो वहीं गिरिडीह सीट पर नवीन आनंद चौरसिया, बगोदर सीट पर डॉ सलीम अंसारी चुनावी मैदान में हैं.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: जेपी पटेल का बड़ा बयान, जयराम महतो को वोट कटवा और सुदेश महतो को बताया बड़ा नेता

Jharkhand Assembly Election 2024: JLKM की पांचवी सूची जारी, गिरिडीह से नवीन तो बगोदर से सलीम बने प्रत्याशी

Jharkhand Assembly Elections 2024. जयराम महतो की पार्टी की चौथी लिस्ट जारी, हटिया से अयुब अली, बड़कागांव से बालेश्वर मेहता उम्मीदवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.