पलामूः टाइगर जयराम महतो की नजर पलामू की विधानसभा सीटों पर है. जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांति मोर्चा (जेएलकेएम) पलामू में विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती है. चार विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने के लिए आवेदन दिया है. जिसमें छतरपुर विधानसभा सीट से प्रीति राज, डाल्टनगंज विधानसभा सीट से प्रोफेसर जगन्नाथ प्रसाद सिंह, बिश्रामपुर से नवल पांडे और पांकी विधानसभा क्षेत्र से विकास यादव ने आवेदन दिया है.
पलामू की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांति मोर्चा पलामू के इलाके के सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. पार्टी नियोजन नीति और अन्य मुद्दों पर चुनावी मैदान में उतरेगी. इसे लेकर पार्टी की ओर से लगातार बैठक की जा रही है.
बैठक में प्रत्याशियों के नाम की लगेगी मुहर
इस संबंध में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांति मोर्चा के पलामू जिला प्रभारी विनोद बिहारी महतो ने बताया कि पलामू के इलाके से पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. कई प्रत्याशियों ने अपना आवेदन दिया है. पार्टी की बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी.
टिकट के लिए कई लोग पार्टी के संपर्क में
पलामू की विधानसभा सीटों पर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांति मोर्चा की नजर है. उन्होंने बताया कि युवा और अन्य वर्गों के लोग लगातार पार्टी से जुड़े रहे हैं. पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीप मेहता ने बताया कि कई लोगों ने आवेदन दिया है.कई लोग पार्टी के संपर्क में हैं. दरअसल, वर्तमान में पलामू की चार विधानसभा सीटों पर बीजेपी के विधायक हैं, जबकि एक विधायक एनसीपी के हैं.
ये भी पढ़ें-