गिरिडीहः सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने प्रतिक्रिया दी है. गिरिडीह पहुंचे जयराम महतो ने कहा कि इस कार्रवाई से सभी लोग नाराज हैं. लोकतंत्र के समर्थक चाहे वो भाजपा से जुड़े लोग ही क्यूं न हो, सभी इस कदम से खुश नहीं हैं.
बीजेपी पर साधा निशानाः जयराम महतो ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग भ्र्ष्ट हैं वे यदि भाजपा का दामन थाम लेते हैं तो उन्हें बेदाग कहा जाता है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों और स्वायत निकाय को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके सें काम करना चाहिए.
राज्य के नेता और जनता के बीच गहरी खाईः उन्होंने राज्य की राजनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि यहां के नेता जनता के प्रति उदासीन रहे हैं और खुद की झोली भरने का काम किया है. वर्तमान में गिरिडीह के विधायक और सांसद की बात करें तो इनके पास अकूत संपत्ति है. यही संपत्ति जनता और जनप्रतिनिधि के बीच खाई को उत्पन्न कर रही है.
मिल रहा है जनता का समर्थनः जयराम महतो ने कहा कि एक तरफ रोजगार के लिए क्षेत्र के लोगों को परदेश जाना पड़े. वहीं दूसरी तरफ जनप्रतिनिधि करोड़ों की संपत्ति जमा कर के रखे तो ऐसे लोगों का अंत होना चाहिए. जयराम महतो ने कहा कि उन्होंने और उनकी पार्टी ने राज्य में पिछले दो साल से खूब मेहनत की है और जनता का समर्थन भी मिला है. उन्होंने कहा कि जनता झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति के विचारों को समझ रही है.
ये भी पढ़ेंः
जानिए पहले दिन ईडी ने हेमंत सोरेन से कौन से सवाल पूछे, पूर्व सीएम ने क्या दिया जवाब!
केंद्र और बीजेपी पर बरसे सीएम चंपई सोरेन, कहा- षड्यंत्र रचकर भाजपा ने हेमंत सोरेन को भेजा जेल