जयपुर. राजधानी जयपुर में एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते हुए पुलिसकर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जयपुर के भांकरोटा थाना इलाके में स्थित जयसिंहपुरा गांव में पति-पत्नी के विवाद को लेकर पुलिस पहुंची थी. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट की. परिवार के लोगों ने पुलिसकर्मियों को पकड़ कर रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मी चार लोगों को पकड़कर थाने पर ले गए.
आरोप है कि महिला पुलिसकर्मी ने एक बुजुर्ग महिला के साथ भी मारपीट की. जबकि पुलिस इसे झूठा आरोप बता रही है. पुलिसकर्मियों की ओर से की गई मारपीट का यह वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.
पढ़ें : हैवानियत की हदें पार : मासूम बच्चों और पत्नी को देता था यातनाएं, सामने आई खौफनाक कहानी
पुलिस पर मारपीट का झूठा आरोप : भांकरोटा थाना अधिकारी राजकुमार मीणा ने बताया कि चिरंजीलाल और उसकी पत्नी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है. महिला ने आपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस कर रखा है. महिला अपनी पीड़ा लेकर सीएम की जनसुनवाई में पेश होकर फरियाद लगाई थी. महिला का कहना था कि ससुराल वालों ने घर से निकालकर ताला लगा दिया है.
ऊपर से निर्देश मिलने के बाद पुलिस की चेतक गाड़ी महिला के साथ मौके पर गई थी, जहां पर महिला ने स्वयं ही अपने मकान के कमरे का ताला खोलने का प्रयास किया, तो उसके पति और अन्य लोगों ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम के साथ भी धक्का-मुक्की की गई. इसकी वजह से पुलिस को शांति भंग के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार करना पड़ा. पुलिस की ओर से किसी के साथ मारपीट नहीं की गई. लोगों ने पुलिस के प्रति गलत सूचना वायरल की है. पुलिस पर मारपीट का झूठा आरोप लगाया गया है.
वीडियो वायरल के मामले में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड : भांकरोटा थाना अधिकारी राजकुमार मीणा के मुताबिक पुलिस महिला की मदद के लिए उसके साथ गई थी. महिला के साथ मारपीट करने की कोशिश की गई, तो पुलिस ने बचाव किया. महिला के ससुराल वाले पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की करने लगे और पैरों को पकड़ लिया था. पुलिस ने व्यक्ति को काबू करने का प्रयास किया, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इस मामले में थाने के एक हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को सस्पेंड करने के आदेश हुए हैं. डीसीपी वेस्ट ने आदेश जारी कर हेड कांस्टेबल सुनील और कांस्टेबल राजपाल को सस्पेंड किया है.