जयपुरः जयपुर ग्रामीण पुलिस ने रेनवाल थाना क्षेत्र में गुरुवार को विशेष अभियान चलाकर बड़ी मात्रा में नशे की दवाइयां जब्त की है. कार्रवाई के दौरान 10 नशा कारोबारियों को निरुद्ध किया गया और तीन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. साथ ही कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
एडिशनल एसपी रजनीश पूनिया ने बताया कि जयपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने नेतृत्व में जिले में नशे के खिलाफ विशेष ‘नॉकआउट अभियान’ चलाया जा रहा है. इसके तहत गुरुवार को रेनवाल थाना इलाके में कार्रवाई की गई. एडिशनल एसपी रजनीश पूनिया की अगुवाई में रेनवाल थाना इलाके में कार्रवाई की गई. इसके लिए 10 स्पेशल टीमों का गठन किया था. इस नॉकआउट अभियान में 100 से अधिक पुलिसकर्मी मौजूद रहे. पुलिस की अलग-अलग टीमों ने थाना क्षेत्र के कई गांवों में छापा मारा और भारी मात्रा में स्मैक, गांजा, नशीली दवाइयां ट्रामाडोल आदि जब्त की.
पढ़ेंः ऑनलाइन बेची जा रही थी नशे की दवा, फार्मेसी पर हुई कार्रवाई, लाइसेंस निरस्त
मेडिकल दुकान का लाइसेंस रद्दः उन्होंने बताया कि एक मेडिकल दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया गया. जयपुर ग्रामीण इलाके में नशे के बढ़ते कारोबार पर जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा की पहले से पैनी नजर बनी हुई थी. इसके तहत नशा बेचने वाली जगहों को चिह्नित किया गया. इसके बाद गुरुवार को जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देशन में जगह-जगह छापेमारी करके नशे का सामान जब्त किया गया.
एनडीपीएस के मामले दर्जः कार्रवाई के दौरान 10 नशा कारोबारियों को निरुद्ध किया गया और तीन के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया है. पूनिया ने बताया कि जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.