जयपुर. राजधानी जयपुर में बदमाशों ने फिरौती के लिए दो युवकों का अपहरण कर लिया. बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी और दूसरे को भी मारने का षडयंत्र रच रहे थे. इस बीच कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
फिरौती नहीं मिलने पर किया मर्डरः जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ ने बताया कि 9 जुलाई को सहायक उप निरीक्षक महिपाल सिंह और कांस्टेबल देवकरण को सूचना मिली थी कि मुहाना थाना इलाके में दो लड़कों का अपहरण हो गया है. बदमाशों ने परिजनों को फोन करके एक लाख रुपए की फिरौती मांगी. परिजनों ने रुपए देने से मना कर दिया तो बदमाशों ने दोनों युवकों के साथ मारपीट की, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. वहीं, दूसरा युवक घायल हो गया. उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि मृतक के शव को बदमाश डिस्पोजल करने वाले हैं. साथ ही दूसरे लड़के का भी मर्डर करने के इरादे से बदमाश गाड़ी में डालकर भाग गए हैं. इस मामले में डीसीपी साउथ दिगंत आनंद के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया गया.
पढ़ेंः देवर ने ट्रैक्टर से कुचलकर की भाभी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - Woman Killed By Brother In Law
125 किलोमीटर पीछा करके बदमाशों को पकड़ाः पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इनपुट मिला था कि बदमाशों का मूवमेंट दिल्ली रोड पर है. पुलिस टीम ने पीछा करते हुए टोल प्लाजा पर नाकाबंदी करवाई. बदमाश टोल प्लाजा और पुलिस के नाकाबंदी से बचते हुए चंदवाजी, मनोहरपुर और शाहपुरा होते हुए त्रिवेणी धाम से अजीतगढ़ की तरफ चले गए. इस पर पुलिस ने करीब 125 किलोमीटर तक पीछा करते हुए अजीतगढ़ में बदमाशों की घेराबंदी कर ली. पुलिस ने पीछा करते हुए बदमाशों को दबोच लिया. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से मृतक युवक का शव और दूसरे युवक को बरामद कर लिया. दोनों अपह्रत युवक सब्जी बेचने का काम करते थे. पुलिस ने मौके से मुहाना निवासी तुषार उर्फ लिटिल, आशीष बेरवा और शंभू दयाल वर्मा को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.