जयपुर: एसटी-एससी आरक्षण मामले को लेकर भारत बंद शांतिपूर्वक निपट गया. इस पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है. पुलिस महानिदेशक ने दावा किया कि पुलिस- प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे.पुलिस प्रशासन के प्रयासों से भारत बंद शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है.
बंद के पूरा होने और बंद समर्थकों के शांतिपूर्वक लौटने के बाद पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि बंद के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से आमजन के सहयोग और संगठनों के साथ समन्वय से विगत दिनों में लगातार प्रयास किए गए.पुलिस और प्रशासन के पुख्ता इंतजाम के कारण पूरे प्रदेश में एक-दो छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई.
पढ़ें: भारत बंद का विरोध, जयपुर में वाल्मीकि समाज ने खुलवाई व्यापारियों की दुकानें
डीजीपी यूआर साहू ने कहा कि बन्द के आह्वान पर पुलिस विभाग की ओर से 10-12 दिन पहले ही कार्ययोजना बनाना शुरू कर दिया था. इसके लिए प्रदेश के सभी एसपी, सर्किल ऑफिसर और एसएचओ को बंद का आह्वान करने वाले संगठन के पदाधिकारियों, व्यापारिक संगठन और ट्रांसपोर्ट संगठन के साथ अलग-अलग स्तर पर बैठक आयोजित कर चर्चा करने के निर्देश दिए गए, ताकि बंद के आयोजन को लेकर किसी प्रकार का विवाद ना रहे.
मुख्य सचिव ने भी ली बैठक: डीजीपी ने बताया कि मुख्य सचिव सुधांश पंत ने भी जिला कलेक्टर, जिला एसपी और रेंज आईजी के साथ बैठक कर बंद के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश जारी किए. डीजीपी ने कहा कि सुबह से सभी जिलों और सभी जगह पर पुलिस ने काफी अच्छी मेहनत कर इस बंद को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में अपना महत्ती योगदान दिया. हालांकि दो-तीन जगह अलग- अलग छिटपुट घटनाएं हुई हैं, लेकिन इन घटनाओं के संबंध में अभी कोई केस दर्ज नहीं हुआ है, यदि इस सम्बन्ध में किसी तरफ से कोई रिपोर्ट प्राप्त होती है, तो उसके अनुसार उस पर विधि सम्मत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: भारत बंद : प्रदेश में मिलाजुला रहा बंद का असर, किरोड़ी को लेकर ये बयान आया सामने
जयपुर में तैनात किए थे दस हजार पुलिसकर्मी: राजधानी जयपुर में भारत बंद के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस आयुक्तालय की ओर से विशेष इंतजाम किए गए थे. जयपुर में करीब 10 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ ने बताया कि थाना इलाकों में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया था. शहर में जगह-जगह पुलिस जाप्ता तैनात किया गया था. उन्होंने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी. बंद के दौरान जयपुर में पुलिस कमिश्नर स्वयं पूरी मॉनिटरिंग कर रहे थे. पुलिस कमिश्नर ने यह भी कहा कि मुताबिक कानून व्यवस्था और नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.