ETV Bharat / state

रुपयों के लालच में बाप के साथ मिलकर बेटे ने की मां की हत्या, बचने के लिए रची थी ये साजिश - Jaipur Murder case - JAIPUR MURDER CASE

Woman Killed by Husband and son : जयपुर जिले के नरेना थाना इलाके में 45 वर्षीय की महिला की गला रेत कर हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए महिला के बेटे और पति को गिरफ्तार कर लिया है. बाप और बेटे ने 5 दिन पहले रच ली थी साजिश.

आरोपी बाप-बेटा गिरफ्तार
आरोपी बाप-बेटा गिरफ्तार (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2024, 1:41 PM IST

जयपुर : जिले के नरेना थाना क्षेत्र में महिला की गला रेत कर हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा करते हुए महिला के बेटे और पति को गिरफ्तार कर लिया है. नरेना थाना क्षेत्र के सोलावता गांव के बागरियों की ढाणी में मंगलवार सुबह चारपाई पर लहूलुहान हालत में 45 वर्षीय महिला का शव मिला था. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हत्या की साजिश पांच दिन पहले बाप-बेटे दोनों ने मिलकर रची थी.

थाना अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात दो से तीन बजे के बीच रोडूराम ने बरामदे में सो रही अपनी मां गंगादेवी की गला दबाकर हत्या कर दी. किसी को शक न हो इसके लिए चाकू से कान काटकर टॉप्स निकाल लिए और शरीर पर पहने आभूषण उतार कर रख दिए. साथ ही गला भी रेत दिया और चारपाई की एक लकड़ी भी तोड़ दी ताकि लगे कि गहने लूटने के लिए हत्या हुई है.

इसे भी पढ़ें. घर के बाहर सो रही महिला की गला रेतकर हत्या, चारपाई पर लहूलुहान हालत में मिला शव

पति ने ससुराल जाने और बेटे ने सोने का बनाया बहाना : एसपी शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को नरेना थाने में बालूराम पुत्र गोविंद बावरिया निवासी महिला ने मामला दर्ज कराया था कि उसकी बहन गंगादेवी पत्नी कालू बावरिया निवासी सोलावता की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी और उसके गहने भी गायब हैं. इस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. मृतका के पति कालू बावरिया के घटना से पहले ससुराल चले जाने और कमरे में सो रहे बेटे-बहू को वारदात का पता नहीं चलने की बात पर पुलिस का शक उन्हीं पर गया.

पुलिस ने 100 सीसीटीवी फुटेज खंगाले : महिला की हत्या के बाद पुलिस ने करीब 100 सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो पता चला कि बाहर का कोई भी व्यक्ति हत्या के लिए गांव में नहीं आया. इसके बाद पुलिस ने मृतका के बेटे रोडूराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पिता के साथ साजिश रचकर हत्या करने की बात कबूल ली. जहां पुलिस ने मृतका के पति कालू बावरिया व बेटे रोडूराम को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें. पति को पत्नी पर था अवैध संबंध का शक, गुस्से में गला रेतकर की हत्या

महिला के पास रुपए होना बना मौत का कारण : नरेना थाना अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि महिला घर में रुपए-पैसे का पूरा हिसाब अपने पास रखती थी. पिछले दिनों एक जमीन का सौदा हुआ था, जिसकी राशि भी गंगादेवी के पास ही थी. ऐसे में महिला के पास रखी राशि को हड़पने के लिए पिता-पुत्र ने उसकी हत्या की साजिश रची.

जयपुर : जिले के नरेना थाना क्षेत्र में महिला की गला रेत कर हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा करते हुए महिला के बेटे और पति को गिरफ्तार कर लिया है. नरेना थाना क्षेत्र के सोलावता गांव के बागरियों की ढाणी में मंगलवार सुबह चारपाई पर लहूलुहान हालत में 45 वर्षीय महिला का शव मिला था. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हत्या की साजिश पांच दिन पहले बाप-बेटे दोनों ने मिलकर रची थी.

थाना अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात दो से तीन बजे के बीच रोडूराम ने बरामदे में सो रही अपनी मां गंगादेवी की गला दबाकर हत्या कर दी. किसी को शक न हो इसके लिए चाकू से कान काटकर टॉप्स निकाल लिए और शरीर पर पहने आभूषण उतार कर रख दिए. साथ ही गला भी रेत दिया और चारपाई की एक लकड़ी भी तोड़ दी ताकि लगे कि गहने लूटने के लिए हत्या हुई है.

इसे भी पढ़ें. घर के बाहर सो रही महिला की गला रेतकर हत्या, चारपाई पर लहूलुहान हालत में मिला शव

पति ने ससुराल जाने और बेटे ने सोने का बनाया बहाना : एसपी शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को नरेना थाने में बालूराम पुत्र गोविंद बावरिया निवासी महिला ने मामला दर्ज कराया था कि उसकी बहन गंगादेवी पत्नी कालू बावरिया निवासी सोलावता की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी और उसके गहने भी गायब हैं. इस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. मृतका के पति कालू बावरिया के घटना से पहले ससुराल चले जाने और कमरे में सो रहे बेटे-बहू को वारदात का पता नहीं चलने की बात पर पुलिस का शक उन्हीं पर गया.

पुलिस ने 100 सीसीटीवी फुटेज खंगाले : महिला की हत्या के बाद पुलिस ने करीब 100 सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो पता चला कि बाहर का कोई भी व्यक्ति हत्या के लिए गांव में नहीं आया. इसके बाद पुलिस ने मृतका के बेटे रोडूराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पिता के साथ साजिश रचकर हत्या करने की बात कबूल ली. जहां पुलिस ने मृतका के पति कालू बावरिया व बेटे रोडूराम को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें. पति को पत्नी पर था अवैध संबंध का शक, गुस्से में गला रेतकर की हत्या

महिला के पास रुपए होना बना मौत का कारण : नरेना थाना अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि महिला घर में रुपए-पैसे का पूरा हिसाब अपने पास रखती थी. पिछले दिनों एक जमीन का सौदा हुआ था, जिसकी राशि भी गंगादेवी के पास ही थी. ऐसे में महिला के पास रखी राशि को हड़पने के लिए पिता-पुत्र ने उसकी हत्या की साजिश रची.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.