जयपुर. राजधानी में पारा 40 डिग्री के पार जा पहुंचा है. दोपहर में तो आसमान आग उगलता नजर आता है. इस तेज गर्मी और धूप से लोगों को राहत देने के लिए ग्रेटर निगम जयपुर ने नई पहल की है. जयपुर शहर में रामबाग सर्किल ट्रैफिक सिग्नल पर ग्रीन शेड नेट लगाकर दोपहिया वाहन और साइकिल चालकों को छांव देते हुए धूप से राहत देने का प्रयास किया गया है. निगम उन सभी ट्रैफिक सिग्नल पर ग्रीन शेड नेट लगाएगा, जहां रेड लाइट 1 मिनट से ज्यादा समय के लिए होती है.
जयपुर में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. बड़े ट्रैफिक सिग्नल पर भीड़ ज्यादा होने के कारण कई बार एक व्हीकल को दो बार सिग्नल ग्रीन होने पर भी क्रॉसिंग नहीं मिलती. ऐसे में वाहन चालकों को काफी देर ट्रैफिक सिग्नल पर ही रुकना पड़ता है. इसमें सबसे ज्यादा परेशानी दोपहिया वाहन चालकों और साइकिल चालकों को होती है. जिसे ध्यान में रखते हुए इस बार ग्रेटर नगर निगम ने पहल करते हुए चौराहों पर ग्रीन शेड नेट लगाने की पहल की है. इसकी शुरुआत रामबाग सर्किल से की गई है.
रामबाग सर्किल से शुरुआत : इस संबंध में ग्रेटर निगम महापौर सौम्या गुर्जर ने बताया कि गर्मियों का मौसम है और गर्मी में सूर्य की तपिश बढ़ती जा रही है. तापमान 40 से पार जा पहुंचा है. दोपहर के समय तो मानो आसमान से आग बरस रही हो. ऐसे समय में ट्रैफिक सिग्नल पर दोपहिया वाहन चालकों को करीब 1 से 2 मिनट रुकना पड़ता है. वो समय काफी मुश्किल भरा होता है. इसे ध्यान में रखते हुए रामबाग सर्किल पर ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है. सर्किल में चारों तरफ धूप से बचाव के लिए ग्रीन शेड नेट लगाई गई है, ताकि राहगीरों और वाहन चालकों को धूप से कुछ हद तक राहत मिल सके.
इसे भी पढ़ें- क्या बेजुबां परिंदों के लिए भी 'आचार संहिता' ?, निगम ने इस बार नहीं बांधे परिंडे, सामाजिक संगठन आए आगे - water for birds
वाहन चालकों और ट्रैफिक पुलिस ने सराहा : उन्होंने कहा कि फोर व्हीलर में भी गर्मी में एसी फेल हो रहे हैं. तो टू व्हीलर, साइकिल चालक और राहगीर की क्या हालत हो रही होगी. इसलिए जन भावना को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया गया है. इसी क्रम में अब जयपुर के 1 मिनट से ज्यादा समय स्टॉपेज वाले ट्रैफिक सिग्नल पर इसी तरह ग्रीन शेड नेट लगाया जाएगा. ग्रेटर नगर निगम की इस पहल का वाहन चालकों ने भी स्वागत किया है. वहीं जयपुर शहर में ट्रैफिक सिग्नल पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवानों को भी इस व्यवस्था से काफी राहत मिली है.