ETV Bharat / state

जयपुर में घरों के बाहर लगे हिंदू परिवारों के पलायन रोकने के पोस्टर, लोग बोले- माहौल खराब करते हैं - Jaipur Migration Controversy

Posters to Stop Migration of Hindu Families, राजधानी जयपुर में के भट्टा बस्ती इलाके के शिवाजी नगर में घरों के बाहर हिंदू परिवारों के पलायन को रोकने के लिए पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टर में लिखा है कि 'सनातनियों से अपील है कि पलायन को रोकें'.

Hindu Families Escape Case
हिंदू परिवारों के पलायन के लगे पोस्टर (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 12, 2024, 10:52 PM IST

किसने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजधानी जयपुर में एक बार फिर से घरों के बाहर हिंदू परिवारों के पलायन को रोकने के लिए पोस्टर लगाने का मामला सामने आया है. बुधवार को भट्टा बस्ती थाना इलाके के शिवाजी नगर में घरों के बाहर हिंदू परिवारों के पलायन को रोकने के लिए पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर पर लिखा गया है कि 'सनातनियों से अपील है कि पलायन को रोकें, अपना मकान गैर हिंदुओं को ना बेचें'.

इलाके में करीब एक दर्जन घरों के बाहर हिंदू परिवारों के पलायन को रोकने के संबंधित पोस्टर लगाए गए हैं. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने भट्टा बस्ती थाने में भी शिकायत दी है. वहीं, भट्टा बस्ती थाना अधिकारी कैलाश चंद ने बताया कि पलायन जैसी कोई बात सामने नहीं आई है. स्थानीय लोगों की ओर से शिकायत दी गई है. इस संबंध में जांच की जा रही है.

लोग बोले- कुछ युवक माहौल करते हैं खराबः स्थानीय लोगों का कहना है कि बहन-बेटियों का घरों से बाहर निकलना भी सुरक्षित नहीं है. कुछ युवक इलाके में माहौल खराब करते हैं. खुलेआम नशा बेचा जा रहा है. आरोप है कि बहन-बेटियों को परेशान किया जाता है. स्थानीय लोगों ने भट्टा बस्ती थाने में पहुंच कर शिकायत दी है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि असामाजिक तत्व आतंक मचा रहे हैं, जिससे परेशान होकर हिंदू परिवार पलायन कर रहे हैं. खुलेआम नशे की सामग्री बेची जा रही है, जिससे युवा पीढ़ी पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. लोगों ने कहा कि देर रात तक तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल दौड़ाते हैं, जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. रोकने-टोकने पर गाली-गलौच करते हैं और लड़ाई करने पर उतारू हो जाते हैं. बच्चियों को स्कूल-कॉलेज जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें : मणिपुर में फिर भड़की हिंसा की आग, सैकड़ों मणिपुरी लोगों ने राज्य से किया पलायन - Violence in Manipur

पुलिस पर लगाए आरोपः स्थानीय लोगों का कहना है कि परेशान होकर थाने में शिकायत दी गई, लेकिन पुलिस की ओर से भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. करीब एक सप्ताह से लगातार लोग थाने में जाकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. परेशान होकर लोगों ने अपने घरों के बाहर पलायन वाले पोस्टर लगा दिए. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पोस्टर हटवा दिए. लोगों का कहना है कि परेशान होकर लोग अपने मकान सस्ते दामों में बेचकर पलायन कर रहे हैं. कॉलोनी में ज्यादातर हिंदू परिवार रहते थे, धीरे-धीरे लोग यहां से मकान खाली करके निकल रहे हैं.

यह बोले थानाधिकारीः भट्टा बस्ती थाना अधिकारी कैलाश चंद के मुताबिक पलायन जैसी कोई बात सामने नहीं आई है. स्थानीय लोगों की ओर से शिकायत दी गई है. शिकायत के संबंध में जांच की जा रही है. लोगों का कहना है कि एक समुदाय के लोग कॉलोनी में आकर परेशान करते हैं. बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ की जाती है. लोगों की ओर से दी गई शिकायत पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि इससे पहले जयपुर के ब्रह्मपुरी और किशनपोल इलाके में भी हिंदू परिवारों के पलायन के पोस्टर लगने के मामले सामने आ चुके हैं. ब्रह्मपुरी थाना इलाके की कृष्णा कॉलोनी में हिंदुओं के पलायन के पोस्टर लगाए गए थे. इसी तरह किशनपोल क्षेत्र में भी हिंदुओं के पलायन से संबंधित पोस्टर जगह-जगह पर लगाए गए थे.

किसने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजधानी जयपुर में एक बार फिर से घरों के बाहर हिंदू परिवारों के पलायन को रोकने के लिए पोस्टर लगाने का मामला सामने आया है. बुधवार को भट्टा बस्ती थाना इलाके के शिवाजी नगर में घरों के बाहर हिंदू परिवारों के पलायन को रोकने के लिए पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर पर लिखा गया है कि 'सनातनियों से अपील है कि पलायन को रोकें, अपना मकान गैर हिंदुओं को ना बेचें'.

इलाके में करीब एक दर्जन घरों के बाहर हिंदू परिवारों के पलायन को रोकने के संबंधित पोस्टर लगाए गए हैं. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने भट्टा बस्ती थाने में भी शिकायत दी है. वहीं, भट्टा बस्ती थाना अधिकारी कैलाश चंद ने बताया कि पलायन जैसी कोई बात सामने नहीं आई है. स्थानीय लोगों की ओर से शिकायत दी गई है. इस संबंध में जांच की जा रही है.

लोग बोले- कुछ युवक माहौल करते हैं खराबः स्थानीय लोगों का कहना है कि बहन-बेटियों का घरों से बाहर निकलना भी सुरक्षित नहीं है. कुछ युवक इलाके में माहौल खराब करते हैं. खुलेआम नशा बेचा जा रहा है. आरोप है कि बहन-बेटियों को परेशान किया जाता है. स्थानीय लोगों ने भट्टा बस्ती थाने में पहुंच कर शिकायत दी है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि असामाजिक तत्व आतंक मचा रहे हैं, जिससे परेशान होकर हिंदू परिवार पलायन कर रहे हैं. खुलेआम नशे की सामग्री बेची जा रही है, जिससे युवा पीढ़ी पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. लोगों ने कहा कि देर रात तक तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल दौड़ाते हैं, जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. रोकने-टोकने पर गाली-गलौच करते हैं और लड़ाई करने पर उतारू हो जाते हैं. बच्चियों को स्कूल-कॉलेज जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें : मणिपुर में फिर भड़की हिंसा की आग, सैकड़ों मणिपुरी लोगों ने राज्य से किया पलायन - Violence in Manipur

पुलिस पर लगाए आरोपः स्थानीय लोगों का कहना है कि परेशान होकर थाने में शिकायत दी गई, लेकिन पुलिस की ओर से भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. करीब एक सप्ताह से लगातार लोग थाने में जाकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. परेशान होकर लोगों ने अपने घरों के बाहर पलायन वाले पोस्टर लगा दिए. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पोस्टर हटवा दिए. लोगों का कहना है कि परेशान होकर लोग अपने मकान सस्ते दामों में बेचकर पलायन कर रहे हैं. कॉलोनी में ज्यादातर हिंदू परिवार रहते थे, धीरे-धीरे लोग यहां से मकान खाली करके निकल रहे हैं.

यह बोले थानाधिकारीः भट्टा बस्ती थाना अधिकारी कैलाश चंद के मुताबिक पलायन जैसी कोई बात सामने नहीं आई है. स्थानीय लोगों की ओर से शिकायत दी गई है. शिकायत के संबंध में जांच की जा रही है. लोगों का कहना है कि एक समुदाय के लोग कॉलोनी में आकर परेशान करते हैं. बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ की जाती है. लोगों की ओर से दी गई शिकायत पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि इससे पहले जयपुर के ब्रह्मपुरी और किशनपोल इलाके में भी हिंदू परिवारों के पलायन के पोस्टर लगने के मामले सामने आ चुके हैं. ब्रह्मपुरी थाना इलाके की कृष्णा कॉलोनी में हिंदुओं के पलायन के पोस्टर लगाए गए थे. इसी तरह किशनपोल क्षेत्र में भी हिंदुओं के पलायन से संबंधित पोस्टर जगह-जगह पर लगाए गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.