ETV Bharat / state

सेहत के 'घूंट' में महंगाई का तड़का, जाने कितना महंगा हुआ दूध - Hike in milk prices - HIKE IN MILK PRICES

जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. यह बढ़ोतरी 11 अगस्त से लागू हो जाएगी. इस इजाफे के बाद सरस दूध 2 रुपए प्रति लीटर की दर से महंगा हो जाएगा. इससे पहले जयपुर डेयरी की ओर से जनवरी 2023 में दूध की कीमतों में इजाफा किया गया था.

दूध की कीमतों में बढ़ोतरी
दूध की कीमतों में बढ़ोतरी (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 9, 2024, 10:06 PM IST

जयपुर : सरस दूध 2 रुपए लीटर महंगा हो गया है. 11 अगस्त को शाम सप्लाई से बढ़ी हुई दरों पर दूध मिलेगा. खास बात यह है कि सभी सरस ब्रांड पर 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. दूध की बढ़ी हुई कीमतों से अब बूथ संचालकों का भी बढ़ा हुआ कमीशन मिलेगा. डेयरी प्रशासन ने बूथ संचालकों का कमीशन भी 3 फीसदी बढ़ाया है. वर्तमान में उनको 1.50 रुपए प्रति लीटर कमीशन मिलता है, जो बढ़कर अब 1.56 रुपए प्रति लीटर कमीशन मिलेगा.

डेयरी चेयरमैन ने दिए थे संकेत : बीते दिनों जयपुर डेयरी के एक कार्यक्रम में डेयरी चेयरमैन ओम प्रकाश पूनिया ने दूध महंगा किए जाने के संकेत भी दिए थे. उन्होंने बताया था कि दूध उत्पादकों से करीब 3 रुपए पचास पैसे से ज्यादा की कीमत पर दूध खरीद जा रहा है, जिसका असर आने वाले वक्त में उपभोक्ताओं पर भी होगा.

इसे भी पढ़ें- सरस डेयरी ने लॉन्च किया गाय का दूध, शुगर फ्री वनीला आइसक्रीम के साथ कई फ्लेवर भी मिलेंगे - Saras Dairy cow milk launched

यह होगी नई दरें : जयपुर डेयरी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष फौजदार ने सरस के बढ़े हुए दामों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फिलहाल जो सरस टोंड (नीले पैकेट वाला) दूध 50 रुपए लीटर मिल रहा है, वह 11 अगस्त को कीमतें बढ़ने के बाद 52 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा. इसी तरह स्टैंडर्ड (हरा पैकेट) 56 रुपए की जगह 58, गोल्ड 64 रुपए की जगह 66 रुपए और डबल टोंड 42 रुपए प्रति लीटर की जगह 44 रुपए प्रति लीटर मिलने लगेगा. साल 2017 से अब तक 10 बार दूध के दाम बढ़ाए गए हैं. इस दौरान दूध की कीमत में कुल 37 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो चुकी है. मई 2017 से पहले सरस टोंड (नीला) एक लीटर दूध 38 रुपए में मिलता था, जो बढ़कर अब 52 रुपए हो गया है.

जयपुर : सरस दूध 2 रुपए लीटर महंगा हो गया है. 11 अगस्त को शाम सप्लाई से बढ़ी हुई दरों पर दूध मिलेगा. खास बात यह है कि सभी सरस ब्रांड पर 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. दूध की बढ़ी हुई कीमतों से अब बूथ संचालकों का भी बढ़ा हुआ कमीशन मिलेगा. डेयरी प्रशासन ने बूथ संचालकों का कमीशन भी 3 फीसदी बढ़ाया है. वर्तमान में उनको 1.50 रुपए प्रति लीटर कमीशन मिलता है, जो बढ़कर अब 1.56 रुपए प्रति लीटर कमीशन मिलेगा.

डेयरी चेयरमैन ने दिए थे संकेत : बीते दिनों जयपुर डेयरी के एक कार्यक्रम में डेयरी चेयरमैन ओम प्रकाश पूनिया ने दूध महंगा किए जाने के संकेत भी दिए थे. उन्होंने बताया था कि दूध उत्पादकों से करीब 3 रुपए पचास पैसे से ज्यादा की कीमत पर दूध खरीद जा रहा है, जिसका असर आने वाले वक्त में उपभोक्ताओं पर भी होगा.

इसे भी पढ़ें- सरस डेयरी ने लॉन्च किया गाय का दूध, शुगर फ्री वनीला आइसक्रीम के साथ कई फ्लेवर भी मिलेंगे - Saras Dairy cow milk launched

यह होगी नई दरें : जयपुर डेयरी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष फौजदार ने सरस के बढ़े हुए दामों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फिलहाल जो सरस टोंड (नीले पैकेट वाला) दूध 50 रुपए लीटर मिल रहा है, वह 11 अगस्त को कीमतें बढ़ने के बाद 52 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा. इसी तरह स्टैंडर्ड (हरा पैकेट) 56 रुपए की जगह 58, गोल्ड 64 रुपए की जगह 66 रुपए और डबल टोंड 42 रुपए प्रति लीटर की जगह 44 रुपए प्रति लीटर मिलने लगेगा. साल 2017 से अब तक 10 बार दूध के दाम बढ़ाए गए हैं. इस दौरान दूध की कीमत में कुल 37 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो चुकी है. मई 2017 से पहले सरस टोंड (नीला) एक लीटर दूध 38 रुपए में मिलता था, जो बढ़कर अब 52 रुपए हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.