ETV Bharat / state

जयपुर जिला कलेक्टर ने ई रिक्शा संचालन के लिए जारी की अधिसूचना, 6 जोन में इलाके और रंग किए तय, जाम से मिलेगी निजात - notification about e rickshaw - NOTIFICATION ABOUT E RICKSHAW

जयपुर शहर में अनाधिकृत रूप से चल रहे ई रिक्शाओं से यातायात संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने ई रिक्शाओं के क्षेत्र और कलर तय कर दिए हैं. जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने इस संबंध में गुरुवार को ​अधिसूचना जारी की.

notification about e rickshaw
जयपुर जिला कलेक्टर ने ई रिक्शा संचालन के लिए जारी की अधिसूचना (Photo ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2024, 5:11 PM IST

जयपुर: ई रिक्शा संचालन के मामले में जयपुर शहर को छह जोन में बांटा गया है. इस संबंध में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना में हर जोन के लिए इलाके और ई-रिक्शा के रंग भी अलग-अलग तय किए गए हैं. अधिसूचना जारी होने के बाद जयपुर में करीब 40 हजार ई रिक्शा का संचालन हो सकेगा.

अधिसूचना के अनुसार ई रिक्शा संचालन की जिम्मेदारी परिवहन विभाग और यातायात पुलिस निभाएगी. इससे पहले ई-रिक्शा संचालक अपनी-अपनी मर्जी से अपने-अपने इलाके तय कर वहां चल रहे थे. इससे आम जनता परेशान थी. साथ ही यातायात पुलिस को भी ट्रैफिक संचालन के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. ई-रिक्शा के लिए जोन और कलर कोड सिस्टम लागू करने से आम जनता को ट्रैफिक से भी मुक्ति मिलेगी.

पढ़ें: ई-रिक्शा के लिए बनेगा रूट व पार्किंग एरिया, शहरवासियों को जाम से मिलेगा छुटकारा

इस तरह तय किए जोन और रंग तय: जोन एक: यहां का ई-रिक्शा का कलर गुलाबी तय किया गया है. जोन एक में जयपुर उत्तर को शामिल किया गया है. इसमें कोतवाली थाना, माणक चौक थाना, सुभाष चौक थाना, ब्रह्मपुरी थाना, रामगंज थाना, गलता गेट थाना, जयसिंहपुरा थाना, आमेर थाना और नाहरगढ़ थाने को शामिल किया गया है. इसी जोन में चांदपोल, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, जोहरी बाजार, हवा महल, जोरावर सिंह गेट, ब्रह्मपुरी, माउंट रोड, रामगंज, घाटगेट, गलता गेट, सूरजपोल मंडी, जयसिंहपुरा खोर, सड़वा मोड़, आमेर, कूकस, पुरानी बस्ती इलाके शामिल रहेंगे. इस जोन में 8500 ई रिक्शा संचालित होंगे.

जोन दो: जोन 2 में हल्के हरे रंग के ईरिक्शा चलेंगे. जोन 2 में जयपुर पूर्व को शामिल किया गया है. इसमें कानोता थाना, ट्रांसपोर्ट नगर थाना, जवाहर नगर थाना, आदर्श नगर थाना, लाल कोठी थाना, मोती डूंगरी थाना, एसएमएस थाना, मालवीय नगर थाना, एयरपोर्ट थाना, सांगानेर थाना, प्रताप नगर थाना, रामनगरिया थाना और मालपुरा गेट थाने को शामिल किया गया है. इस जोन में कानोता, पालड़ी मीणा, ट्रांसपोर्ट नगर, ऑटोमोबाइल नगर, जवाहर नगर, आदर्श नगर, सिसोदिया गार्डन, जवाहर नगर कच्ची बस्ती, राजापार्क, लाल कोठी, बापूनगर, मोती डूंगरी राजस्थान यूनिवर्सिटी, एसएमएस अस्पताल, अशोक नगर, गौरव टावर के पीछे का गेट, मॉडल टाउन, मालवीय नगर, कुंभा मार्ग, महात्मा गांधी हॉस्पिटल, केशव विहार, रामनगरिया शिवम नगर और मालपुरा गेट, श्री दिगंबर जैन संस्कृत महाविद्यालय इलाके शामिल होंगे. इस जोन 2 में 7500 ई रिक्शा संचालित होंगे.

यह भी पढ़ें: स्कूटी और ई रिक्शा में भिड़ंत के बाद दो गुटों के युवकों में झगड़ा, एक युवक की मौत, इलाके में तनाव का माहौल

जोन तीन: यहां चलने वाले ई रिक्शाओं का रंग आसमानी होगा. इस जोन में जयपुर सेंट्रल को शामिल किया गया है. सेंट्रल जोन में जयपुर पश्चिम के चार थाने, जयपुर उत्तर के पांच थाने और जयपुर दक्षिण के तीन थाने शामिल किए गए हैं. इसमें वीकेआई थाना, सदर थाना, सिंधी कैंप थाना, बानिपार्क थाना, विद्याधर नगर थाना, शास्त्री नगर थाना, भट्टा बस्ती थाना, संजय सर्किल थाना, जालूपुरा थाना, अशोकनगर थाना, ज्योति नगर थाना और विधायक पुरी थाने को शामिल किया गया है. सेंट्रल जोन में इंडस्ट्रियल एरिया वीकेआई, सदर क्षेत्र, वनस्थली मार्ग, सिंधी कैंप, रेलवे स्टेशन, सिंधी कॉलोनी बनीपार्क, अंबाबाड़ी, खेड़ा, विद्याधर नगर, नाहरी का नाका, शास्त्री नगर, लंकापुरी, भट्टा बस्ती, झोटवाड़ा रोड, संजय सर्किल, गोविंद मार्ग, जालूपुरा, सी स्कीम, अशोक मार्ग, शंकर मार्ग ज्योति नगर इलाके शामिल किए गए हैं. इस जोन में 7500 रिक्शा का संचालन होगा.

जोन चार: जोन 4 में संचालित होने वाले ई-रिक्शा का रंग केसरिया तय किया गया है. इस जोन में 8500 ई रिक्शा संचालित होंगे. जोन चार में जयपुर दक्षिण को शामिल किया गया है. इस जोन में सांगानेर सदर थाना, मुहाना थाना, मानसरोवर थाना, शिप्रा पथ थाना, सोडाला थाना, महेश नगर थाना, श्याम नगर थाने को शामिल किया गया है. इन थानों के प्रताप नगर, सांगानेर, मालपुरा गेट, रेनवाल, मुहाना, मांगलियावास, मानसरोवर, आतिश मार्केट, शिप्रा पथ, हवा सड़क, न्यू सांगानेर रोड, सोडाला बरकत नगर, महेश नगर, निर्माण नगर और श्याम नगर इलाके को शामिल किया गया है.

जोन पांच: इसमें जयपुर पश्चिम को शामिल किया गया है. इसके लिए हल्का पीला रंग ई रिक्शा के लिए तय किया गया है. जयपुर पश्चिम के सेज थाना, भांकरोटा थाना, चित्रकूट थाना, वैशाली नगर थाना, करणी पैलेस थाना, बिंदायका थाना, करधनी थाना, कालवाड़ थाना, मुरलीपुरा थाना हरमाड़ा थाने को इसमें शामिल किया गया है. ई-रिक्शा संचालन के लिए इस जोन में महिंद्रा सेज, कालवाड़, भांकरोटा, जयसिंहपुरा, चित्रकूटl, धावास, वैशाली नगर, सिरसी रोड, पाच्यावाला, करनी पैलेस, बजरी मंड, बिंदयाका, सिरसी, खातीपुरा, झोटवाड़ा, संजय नगर, करधनी गोविंदपुरा, कालवाड़ रोड, हाथोज, मुरलीपुरा और बैनाड़ रोड इलाका शामिल होगा. जोन 5 में 7500 ई रिक्शा संचालित होंगे.

जोन छह: जोन 6 में मेट्रो जोन को शामिल किया गया है. यहां सफेद रंग के ई रिक्शा संचालित होंगे. मेट्रो स्टेशन इस जोन में शामिल होंगे अन्य जोन में इस क्षेत्र के ई रिक्शा नहीं जा सकेंगे लेकिन अन्य जोन के ई रिक्शा यात्रियों को छोड़ने के लिए यहां आ सकेंगे. इस जोन में 500 ई रिक्शा संचालित होंगे.

जयपुर: ई रिक्शा संचालन के मामले में जयपुर शहर को छह जोन में बांटा गया है. इस संबंध में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना में हर जोन के लिए इलाके और ई-रिक्शा के रंग भी अलग-अलग तय किए गए हैं. अधिसूचना जारी होने के बाद जयपुर में करीब 40 हजार ई रिक्शा का संचालन हो सकेगा.

अधिसूचना के अनुसार ई रिक्शा संचालन की जिम्मेदारी परिवहन विभाग और यातायात पुलिस निभाएगी. इससे पहले ई-रिक्शा संचालक अपनी-अपनी मर्जी से अपने-अपने इलाके तय कर वहां चल रहे थे. इससे आम जनता परेशान थी. साथ ही यातायात पुलिस को भी ट्रैफिक संचालन के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. ई-रिक्शा के लिए जोन और कलर कोड सिस्टम लागू करने से आम जनता को ट्रैफिक से भी मुक्ति मिलेगी.

पढ़ें: ई-रिक्शा के लिए बनेगा रूट व पार्किंग एरिया, शहरवासियों को जाम से मिलेगा छुटकारा

इस तरह तय किए जोन और रंग तय: जोन एक: यहां का ई-रिक्शा का कलर गुलाबी तय किया गया है. जोन एक में जयपुर उत्तर को शामिल किया गया है. इसमें कोतवाली थाना, माणक चौक थाना, सुभाष चौक थाना, ब्रह्मपुरी थाना, रामगंज थाना, गलता गेट थाना, जयसिंहपुरा थाना, आमेर थाना और नाहरगढ़ थाने को शामिल किया गया है. इसी जोन में चांदपोल, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, जोहरी बाजार, हवा महल, जोरावर सिंह गेट, ब्रह्मपुरी, माउंट रोड, रामगंज, घाटगेट, गलता गेट, सूरजपोल मंडी, जयसिंहपुरा खोर, सड़वा मोड़, आमेर, कूकस, पुरानी बस्ती इलाके शामिल रहेंगे. इस जोन में 8500 ई रिक्शा संचालित होंगे.

जोन दो: जोन 2 में हल्के हरे रंग के ईरिक्शा चलेंगे. जोन 2 में जयपुर पूर्व को शामिल किया गया है. इसमें कानोता थाना, ट्रांसपोर्ट नगर थाना, जवाहर नगर थाना, आदर्श नगर थाना, लाल कोठी थाना, मोती डूंगरी थाना, एसएमएस थाना, मालवीय नगर थाना, एयरपोर्ट थाना, सांगानेर थाना, प्रताप नगर थाना, रामनगरिया थाना और मालपुरा गेट थाने को शामिल किया गया है. इस जोन में कानोता, पालड़ी मीणा, ट्रांसपोर्ट नगर, ऑटोमोबाइल नगर, जवाहर नगर, आदर्श नगर, सिसोदिया गार्डन, जवाहर नगर कच्ची बस्ती, राजापार्क, लाल कोठी, बापूनगर, मोती डूंगरी राजस्थान यूनिवर्सिटी, एसएमएस अस्पताल, अशोक नगर, गौरव टावर के पीछे का गेट, मॉडल टाउन, मालवीय नगर, कुंभा मार्ग, महात्मा गांधी हॉस्पिटल, केशव विहार, रामनगरिया शिवम नगर और मालपुरा गेट, श्री दिगंबर जैन संस्कृत महाविद्यालय इलाके शामिल होंगे. इस जोन 2 में 7500 ई रिक्शा संचालित होंगे.

यह भी पढ़ें: स्कूटी और ई रिक्शा में भिड़ंत के बाद दो गुटों के युवकों में झगड़ा, एक युवक की मौत, इलाके में तनाव का माहौल

जोन तीन: यहां चलने वाले ई रिक्शाओं का रंग आसमानी होगा. इस जोन में जयपुर सेंट्रल को शामिल किया गया है. सेंट्रल जोन में जयपुर पश्चिम के चार थाने, जयपुर उत्तर के पांच थाने और जयपुर दक्षिण के तीन थाने शामिल किए गए हैं. इसमें वीकेआई थाना, सदर थाना, सिंधी कैंप थाना, बानिपार्क थाना, विद्याधर नगर थाना, शास्त्री नगर थाना, भट्टा बस्ती थाना, संजय सर्किल थाना, जालूपुरा थाना, अशोकनगर थाना, ज्योति नगर थाना और विधायक पुरी थाने को शामिल किया गया है. सेंट्रल जोन में इंडस्ट्रियल एरिया वीकेआई, सदर क्षेत्र, वनस्थली मार्ग, सिंधी कैंप, रेलवे स्टेशन, सिंधी कॉलोनी बनीपार्क, अंबाबाड़ी, खेड़ा, विद्याधर नगर, नाहरी का नाका, शास्त्री नगर, लंकापुरी, भट्टा बस्ती, झोटवाड़ा रोड, संजय सर्किल, गोविंद मार्ग, जालूपुरा, सी स्कीम, अशोक मार्ग, शंकर मार्ग ज्योति नगर इलाके शामिल किए गए हैं. इस जोन में 7500 रिक्शा का संचालन होगा.

जोन चार: जोन 4 में संचालित होने वाले ई-रिक्शा का रंग केसरिया तय किया गया है. इस जोन में 8500 ई रिक्शा संचालित होंगे. जोन चार में जयपुर दक्षिण को शामिल किया गया है. इस जोन में सांगानेर सदर थाना, मुहाना थाना, मानसरोवर थाना, शिप्रा पथ थाना, सोडाला थाना, महेश नगर थाना, श्याम नगर थाने को शामिल किया गया है. इन थानों के प्रताप नगर, सांगानेर, मालपुरा गेट, रेनवाल, मुहाना, मांगलियावास, मानसरोवर, आतिश मार्केट, शिप्रा पथ, हवा सड़क, न्यू सांगानेर रोड, सोडाला बरकत नगर, महेश नगर, निर्माण नगर और श्याम नगर इलाके को शामिल किया गया है.

जोन पांच: इसमें जयपुर पश्चिम को शामिल किया गया है. इसके लिए हल्का पीला रंग ई रिक्शा के लिए तय किया गया है. जयपुर पश्चिम के सेज थाना, भांकरोटा थाना, चित्रकूट थाना, वैशाली नगर थाना, करणी पैलेस थाना, बिंदायका थाना, करधनी थाना, कालवाड़ थाना, मुरलीपुरा थाना हरमाड़ा थाने को इसमें शामिल किया गया है. ई-रिक्शा संचालन के लिए इस जोन में महिंद्रा सेज, कालवाड़, भांकरोटा, जयसिंहपुरा, चित्रकूटl, धावास, वैशाली नगर, सिरसी रोड, पाच्यावाला, करनी पैलेस, बजरी मंड, बिंदयाका, सिरसी, खातीपुरा, झोटवाड़ा, संजय नगर, करधनी गोविंदपुरा, कालवाड़ रोड, हाथोज, मुरलीपुरा और बैनाड़ रोड इलाका शामिल होगा. जोन 5 में 7500 ई रिक्शा संचालित होंगे.

जोन छह: जोन 6 में मेट्रो जोन को शामिल किया गया है. यहां सफेद रंग के ई रिक्शा संचालित होंगे. मेट्रो स्टेशन इस जोन में शामिल होंगे अन्य जोन में इस क्षेत्र के ई रिक्शा नहीं जा सकेंगे लेकिन अन्य जोन के ई रिक्शा यात्रियों को छोड़ने के लिए यहां आ सकेंगे. इस जोन में 500 ई रिक्शा संचालित होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.