ETV Bharat / state

चांदी के झूले में झूलेंगे जयपुर के आराध्य, लहरिया और जामा करेंगे धारण - Jaipur Jhula Festival - JAIPUR JHULA FESTIVAL

Jaipur Jhula Festival, जलसों के शहर जयपुर में आम जनता के साथ-साथ आराध्य प्रभु भी त्योहारों को खास अंदाज में मनाते हैं. छोटी काशी जयपुर में गुरुवार से गोविंद देव जी मंदिर में रक्षाबंधन उत्सव शुरू होगा, जिसमें खास झांकी आकर्षण का केंद्र होगी.

Jaipur Jhula Festival
चांदी के झूले में झूलेंगे जयपुर के आराध्य (ETV BHARAT JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 31, 2024, 10:55 AM IST

जयपुर: आराध्य गोविंद देव जी मंदिर में गुरुवार से रक्षाबंधन का उत्सव शुरू होने जा रहा है. इसे झूला उत्सव भी कहा जाता है. खास बात है कि सावन के महीने में भगवान गोविंद देव की रियासतकालीन चांदी के झूले में राधा-रानी के साथ विराजमान होकर दर्शन देते हैं. इस दौरान ठाकुर जी को झूला झुलाया जाएगा. मंदिर के सेवा अधिकारी मानस गोस्वामी के मुताबिक ठाकुर जी फिलहाल ध्वज पताका के आसन पर इस दौरान विराजमान हैं. श्रावण कृष्ण एकादशी के बाद रक्षाबंधन उत्सव शुरू हो जाता है, जिस दौरान झूले के आसन पर ठाकुर जी को विराजमान किया जाता है. यह उत्सव रक्षाबंधन तक चलता है.

सावन में ठाकुर जी पहनते हैं लहरिया : गोविंद देव जी मंदिर में सावन माह के दौरान ठाकुर जी को विशेष रूप से लहरिया की पोशाक धारण करवाई जाती है. लहरिया राजस्थान का पारंपरिक परिधान है, जिसे विशेष रूप से सावन के महीने में धारण किया जाता है. इस मौके पर ठाकुर जी को विशेष रूप से तैयार जयपुर के मिष्ठान की पहचान घेवर का भी भोग लगाया जाता है. इस दौरान भक्त भी लहरिया पहनकर सावन के इस उत्सव का ठाकुर जी के साथ आनंद लेते हैं.

इसे भी पढ़ें - ठाकुर जी को कराया जाएगा जलविहार, गर्भगृह में रियासत कालीन चांदी का फव्वारा देगा शीतलता - Govind Devji Jal Yatra Utsav

मंदिर में आते हैं सावन के रंग नजर : जयपुर के श्री गोविंद देव जी मंदिर में झूला झांकी रक्षाबंधन तक सजी रहेगी. सिंजारा पर्व से ठाकुरजी को काली गोटेयुक्त लहरिया पोशाक धारण कराई जाएगी. तीज पर ठाकुरजी को घेवर का भोग लगाया जाएगा. सिर्फ शयन झांकी में ही ठाकुरजी धोती में नजर आएंगे. शेष अन्य झांकियों में रोजाना ठाकुर जी को अलग-अलग रंग के लहरिया-जामा पोशाक धारण कराई जाएगी.

खास बात है कि ठाकुर जी की झांकी को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए इस दौरान रियासतकालीन चांदी का झूला भी होगा. जहां ठाकुर जी राधा रानी के साथ विराजमान होंगे. यह रियासतकालीन झूला बेहद भारी और कलात्मक है. सागवान की लकड़ी से बने इस झूले की लकड़ी पर चांदी की प्रति चढ़ाई गई है. झूले को कई हिस्सों में बांटा हुआ है. प्रभु के गर्भगृह में रखने से पहले इसे तैयार किया जाता है.

जयपुर: आराध्य गोविंद देव जी मंदिर में गुरुवार से रक्षाबंधन का उत्सव शुरू होने जा रहा है. इसे झूला उत्सव भी कहा जाता है. खास बात है कि सावन के महीने में भगवान गोविंद देव की रियासतकालीन चांदी के झूले में राधा-रानी के साथ विराजमान होकर दर्शन देते हैं. इस दौरान ठाकुर जी को झूला झुलाया जाएगा. मंदिर के सेवा अधिकारी मानस गोस्वामी के मुताबिक ठाकुर जी फिलहाल ध्वज पताका के आसन पर इस दौरान विराजमान हैं. श्रावण कृष्ण एकादशी के बाद रक्षाबंधन उत्सव शुरू हो जाता है, जिस दौरान झूले के आसन पर ठाकुर जी को विराजमान किया जाता है. यह उत्सव रक्षाबंधन तक चलता है.

सावन में ठाकुर जी पहनते हैं लहरिया : गोविंद देव जी मंदिर में सावन माह के दौरान ठाकुर जी को विशेष रूप से लहरिया की पोशाक धारण करवाई जाती है. लहरिया राजस्थान का पारंपरिक परिधान है, जिसे विशेष रूप से सावन के महीने में धारण किया जाता है. इस मौके पर ठाकुर जी को विशेष रूप से तैयार जयपुर के मिष्ठान की पहचान घेवर का भी भोग लगाया जाता है. इस दौरान भक्त भी लहरिया पहनकर सावन के इस उत्सव का ठाकुर जी के साथ आनंद लेते हैं.

इसे भी पढ़ें - ठाकुर जी को कराया जाएगा जलविहार, गर्भगृह में रियासत कालीन चांदी का फव्वारा देगा शीतलता - Govind Devji Jal Yatra Utsav

मंदिर में आते हैं सावन के रंग नजर : जयपुर के श्री गोविंद देव जी मंदिर में झूला झांकी रक्षाबंधन तक सजी रहेगी. सिंजारा पर्व से ठाकुरजी को काली गोटेयुक्त लहरिया पोशाक धारण कराई जाएगी. तीज पर ठाकुरजी को घेवर का भोग लगाया जाएगा. सिर्फ शयन झांकी में ही ठाकुरजी धोती में नजर आएंगे. शेष अन्य झांकियों में रोजाना ठाकुर जी को अलग-अलग रंग के लहरिया-जामा पोशाक धारण कराई जाएगी.

खास बात है कि ठाकुर जी की झांकी को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए इस दौरान रियासतकालीन चांदी का झूला भी होगा. जहां ठाकुर जी राधा रानी के साथ विराजमान होंगे. यह रियासतकालीन झूला बेहद भारी और कलात्मक है. सागवान की लकड़ी से बने इस झूले की लकड़ी पर चांदी की प्रति चढ़ाई गई है. झूले को कई हिस्सों में बांटा हुआ है. प्रभु के गर्भगृह में रखने से पहले इसे तैयार किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.