ETV Bharat / state

जागेश्वर मंदिर मैनेजर को मिली जान से मारने की धमकी, दन्या थाने में मुकदमा दर्ज - threat to jageshwar temple manager

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 8, 2024, 5:30 PM IST

jageshwar temple latest news, threat to jageshwar temple manager जागेश्वर मंदिर प्रबन्धक को जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले में दन्या थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
जागेश्वर मंदिर मैनेजर को मिली जान से मारने की धमकी (Etv Bharat)

अल्मोड़ा: जागेश्वर मंदिर समिति की प्रबंधक को गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी एक व्यक्ति ने उनके कार्यालय में आकर दी है. जिसकी शिकायत प्रबंधक ने पुलिस को तहरीर देकर की है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर कर जांच शुरू करने की बात कही है.

जागेश्वर मंदिर समिति की प्रबंधक ज्योत्सना पंत ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से एक व्यक्ति अभद्रता का रहा है. उन्होंने कहा मंतोला गांव जागेश्वर निवासी चंद्रशेखर भट्ट पुत्र केशव दत्त भट्ट लगातार कुछ समय से जागेश्वर मंदिर प्रबन्धन समिति के प्रबंधक कार्यालय में आकर तोड़-फोड़ कर रहा है. उन्होंने बताया एक अगस्त 2024 को इसके द्वारा मेरे कार्यालय में तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी दी गई. फिर 5 अगस्त को कार्यालय में पहुंचा. उसके द्वारा मेरे कार्यालय में आकर तोड़-फोड़ की गई. मंदिर परिसर में भी मेरे साथ अभद्रता कर गाली-गालौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी. इसके इस कृत्य से मेरा कार्यालय में बैठना मुश्किल हो गया है.

प्रबंधक ने कहा उन्हें इस आरोपी से जान का खतरा बना हुआ है. यह व्यक्ति बहुत अक्रामक प्रतीत होता है. मुझे सम्बन्धित व्यक्ति से खतरा बना हुआ है. प्रबंधक ने पुलिस से मामले में शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है. इधर दन्या थाने में दी गई तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी ने बताया जागेश्वर मंदिर समिति की प्रबंधक ने नामजद तहरीर दी है. जिस पर आरोपी चंद्र शेखर से जान का खतरा व गाली दिया जाना और कार्यालय में तोड़फोड़ करना बताया गया है. मामले में आरोपी के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

पढे़ं- जागेश्वर धाम में सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान मिला शिवलिंग, जयकारों से गूंजा पूरा क्षेत्र, दर्शन को पहुंचे श्रद्धालु - Shivling found in Jageshwar Dham

अल्मोड़ा: जागेश्वर मंदिर समिति की प्रबंधक को गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी एक व्यक्ति ने उनके कार्यालय में आकर दी है. जिसकी शिकायत प्रबंधक ने पुलिस को तहरीर देकर की है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर कर जांच शुरू करने की बात कही है.

जागेश्वर मंदिर समिति की प्रबंधक ज्योत्सना पंत ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से एक व्यक्ति अभद्रता का रहा है. उन्होंने कहा मंतोला गांव जागेश्वर निवासी चंद्रशेखर भट्ट पुत्र केशव दत्त भट्ट लगातार कुछ समय से जागेश्वर मंदिर प्रबन्धन समिति के प्रबंधक कार्यालय में आकर तोड़-फोड़ कर रहा है. उन्होंने बताया एक अगस्त 2024 को इसके द्वारा मेरे कार्यालय में तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी दी गई. फिर 5 अगस्त को कार्यालय में पहुंचा. उसके द्वारा मेरे कार्यालय में आकर तोड़-फोड़ की गई. मंदिर परिसर में भी मेरे साथ अभद्रता कर गाली-गालौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी. इसके इस कृत्य से मेरा कार्यालय में बैठना मुश्किल हो गया है.

प्रबंधक ने कहा उन्हें इस आरोपी से जान का खतरा बना हुआ है. यह व्यक्ति बहुत अक्रामक प्रतीत होता है. मुझे सम्बन्धित व्यक्ति से खतरा बना हुआ है. प्रबंधक ने पुलिस से मामले में शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है. इधर दन्या थाने में दी गई तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी ने बताया जागेश्वर मंदिर समिति की प्रबंधक ने नामजद तहरीर दी है. जिस पर आरोपी चंद्र शेखर से जान का खतरा व गाली दिया जाना और कार्यालय में तोड़फोड़ करना बताया गया है. मामले में आरोपी के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

पढे़ं- जागेश्वर धाम में सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान मिला शिवलिंग, जयकारों से गूंजा पूरा क्षेत्र, दर्शन को पहुंचे श्रद्धालु - Shivling found in Jageshwar Dham

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.