ETV Bharat / state

बस्तर में कांग्रेस को झटका, बकावंड जनपद पंचायत में भाजपा का अविश्वास प्रस्ताव पारित

Jagdalpur BJP No Confidence Motion बस्तर में भाजपा ने कांग्रेस के गढ़ में सेंध मारी की है. बकावंड जनपद पंचायत में भाजपा ने अविश्वास प्रस्ताव पारित कर कांग्रेस की कुर्सी छीन ली है.

Jagdalpur BJP no confidence motion
बकावंड जनपद पंचायत
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 1, 2024, 6:51 PM IST

जगदलपुर: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बस्तर में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. बस्तर जिले के जनपद पंचायत बकावंड में भाजपा ने कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले क्षेत्र में सेंध मारी है. भाजपा का कांग्रेस के जनपद अध्यक्ष के प्रति लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है. कांग्रेस के जनपद अध्यक्ष सुखदई बघेल को कुर्सी से बेदखल कर दिया गया है. भाजपा के धनुर्जय कश्यप कुर्सी पर काबिज हुए.

बस्तर में कांग्रेस को झटका: बकावंड जनपद पंचायत में भाजपा के सदस्यों ने कांग्रेसी जनपद पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था. जनपद पंचायत में कुल 25 जनपद पंचायत सदस्य थे. इन 25 सदस्यों में से भारतीय जनता पार्टी के पास 12 ही सदस्य थे. जबकि कांग्रेस पार्टी के पास 13 सदस्य थे. गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर वोटिंग किया गया. इस वोटिंग में कांग्रेस ने क्रॉस वोट किया. भाजपा को 19 वोट मिला. वहीं कांग्रेस को 5 वोट मिला. जबकि 1 वोट रिजेक्ट हुआ. इस कारण अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ.

बकावंड जनपद पंचायत के अध्यक्ष सुखदई बघेल का अविश्वास प्रस्ताव भाजपा के जनपद सदस्य लेकर आए. भाजपा के 12 सदस्य पहले से थे. कांग्रेस के 7 सदस्यों ने भाजपा के पक्ष में वोट डाले. 5 कांग्रेस के पक्ष में पड़े.- वेद प्रकाश पांडेय, भाजपा प्रभारी

भाजपा बस्तर प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय का दावा है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद लगातार कांग्रेसी भाजपा का साथ दे रहे हैं. भाजपा की रीति नीति से कांग्रेस भी प्रभावित हुए हैं. आने वाले दिनों में पूरे छत्तीसगढ़ में यही माहौल रहेगा. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी का असर लोकसभा चुनाव में भी नजर आएगा.

कुनकुरी की सामाजिक सभा में धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप, एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर
कांकेर लोकसभा के लिए बालोद से प्रत्याशी देने की मांग, जानिए क्यों स्थानीय बीजेपी नेता दे रहे जोर
लोकसभा चुनाव 2024 : कभी भी आ सकती है बीजेपी की लिस्ट, डिप्टी सीएम का दावा जीतेंगे 11 सीटें

जगदलपुर: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बस्तर में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. बस्तर जिले के जनपद पंचायत बकावंड में भाजपा ने कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले क्षेत्र में सेंध मारी है. भाजपा का कांग्रेस के जनपद अध्यक्ष के प्रति लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है. कांग्रेस के जनपद अध्यक्ष सुखदई बघेल को कुर्सी से बेदखल कर दिया गया है. भाजपा के धनुर्जय कश्यप कुर्सी पर काबिज हुए.

बस्तर में कांग्रेस को झटका: बकावंड जनपद पंचायत में भाजपा के सदस्यों ने कांग्रेसी जनपद पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था. जनपद पंचायत में कुल 25 जनपद पंचायत सदस्य थे. इन 25 सदस्यों में से भारतीय जनता पार्टी के पास 12 ही सदस्य थे. जबकि कांग्रेस पार्टी के पास 13 सदस्य थे. गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर वोटिंग किया गया. इस वोटिंग में कांग्रेस ने क्रॉस वोट किया. भाजपा को 19 वोट मिला. वहीं कांग्रेस को 5 वोट मिला. जबकि 1 वोट रिजेक्ट हुआ. इस कारण अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ.

बकावंड जनपद पंचायत के अध्यक्ष सुखदई बघेल का अविश्वास प्रस्ताव भाजपा के जनपद सदस्य लेकर आए. भाजपा के 12 सदस्य पहले से थे. कांग्रेस के 7 सदस्यों ने भाजपा के पक्ष में वोट डाले. 5 कांग्रेस के पक्ष में पड़े.- वेद प्रकाश पांडेय, भाजपा प्रभारी

भाजपा बस्तर प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय का दावा है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद लगातार कांग्रेसी भाजपा का साथ दे रहे हैं. भाजपा की रीति नीति से कांग्रेस भी प्रभावित हुए हैं. आने वाले दिनों में पूरे छत्तीसगढ़ में यही माहौल रहेगा. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी का असर लोकसभा चुनाव में भी नजर आएगा.

कुनकुरी की सामाजिक सभा में धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप, एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर
कांकेर लोकसभा के लिए बालोद से प्रत्याशी देने की मांग, जानिए क्यों स्थानीय बीजेपी नेता दे रहे जोर
लोकसभा चुनाव 2024 : कभी भी आ सकती है बीजेपी की लिस्ट, डिप्टी सीएम का दावा जीतेंगे 11 सीटें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.