ETV Bharat / state

सियार ने 13 लोगों को काटा ; घर के बाहर सो रहे थे सभी, ग्रामीणों ने जंगली जानवर को पीट-पीटकर मार डाला - Jackal bit 13 people in Sonbhadra - JACKAL BIT 13 PEOPLE IN SONBHADRA

सोनभद्र जिले में सियार के हमले में करीब 13 लोग घायल हो गए. इनमें कई महिलाएं (Jackal bit 13 people in Sonbhadra) भी शामिल हैं. घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

सोनभद्र में सियार के काटने से 13 लोग घायल
सोनभद्र में सियार के काटने से 13 लोग घायल (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 17, 2024, 10:35 PM IST

सोनभद्र : घोरावल कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर सोमवार को सियार के हमले में 13 लोग घायल हो गए. सभी को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां सभी का उपचार किया गया. वहीं, गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को डाॅक्टर द्वारा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों ने घेराबंदी करके सियार को पीट-पीटकर मार डाला.

सियार के हमले में एक दर्जन से अधिक लोग घायल : ग्रामीणों के मुताबिक, घोरावल के क्षेत्र के सतौहां गांव निवासी लचिया देवी (61) पत्नी नारायण, पूजा (20) पुत्री अमृतलाल, रश्मि (50) पत्नी नंदलाल, राजकुमारी (60) वर्ष पत्नी सीताराम, अजीत (16) पुत्र जितेंद्र, अमृतलाल (40) पुत्र मनोहर, ग्राम प्रधान गुलाब भारती (59) और उनके भाई जवाहरलाल (40) पुत्र तौलन राम, कलावती (60) पत्नी शंकर, गंगा (45) पुत्र लालधारी, लालमती (42) पत्नी गंगा, विसुंधरी गांव निवासी भग्गन (62) पुत्र घूरेलाल और कोलडिहा गांव निवासी मनबोध (70) पुत्र गूंजे को एंबुलेंस द्वारा सोमवार सुबह घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को तड़के अधिकांश लोग घर के बाहर सोए हुए थे. इस दौरान कहीं से एक सियार गांव में घुस आया और सोए हुए लोगों के ऊपर हमला करने लगा. इससे ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया और लोग चीखते हुए भागने लगे. सियार ने इस दौरान 12 लोगों को काटकर जख्मी कर दिया. इसके अलावा चार भैंसें एक बछड़ा, एक गाय और एक बकरी भी सियार के हमले में घायल हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया और तत्काल लोग 108 एंबुलेंस की मदद से घोरावल सीएससी पहुंच गए.

ग्रामीणों ने सियार को पीट पीटकर मार डाला : ग्रामीणों ने सियार की घेरेबंदी कर के लाठी डंडे से पीट पीटकर मार डाला. वहीं, दूसरी घटना कोलडीहा गांव में घर के मनबोध घर के बाहर सो रहे थे. इस दौरान सियार ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

इलाज कर रहे डॉ. देवेश पांडेय और डॉ. प्रवेश कुमार के अनुसार, सियार के हमले में किसी के हाथ, किसी के पैर में तो किसी के पीठ और किसी के सीने में व चेहरे पर घाव हुए हैं. एक की हालत गंभीर है, उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें : खून का बदला खून! खूंखार सियार ने मासूम बच्चों को बुरी तरह नोंचा, ग्रामीणों ने इतना पीटा की... - Jackal attacked children in gwalior

यह भी पढ़ें : बगहा में सियार का हमला, बच्चे समेत आधा दर्जन लोगों को काटा, महिला का टूटा जबड़ा

सोनभद्र : घोरावल कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर सोमवार को सियार के हमले में 13 लोग घायल हो गए. सभी को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां सभी का उपचार किया गया. वहीं, गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को डाॅक्टर द्वारा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों ने घेराबंदी करके सियार को पीट-पीटकर मार डाला.

सियार के हमले में एक दर्जन से अधिक लोग घायल : ग्रामीणों के मुताबिक, घोरावल के क्षेत्र के सतौहां गांव निवासी लचिया देवी (61) पत्नी नारायण, पूजा (20) पुत्री अमृतलाल, रश्मि (50) पत्नी नंदलाल, राजकुमारी (60) वर्ष पत्नी सीताराम, अजीत (16) पुत्र जितेंद्र, अमृतलाल (40) पुत्र मनोहर, ग्राम प्रधान गुलाब भारती (59) और उनके भाई जवाहरलाल (40) पुत्र तौलन राम, कलावती (60) पत्नी शंकर, गंगा (45) पुत्र लालधारी, लालमती (42) पत्नी गंगा, विसुंधरी गांव निवासी भग्गन (62) पुत्र घूरेलाल और कोलडिहा गांव निवासी मनबोध (70) पुत्र गूंजे को एंबुलेंस द्वारा सोमवार सुबह घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को तड़के अधिकांश लोग घर के बाहर सोए हुए थे. इस दौरान कहीं से एक सियार गांव में घुस आया और सोए हुए लोगों के ऊपर हमला करने लगा. इससे ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया और लोग चीखते हुए भागने लगे. सियार ने इस दौरान 12 लोगों को काटकर जख्मी कर दिया. इसके अलावा चार भैंसें एक बछड़ा, एक गाय और एक बकरी भी सियार के हमले में घायल हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया और तत्काल लोग 108 एंबुलेंस की मदद से घोरावल सीएससी पहुंच गए.

ग्रामीणों ने सियार को पीट पीटकर मार डाला : ग्रामीणों ने सियार की घेरेबंदी कर के लाठी डंडे से पीट पीटकर मार डाला. वहीं, दूसरी घटना कोलडीहा गांव में घर के मनबोध घर के बाहर सो रहे थे. इस दौरान सियार ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

इलाज कर रहे डॉ. देवेश पांडेय और डॉ. प्रवेश कुमार के अनुसार, सियार के हमले में किसी के हाथ, किसी के पैर में तो किसी के पीठ और किसी के सीने में व चेहरे पर घाव हुए हैं. एक की हालत गंभीर है, उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें : खून का बदला खून! खूंखार सियार ने मासूम बच्चों को बुरी तरह नोंचा, ग्रामीणों ने इतना पीटा की... - Jackal attacked children in gwalior

यह भी पढ़ें : बगहा में सियार का हमला, बच्चे समेत आधा दर्जन लोगों को काटा, महिला का टूटा जबड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.