जबलपुर। अपराधी कितना भी शातिर हो, एक न एक दिन वह कानून के शिकंजे में आ ही जाता है. जबलपुर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी. इसके बाद शव नदी में फेंक दिया. पति ने इसे आत्महत्या का रूप देने की काफी कोशिश की लेकिन पुलिस की पड़ताल में वह पकड़ा गया. दरअसल, पत्नी के गले में निशान देखने के बाद पुलिस को शक हुआ और फिर रही सही कसर पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने कर दी. आरोपी और उसका पिता अब सलाखों के पीछे हैं.
पत्नी का गला घोंटकर डेडबॉडी नदी में फेंकी
जबलपुर की बेलखेड़ा थाने के गांव पथरिया में हिरन नदी में 31 साल की महिला की नदी में तैरती हुई लाश मिली थी. पुलिस ने जब जानकारी जुटानी शुरू की तो पता लगा कि यह लाश रजनी लोधी की है. बेलखेड़ा पुलिस ने रजनी लोधी के शव का पोस्टमार्टम करवाया तो पता चला कि उसकी हत्या गला घोटकर हुई है. उसके गले में निशान मिले थे. हत्या करने के बाद उसे पानी में फेंका गया. पुलिस तफ्तीश में पता चला कि 26 अक्टूबर को रजनी के पति ने बेलखेड़ा थाने में ही अपनी पत्नी के गुम होने की रिपोर्ट लिखवाई थी. पुलिस ने लाश मिलने के बाद पति चैन सिंह से पूछताछ शुरू की तो उसने घुमाना शुरू कर दिया.
ALSO READ : सिंगरौली में शख्स की गर्दन मरोड़ कर हत्या, जमीनी विवाद में जानी दुश्मन बना भाई डिंडोरी में ट्रिपल मर्डर, दीपावली की शाम धान के खेत में खून की होली |
पत्नी ने दूसरी शादी का विरोध किया तो गला घोंट दिया
पुलिस ने जब आस-पड़ोस और रजनी लोधी के मायके के लोगों से पूछताछ की तो पता लगा कि रजनी और चैन सिंह की शादी 10 साल पहले हुई थी. इन्हें कोई बच्चा नहीं था. इस बात से चैन सिंह परेशान था और वह हत्या की वारदात से 4 दिन बाद दूसरी शादी करने की तैयारी कर रहा था. इसकी भनक जब रजनी को लगी तो उसने चैन सिंह से विवाद किया. फिर चैन सिंह ने उसकी गला घोट कर हत्या कर दी. एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है "इस घटना में चैन सिंह का साथ उनके पिता ने भी दिया था. इसलिए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है."