ETV Bharat / state

सावधान रहें, 25 फीट लोहे की रॉड से ट्रेन पलटने की साजिश, रेलवे इंजन की ट्रैक पर टक्कर - Jabalpur Train Derail Conspiracy - JABALPUR TRAIN DERAIL CONSPIRACY

जबलपुर के कछपुरा स्टेशन के पास ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश रची गई थी. ट्रेन को डिरेल करने के लिए पटरी पर 25 फीट लंबी 3 लोहे की रॉड बिछाई थी. ट्रेन इन रॉडों से टकराकर रुक गई. गनीमत रही की कोई हादसा नहीं हुआ.

JABALPUR TRAIN DERAIL CONSPIRACY
जबलपुर नैनपुर पैसेंजर ट्रेन को पटरी उतारने की साजिश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 21, 2024, 7:47 AM IST

Updated : Aug 21, 2024, 11:15 AM IST

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर गोंदिया रेलवे लाइन पर एक इंजन को पटरी से उतारने की साजिश की गई है. इंजन को पटरी से उतारने के लिए लोहे की मोटी राॅड पटरी पर रखी गई थी. हालांकि, कोई हादसा नहीं हुआ है. रेलवे ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ आरपीएफ थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि त्योहारी सीजन होने के कारण इन दिनों ट्रेन में भारी भीड़ चल रही है.

कछपुरा स्टेशन के पास पटरी पर बिछाई लोहे की रॉड (ETV Bharat)

पटरी पर रखे लोहे के रॉड से टकराया इंजन

जबलपुर से एक रेलवे लाइन गोंदिया के लिए जाती है. इस रेल लाइन से जबलपुर नैनपुर पैसेंजर 05706 रोज शाम को गुजरती है. 18 अगस्त को रात 10 बजे जब यह पैसेंजर ट्रेन जबलपुर के कछपुरा स्टेशन से आगे बढ़ी, तो ट्रेन का इंजन पटरी पर रखी 15 फीट लंबी 3 लोहे की रॉडों से टकराया. जैसे ही इंजन टकराया गाड़ी रुक गई. हालांकि, कोई हादसा नहीं हुआ.

इंजन को पटरी से उतारने की साजिश

पटरी पर रखी हुई लोहे की मोटी राॅड को रेलवे ने एक साजिश माना है. पश्चिम मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव का कहना है कि "यह किसी की सोची समझी साजिश नजर आ रही है. जिसमें वह रेल के इंजन को पटरी से उतारना चाहता था. इससे बड़ा हादसा घट सकता था, क्योंकि पैसेंजर ट्रेन में त्योहार के मौके पर भारी संख्या में लोग यात्रा कर रहे हैं."

रेलवे ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा कराया दर्ज

रेलवे ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ आरपीएफ थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया है. अब रेलवे उन लोगों की तलाश कर रही है. जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है. कछपुरा रेलवे स्टेशन के आसपास की सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं. इसके अलावा रेलवे ट्रैक पर काम करने वाले कर्मचारियों से भी बातचीत की जा रही है.

यहां पढ़ें...

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस पर गिरा इलेक्ट्रिक वायर, खतरा देख लोको पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक, यात्रियों में हड़कंप

चलती ट्रेन दो हिस्सों में बटी, बाल-बाल बचे मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के यात्री

आरपीएफ आरोपी की तलाश में जुटी

गौरतलब है कि, इसके पहले इस तरह की घटना कानपुर में सामने आई थी. जिसमें एक यूट्यूबर ने ऐसी हरकत की थी. जबलपुर में रेलवे ट्रैक पर लोहे की रॉडें कहां से आईं. फिलहाल, इस विषय में किसी के पास कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. हालांकि, रेलवे का यह ट्रैक दक्षिण मध्य रेलवे के अंतर्गत आता है. लेकिन यह घटना जबलपुर के पास हुई है. इसलिए पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज करवाया है. वहीं आरपीएफ ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. गनीमत थी कि गाड़ी पटरी से नहीं उतरी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर गोंदिया रेलवे लाइन पर एक इंजन को पटरी से उतारने की साजिश की गई है. इंजन को पटरी से उतारने के लिए लोहे की मोटी राॅड पटरी पर रखी गई थी. हालांकि, कोई हादसा नहीं हुआ है. रेलवे ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ आरपीएफ थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि त्योहारी सीजन होने के कारण इन दिनों ट्रेन में भारी भीड़ चल रही है.

कछपुरा स्टेशन के पास पटरी पर बिछाई लोहे की रॉड (ETV Bharat)

पटरी पर रखे लोहे के रॉड से टकराया इंजन

जबलपुर से एक रेलवे लाइन गोंदिया के लिए जाती है. इस रेल लाइन से जबलपुर नैनपुर पैसेंजर 05706 रोज शाम को गुजरती है. 18 अगस्त को रात 10 बजे जब यह पैसेंजर ट्रेन जबलपुर के कछपुरा स्टेशन से आगे बढ़ी, तो ट्रेन का इंजन पटरी पर रखी 15 फीट लंबी 3 लोहे की रॉडों से टकराया. जैसे ही इंजन टकराया गाड़ी रुक गई. हालांकि, कोई हादसा नहीं हुआ.

इंजन को पटरी से उतारने की साजिश

पटरी पर रखी हुई लोहे की मोटी राॅड को रेलवे ने एक साजिश माना है. पश्चिम मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव का कहना है कि "यह किसी की सोची समझी साजिश नजर आ रही है. जिसमें वह रेल के इंजन को पटरी से उतारना चाहता था. इससे बड़ा हादसा घट सकता था, क्योंकि पैसेंजर ट्रेन में त्योहार के मौके पर भारी संख्या में लोग यात्रा कर रहे हैं."

रेलवे ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा कराया दर्ज

रेलवे ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ आरपीएफ थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया है. अब रेलवे उन लोगों की तलाश कर रही है. जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है. कछपुरा रेलवे स्टेशन के आसपास की सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं. इसके अलावा रेलवे ट्रैक पर काम करने वाले कर्मचारियों से भी बातचीत की जा रही है.

यहां पढ़ें...

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस पर गिरा इलेक्ट्रिक वायर, खतरा देख लोको पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक, यात्रियों में हड़कंप

चलती ट्रेन दो हिस्सों में बटी, बाल-बाल बचे मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के यात्री

आरपीएफ आरोपी की तलाश में जुटी

गौरतलब है कि, इसके पहले इस तरह की घटना कानपुर में सामने आई थी. जिसमें एक यूट्यूबर ने ऐसी हरकत की थी. जबलपुर में रेलवे ट्रैक पर लोहे की रॉडें कहां से आईं. फिलहाल, इस विषय में किसी के पास कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. हालांकि, रेलवे का यह ट्रैक दक्षिण मध्य रेलवे के अंतर्गत आता है. लेकिन यह घटना जबलपुर के पास हुई है. इसलिए पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज करवाया है. वहीं आरपीएफ ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. गनीमत थी कि गाड़ी पटरी से नहीं उतरी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

Last Updated : Aug 21, 2024, 11:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.