ETV Bharat / state

जबलपुर के होटल में उज्बेकिस्तान की महिला का 10 दिनों से डेरा, मामला संदिग्ध लगने पर जांच शुरू - Suspicious foreigner in Jabalpur - SUSPICIOUS FOREIGNER IN JABALPUR

माढ़ोताल इलाके के एक होटल में बीते 10 दिनों से एक विदेशी महिला रह रही है. महिला के पास भारत का टूरिस्ट वीजा जरूर है लेकिन होटल मालिक ने कई दिनों से इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी थी. ऐसे में पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है कि महिला के जबलपुर आने और इतने दिनों तक रहने का क्या मकसद है.

SUSPICIOUS FOREIGNER IN JABALPUR
जबलपुर के होटल में उज्बेकिस्तान की महिला का 8 दिनों से डेरा, (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 13, 2024, 9:44 AM IST

Updated : Jun 13, 2024, 9:57 AM IST

जबलपुर. बुधवार को माढ़ोताल थाना क्षेत्र में जबलपुर पुलिस ने होटल मिड जर्नी पर छापा मारा है. दरअसल, पुलिस को ऐसी जानकारी मिली थी कि होटल मिड जर्नी में एक विदेशी महिला बीते एक सप्ताह से आकर रुकी हुई है और उसकी गतिविधियां संंदिग्ध हैं.

जबलपुर के होटल में उज्बेकिस्तान की महिला का 8 दिनों से डेरा, (Etv Bharat)

होटल प्रबंधन ने छिपाई जानकारी

माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया, '' जानकारी मिली थी कि होटल मिड जर्नी में एक विदेशी महिला काफी दिनों से आकर रुकी हुई है. जब पुलिस वहां पहुंची और महिला का पासपोर्ट चेक किया तो पता लगा कि वह उज्बेकिस्तान की रहने वाली है. उसकी उम्र 34 साल है और वह यहां पर बीते 3 जून से रह रही है. इस महिला के पास 2025 तक का टूरिस्ट वीजा है. होटल प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी थी.''

होटल मालिक के खिलाफ होगी कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि यह स्पष्ट नियम है कि होटल में कोई भी ठहरे इसकी जानकारी पुलिस थाने में देना जरूरी होती है. वहीं यदि कोई विदेशी मेहमान किसी होटल में रुका है तो सुरक्षा के लिहाज से इसकी जानकारी देना तो और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है. इसलिए होटल मालिक के खिलाफ भी जानकारी छिपाने पर नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Read more -

जबलपुर के जल मंदिर को देख मोहित हुए सीएम मोहन यादव, गोंडवाना काल की बावड़ी के अद्भुत जीर्णोद्धार ने चौंकाया

संवेदनशील शहरों में आता है जबलपुर

गौरतलब है कि जबलपुर में रक्षा मंत्रालय के कई बड़े संस्थान है और इन संस्थाओं की वजह से जबलपुर हमेशा ही एक संवेदनशील क्षेत्र रहा है. यही वजह है कि जबलपुर में विदेशी लोगों के आने-जाने पर कड़ी निगाह रखी जाती है. ऐसी स्थिति में बीते 7 दिनों से एक उज़्बेकिस्तान की महिला जबलपुर में किस उद्देश्य से रह रही थी यह जांच का विषय है.

जबलपुर. बुधवार को माढ़ोताल थाना क्षेत्र में जबलपुर पुलिस ने होटल मिड जर्नी पर छापा मारा है. दरअसल, पुलिस को ऐसी जानकारी मिली थी कि होटल मिड जर्नी में एक विदेशी महिला बीते एक सप्ताह से आकर रुकी हुई है और उसकी गतिविधियां संंदिग्ध हैं.

जबलपुर के होटल में उज्बेकिस्तान की महिला का 8 दिनों से डेरा, (Etv Bharat)

होटल प्रबंधन ने छिपाई जानकारी

माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया, '' जानकारी मिली थी कि होटल मिड जर्नी में एक विदेशी महिला काफी दिनों से आकर रुकी हुई है. जब पुलिस वहां पहुंची और महिला का पासपोर्ट चेक किया तो पता लगा कि वह उज्बेकिस्तान की रहने वाली है. उसकी उम्र 34 साल है और वह यहां पर बीते 3 जून से रह रही है. इस महिला के पास 2025 तक का टूरिस्ट वीजा है. होटल प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी थी.''

होटल मालिक के खिलाफ होगी कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि यह स्पष्ट नियम है कि होटल में कोई भी ठहरे इसकी जानकारी पुलिस थाने में देना जरूरी होती है. वहीं यदि कोई विदेशी मेहमान किसी होटल में रुका है तो सुरक्षा के लिहाज से इसकी जानकारी देना तो और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है. इसलिए होटल मालिक के खिलाफ भी जानकारी छिपाने पर नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Read more -

जबलपुर के जल मंदिर को देख मोहित हुए सीएम मोहन यादव, गोंडवाना काल की बावड़ी के अद्भुत जीर्णोद्धार ने चौंकाया

संवेदनशील शहरों में आता है जबलपुर

गौरतलब है कि जबलपुर में रक्षा मंत्रालय के कई बड़े संस्थान है और इन संस्थाओं की वजह से जबलपुर हमेशा ही एक संवेदनशील क्षेत्र रहा है. यही वजह है कि जबलपुर में विदेशी लोगों के आने-जाने पर कड़ी निगाह रखी जाती है. ऐसी स्थिति में बीते 7 दिनों से एक उज़्बेकिस्तान की महिला जबलपुर में किस उद्देश्य से रह रही थी यह जांच का विषय है.

Last Updated : Jun 13, 2024, 9:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.