जबलपुर। शहर के मालवीय चौक के पास सुपर मार्केट की एक इमारत में लगे स्मार्ट मीटरों में आग लग गई. मीटर पटाखों की तरह जल रहे थे. दरअसल यह सहकारिता विभाग की इमारत है. इसमें सहकारिता विभाग का सुपर मार्केट हुआ करता था, लेकिन अब इस पुरानी इमारत में सहकारिता विभाग के कुछ ऑफिस हैं. एक कॉफी हाउस है और कुछ दूसरे ऑफिस हैं. इस पुरानी इमारत में एक साथ कई बिजली मीटर लगे हुए हैं, इन्हें में से कुछ मीटर बदलकर यहां स्मार्ट मीटर लगाए गए थे. सोमवार को अचानक इन मीटरों में स्पार्किंग हुई. इसके बाद मीटरों में आग लग गई और मीटर पटाखे की तरह जलने लगे.
आगजनी के बाद बिल्डिंग परिसर में फैला करंट
घटना के बाद इस बिल्डिंग में दहशत का माहौल बन गया है. इमारत की पहली मंजिल पर एक ट्रेनिंग सेंटर चलता है. इसमें एक दर्जन लोग ट्रेनिंग ले रहे थे, लेकिन जैसे ही आग लगने की जानकारी मिली. वहां हड़कंप मच गया और कुछ देर के लिए लोग वहीं फंस गए. इसके बाद वहां से किसी तरह लोगों को बाहर निकाला गया. सूचना पर नगर निगम फायर ब्रिगेड दल मौके पर पहुंच गया, लेकिन इस पूरे क्षेत्र में करंट फैला हुआ था. इसलिए फायर ब्रिगेड ने कोई कार्रवाई नहीं की थोड़ी देर तक बाद आग अपने आप बुछ गई. इसी बीच बिजली विभाग के लोग वहां पहुंचे और उन्होंने यहां की बिजली काट दी.
यहां पढ़ें... ड्राई फ्रूट कारोबारी के मकान में आग, पिता और 2 बेटियों की जलकर मौत, एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड उज्जैन में टायर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तस्वीरें दिल दहलाने वाली |
स्मार्ट मीटरों में हो रही आगजनी की घटनाएं
जबलपुर के कई बहुमंजिला इमारतें है. इन इमारतों में एक बड़ी समस्या है कि इनमें नीचे ही एक साथ कई मीटर लगे होते हैं. इन दिनों जबलपुर में स्मार्ट मीटर लगाने वाली एजेंसी मीटर बदल रही है. इसमें थोड़ी सी भी लापरवाही होती है, तो मीटरों में स्पार्किंग होने लगती है और आग जैसी घटना सामने आती है. खास तौर पर जिन इमारत में मरम्मत नहीं होती, वहां ऐसी घटनाएं बरसात के मौसम में अक्सर नजर आती हैं. हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन इस पूरे क्षेत्र में दहशत की स्थिति बनी हुई है.