ETV Bharat / state

जबलपुर में प्रेमी ने प्रेमिका के घर उठाया खौफनाक कदम, फेसबुक के जरिए हुई थी दोनों की दोस्ती - Jabalpur Suicide Case - JABALPUR SUICIDE CASE

जबलपुर में 21 वर्षीय एक युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक ने यह आत्मघाती कदम अपनी प्रेमिका के घर उठाया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

JABALPUR SUICIDE CASE
जबलपुर में प्रेमी ने प्रेमिका के घर उठाया खौफनाक कदम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 7, 2024, 10:32 PM IST

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के घर में आत्महत्या कर ली. प्रेमी अपनी प्रेमिका के साथ पिछले 3 सालों से रिलेशन में था, लेकिन अभी तक यह बात सामने नहीं आई है कि आखिर प्रेमी युवक ने प्रेमिका के घर में ही आत्महत्या क्यों की. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को मोर्चरी में रखवाया है. सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.

जबलपुर में प्रेमी ने प्रेमिका के घर उठाया खौफनाक कदम (ETV Bharat)

फेसबुक पर हुई थी युवक-युवती की दोस्ती

दरअसल, यह पूरी घटना अधारताल थाना क्षेत्र के सुहागी की है. जहां हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले 21 वर्षीय अंश कुमार पटेल का सुहागी में रहने वाली 20 वर्षीय युवती के साथ पिछले तीन सालों से प्रेम संबंध था. युवती अपनी मां के साथ सुहागी में सब्जी का व्यापार करती है. बताया जा रहा है कि दोनों की दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी और धीरे धीरे बातचीत प्यार में बदल गई. दोनों का मिलना-जुलना शुरू हो गया. अगर युवती को किसी भी काम से बाहर जाना हो या फिर घूमने वह युवक के साथ ही जाया करती थी.

प्रेमिका के घर पर प्रेमी ने किया सुसाइड

शनिवार शाम अंश अपनी प्रेमिका के सब्जी की दुकान में पहुंचा और आराम करने की बात कहकर प्रेमिका के घर की चाबी लेकर उसके घर चला गया. जब रात को प्रेमिका अपनी मां के साथ घर पहुंची तो देखा कि युवक अंश का शव मिला. इसके बाद प्रेमिका की मां ने इसकी सूचना डायल 100 के माध्यम से पुलिस को दी. मृतक अंश के पिता संतोष पटेल ने बताया कि '21 वर्षीय युवती और अंश की दोस्ती पिछले तीन सालों से है. दोनों को कई बार समझाया, लेकिन दोनों मानने को तैयार नहीं थे. पिता ने बताया कि वह 8 बजे करीब घर के बाहर घूमने के लिए निकला था, लेकिन साढ़े 10 बजे करीब अंश की मौत की खबर मिली. पिता ने बताया कि अंश ने कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई की है और वह पिछले कई दिनों से नौकरी की तलाश में था, लेकिन इसी बीच अंश की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से युवती से हो गई. बताया जा रहा है कि युवती और अंश के प्रेम संबंध के बारे में युवती की मां को पता था. वह अपनी मां के सामने ही अंश के साथ घूमने जाया करती थी. इसको लेकर युवती की मां को भी कोई एतराज नहीं था, क्योंकि वह बच्चों की खुशी में ही अपनी खुशी समझ रही थी.

यहां पढ़ें...

इकतरफा इश्क में नाबालिग की हत्या करने के आरोपी ने किया सुसाइड, डेडबॉडी जंगल में मिली

'पत्नी ने काम धंधा दोस्त छुड़ाए, रॉड से मारा', आपबीती सुना भजन गायक ने उठाया खौफनाक कदम

पुलिस को नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

मामले को लेकर अधारताल थाना प्रभारी वीरेंद्र खटीक का कहना है कि 'हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले 20 वर्षीय अंशु कुमार पटेल ने अपने घर से करीब 2 किलोमीटर दूर अपने प्रेमिका के घर में आत्महत्या कर ली है. घटना स्थल पर किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. आखिर अंश ने अपनी प्रेमिका के घर में आत्महत्या क्यों की है, इसका खुलासा नहीं हो सका है. फिलहाल पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसकी सूचना परिजनों को दे दी गई है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के घर में आत्महत्या कर ली. प्रेमी अपनी प्रेमिका के साथ पिछले 3 सालों से रिलेशन में था, लेकिन अभी तक यह बात सामने नहीं आई है कि आखिर प्रेमी युवक ने प्रेमिका के घर में ही आत्महत्या क्यों की. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को मोर्चरी में रखवाया है. सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.

जबलपुर में प्रेमी ने प्रेमिका के घर उठाया खौफनाक कदम (ETV Bharat)

फेसबुक पर हुई थी युवक-युवती की दोस्ती

दरअसल, यह पूरी घटना अधारताल थाना क्षेत्र के सुहागी की है. जहां हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले 21 वर्षीय अंश कुमार पटेल का सुहागी में रहने वाली 20 वर्षीय युवती के साथ पिछले तीन सालों से प्रेम संबंध था. युवती अपनी मां के साथ सुहागी में सब्जी का व्यापार करती है. बताया जा रहा है कि दोनों की दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी और धीरे धीरे बातचीत प्यार में बदल गई. दोनों का मिलना-जुलना शुरू हो गया. अगर युवती को किसी भी काम से बाहर जाना हो या फिर घूमने वह युवक के साथ ही जाया करती थी.

प्रेमिका के घर पर प्रेमी ने किया सुसाइड

शनिवार शाम अंश अपनी प्रेमिका के सब्जी की दुकान में पहुंचा और आराम करने की बात कहकर प्रेमिका के घर की चाबी लेकर उसके घर चला गया. जब रात को प्रेमिका अपनी मां के साथ घर पहुंची तो देखा कि युवक अंश का शव मिला. इसके बाद प्रेमिका की मां ने इसकी सूचना डायल 100 के माध्यम से पुलिस को दी. मृतक अंश के पिता संतोष पटेल ने बताया कि '21 वर्षीय युवती और अंश की दोस्ती पिछले तीन सालों से है. दोनों को कई बार समझाया, लेकिन दोनों मानने को तैयार नहीं थे. पिता ने बताया कि वह 8 बजे करीब घर के बाहर घूमने के लिए निकला था, लेकिन साढ़े 10 बजे करीब अंश की मौत की खबर मिली. पिता ने बताया कि अंश ने कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई की है और वह पिछले कई दिनों से नौकरी की तलाश में था, लेकिन इसी बीच अंश की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से युवती से हो गई. बताया जा रहा है कि युवती और अंश के प्रेम संबंध के बारे में युवती की मां को पता था. वह अपनी मां के सामने ही अंश के साथ घूमने जाया करती थी. इसको लेकर युवती की मां को भी कोई एतराज नहीं था, क्योंकि वह बच्चों की खुशी में ही अपनी खुशी समझ रही थी.

यहां पढ़ें...

इकतरफा इश्क में नाबालिग की हत्या करने के आरोपी ने किया सुसाइड, डेडबॉडी जंगल में मिली

'पत्नी ने काम धंधा दोस्त छुड़ाए, रॉड से मारा', आपबीती सुना भजन गायक ने उठाया खौफनाक कदम

पुलिस को नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

मामले को लेकर अधारताल थाना प्रभारी वीरेंद्र खटीक का कहना है कि 'हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले 20 वर्षीय अंशु कुमार पटेल ने अपने घर से करीब 2 किलोमीटर दूर अपने प्रेमिका के घर में आत्महत्या कर ली है. घटना स्थल पर किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. आखिर अंश ने अपनी प्रेमिका के घर में आत्महत्या क्यों की है, इसका खुलासा नहीं हो सका है. फिलहाल पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसकी सूचना परिजनों को दे दी गई है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.