ETV Bharat / state

इंसाफ के इंतजार में अनीश और अश्विनी! पोर्श हादसे में मृत आईटी पेशेवरों के घर पहुंची पुणे पुलिस, कही यह बात - Pune police in IT professionals homes - PUNE POLICE IN IT PROFESSIONALS HOMES

पुणे में नाबालिग रईसजादे ने पोर्श कार से एमपी के रहने वाले दो छात्रों को कुचल दिया था. जिससे उनकी मौत हो गई थी. इस घटना के बाद से ही परिवार वाले न्याय की मांग कर रहे हैं. पुणे पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इसी बीच पुणे पुलिस मध्य प्रदेश के जबलपुर और उमरिया पहुंची और मृतकों के परिजनों से बातचीत कर निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया.

PUNE PORSCHE ACCIDENT
पोर्श हादसे में मृत आईटी पेशेवरों के घर पहुंची पुणे पुलिस (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 6, 2024, 12:47 PM IST

जबलपुर/उमरिया, भाषा-पीटीआई। पुणे के एक अधिकारी के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने बुधवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर और उमरिया में पोर्श कार दुर्घटना में मारे गए दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों के परिवार से मुलाकात की. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) मनोज पाटिल के नेतृत्व में दल ने 19 मई को अपनी जान गंवाने वाले 24 वर्षीय आईटी पेशेवरों अनीश अवधिया और अश्विनी कोष्टा के परिवारों को स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया.

मामले की निष्पक्ष जांच करेंगे

बता दें कि यह घातक घटना तब हुई जब पुणे शहर में एक तेज रफ्तार पोर्श, जिसे कथित तौर पर एक 17 वर्षीय लड़का चला रहा था, उनकी मोटरसाइकिल से टकरा गई. मृतक अश्विनी जबलपुर की रहने वाली थी और अनीश उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली के रहने वाले थे. एसीपी पाटिल ने उमरिया में पत्रकारों से बात करते हुए परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त की और चल रही गहन जांच की पुष्टि की. पाटिल ने कहा कि वे युवा इंजीनियर अश्विनी की मौत पर शोक व्यक्त करने आए हैं.

Also read:

बेटी को डोली में करना चाहती थी विदा, पोर्शे कार ने निकाली अर्थी, न्याय की आस में अश्विनी कोष्टा का परिवार - Ashwini Family Want Justice

'पीएम पोर्शे वाले पर चुप, सिर्फ निबंध लिखेंगे रईसजादे'- पुणे अश्विनी हिट एंड रन केस पर राहुल गांधी आगबबूला - Rahul Comments On Pune Accident

पुणे पोर्श दुर्घटना: आरोपी किशोर के ब्लड सैंपल बदलने के आरोप में 2 डॉक्टर गिरफ्तार - PUNE ACCIDENT BLOOD REPORT

जांच अंतिम चरण में, कोर्ट में पेश करेंगे दस्तावेज

एसीपी पाटिल ने कहा, "हम सही दिशा में जांच कर रहे हैं. मामला पूरी तरह से सही है और पूरी क्राइम ब्रांच मामले पर नजर रखे हुए है.'' जबलपुर में पाटिल ने मृतक अश्विनी कोष्टा के माता-पिता से उनके घर पर मुलाकात की. अश्विनी के पिता सुरेश कोष्टा ने कहा, "एसीपी पाटिल ने हमें मामले में निष्पक्ष जांच और आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पुलिस अधिकारी ने हमें बताया है कि जांच अंतिम चरण में है और जल्द ही दस्तावेज अदालत में पेश किए जाएंगे.''

नाबालिग रईसजादे ने पोर्शे कार से दो इंजीनियरों को कुचला

दिल दहलाने वाली घटना पुणे में 19 मई को घटी. एक नाबालिग रईसजादे ने पुणे में अपनी एक लग्जरी कार पोर्शे से बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मार दी थी. दोनों छात्र जबलपुर और उमरिया के रहने वाले थे. घटना के बाद आरोपी नाबालिग लड़के को स्थानीय किशोर बाल न्यायालय में पेश किया गया था. जहां जज ने उसे बेहद हास्यासपद सजा सुनाई और मात्र 15 घंटे में जमानत भी दे दी थी. साथ ही कहा कि ट्रैफिक पुलिस के साथ निबंध लिखकर बताओ. इस घटना के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी घटना पर दुख जताते हुए देश की कानून व्यवस्था और केंद्र सरकार पर निशाना साधा था.

जबलपुर/उमरिया, भाषा-पीटीआई। पुणे के एक अधिकारी के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने बुधवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर और उमरिया में पोर्श कार दुर्घटना में मारे गए दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों के परिवार से मुलाकात की. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) मनोज पाटिल के नेतृत्व में दल ने 19 मई को अपनी जान गंवाने वाले 24 वर्षीय आईटी पेशेवरों अनीश अवधिया और अश्विनी कोष्टा के परिवारों को स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया.

मामले की निष्पक्ष जांच करेंगे

बता दें कि यह घातक घटना तब हुई जब पुणे शहर में एक तेज रफ्तार पोर्श, जिसे कथित तौर पर एक 17 वर्षीय लड़का चला रहा था, उनकी मोटरसाइकिल से टकरा गई. मृतक अश्विनी जबलपुर की रहने वाली थी और अनीश उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली के रहने वाले थे. एसीपी पाटिल ने उमरिया में पत्रकारों से बात करते हुए परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त की और चल रही गहन जांच की पुष्टि की. पाटिल ने कहा कि वे युवा इंजीनियर अश्विनी की मौत पर शोक व्यक्त करने आए हैं.

Also read:

बेटी को डोली में करना चाहती थी विदा, पोर्शे कार ने निकाली अर्थी, न्याय की आस में अश्विनी कोष्टा का परिवार - Ashwini Family Want Justice

'पीएम पोर्शे वाले पर चुप, सिर्फ निबंध लिखेंगे रईसजादे'- पुणे अश्विनी हिट एंड रन केस पर राहुल गांधी आगबबूला - Rahul Comments On Pune Accident

पुणे पोर्श दुर्घटना: आरोपी किशोर के ब्लड सैंपल बदलने के आरोप में 2 डॉक्टर गिरफ्तार - PUNE ACCIDENT BLOOD REPORT

जांच अंतिम चरण में, कोर्ट में पेश करेंगे दस्तावेज

एसीपी पाटिल ने कहा, "हम सही दिशा में जांच कर रहे हैं. मामला पूरी तरह से सही है और पूरी क्राइम ब्रांच मामले पर नजर रखे हुए है.'' जबलपुर में पाटिल ने मृतक अश्विनी कोष्टा के माता-पिता से उनके घर पर मुलाकात की. अश्विनी के पिता सुरेश कोष्टा ने कहा, "एसीपी पाटिल ने हमें मामले में निष्पक्ष जांच और आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पुलिस अधिकारी ने हमें बताया है कि जांच अंतिम चरण में है और जल्द ही दस्तावेज अदालत में पेश किए जाएंगे.''

नाबालिग रईसजादे ने पोर्शे कार से दो इंजीनियरों को कुचला

दिल दहलाने वाली घटना पुणे में 19 मई को घटी. एक नाबालिग रईसजादे ने पुणे में अपनी एक लग्जरी कार पोर्शे से बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मार दी थी. दोनों छात्र जबलपुर और उमरिया के रहने वाले थे. घटना के बाद आरोपी नाबालिग लड़के को स्थानीय किशोर बाल न्यायालय में पेश किया गया था. जहां जज ने उसे बेहद हास्यासपद सजा सुनाई और मात्र 15 घंटे में जमानत भी दे दी थी. साथ ही कहा कि ट्रैफिक पुलिस के साथ निबंध लिखकर बताओ. इस घटना के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी घटना पर दुख जताते हुए देश की कानून व्यवस्था और केंद्र सरकार पर निशाना साधा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.