जबलपुर। प्रॉपर्टी में निवेश करने वाले लोगों के लिए और शहर के बीचोंबीच लग्जरी ऑफिस बनाने के लिए ओमती हाइट्स एक बेहतर निवेश का मौका ग्राहकों को उपलब्ध करवा रहा है. जबलपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन से वॉकिंग डिस्टेंस पर ठीक हाईकोर्ट के बाजू में इस इमारत में ऑफिस लेना समझदारी का सौदा है. हाउसिंग बोर्ड का यह प्रोजेक्ट जबलपुर के मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के ठीक बाजू में है. एक तरफ तहसील है और दूसरी तरफ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट है.
रेलवे स्टेशन से दूरी मात्र 200 मीटर
ये बिल्डिंग जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन से मात्र 200 कदम की दूरी पर है. लगभग 1 एकड़ एरिया में बनने वाली इस इमारत में दो फ्लोर की पार्किंग है. इसके अलावा दुकानों के सामने भी फर्स्ट फ्लोर पर पार्किंग दी गई है. पूरी बिल्डिंग कवर्ड कैंपस में है. बिल्डिंग में कई लिफ्ट हैं. एक 40 हजार फीट का हॉल है, जिसमें बिल्डिंग सोसायटी के सांस्कृतिक कार्यक्रम हो सकेंगे. इसके अलावा इस बिल्डिंग में बहुत सारे फ्लैट्स बनाए जा रहे हैं.
ALSO READ: जमीनों के दाम बढ़ेंगे, कुछ स्थानों पर 25 परसेंट बढ़ोत्तरी की संभावना CREDAI की सरकार से मांग, इस बार न बढ़ाए जाएं प्रोपर्टी के दाम |
निजी बिल्डर की अपेक्षा आधे दाम में प्रॉपर्टी
इस इमारत में ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स भी थे, जो 19 लाख की कीमत में बेचे गए हैं. इसमें अभी बड़े फ्लैट्स बाकी हैं. हालांकि इनकी कीमत लगभग 50 लाख है लेकिन शहर के जिस इलाके में यह इमारत है, उस इलाके में निजी बिल्डरों की अपेक्षा हाउसिंग बोर्ड के फ्लैट की कीमत कम है. हाउसिंग बोर्ड इस इमारत को अगले 2 साल में पूरी तरह से तैयार कर देगा. अभी इस इमारत के लगभग 5 फ्लोर बन चुके हैं.जबलपुर में हाउसिंग बोर्ड के दो बड़े प्रोजेक्ट फिलहाल चल रहे हैं. पहला ओमती हाइट है और दूसरा हाथी ताल कॉलोनी में सैकड़ों मकान तोड़कर नए सिरे से यहां मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनाई जा रही है.