ETV Bharat / state

दिनदहाड़े लूट: जबलपुर में लुटेरों ने आंखों में मिर्च पाउडर डालकर पेट्रोल पंप मैनेजर को लूटा, मारी गोली - Jabalpur petrol pump staff robbery - JABALPUR PETROL PUMP STAFF ROBBERY

जबलपुर के गोसलपुर में नायरा पेट्रोल पंप के पास बदमाशों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया और फिर गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. वहीं, पुलिस ने घायल मैनेजर सत्यम को जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

JABALPUR PETROL PUMP STAFF ROBBERY
जबलपुर में लुटेरों ने आंखों में मिर्च पाउडर डालकर पेट्रोल पंप मैनेजर को लूटा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 9:54 PM IST

जबलपुर में लुटेरों ने आंखों में मिर्च पाउडर डालकर पेट्रोल पंप मैनेजर को लूटा

जबलपुर। जिले के गोसलपुर में दिनदहाड़े एक लूट की वारदात सामने आई है, जिसमें लूटेरों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी की आंखों में पहले मिर्च डाली. जब वह लड़खड़ाकर गिर गया, तब उसको गोली मार दी. इसके बाद पेट्रोल पंप कर्मचारियों के सवा लाख रुपए छीनकर आरोपी भाग गए. पुलिस ने घायल कर्मचारी को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती करवाया है. वहीं लुटेरों को खोजने के लिए एक टीम बनाई गई है.

मैनेजर को मारी गोली

जबलपुर के गोसलपुर इलाके में नायरा पेट्रोल पंप के मैनेजर के साथ लूट की वारदात हुई है. जबलपुर पुलिस के एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि "नायरा पेट्रोल पंप का मैनेजर सत्यम रजक लगभग सवा लाख रुपए लेकर बैंक में जमा करवाने जा रहा था. वह पेट्रोल पंप से थोड़े आगे बढ़ा ही था कि तभी अचानक उसके ऊपर किसी ने लाल मिर्च का पाउडर डाल दिया. इसके बाद एक गोली चलने की आवाज आई. गोली सत्यम के पेट में लगी. इसके बाद बदमाश उससे पैसों वाला बैग छीनकर भाग गए."

घायल सत्यम का इलाज जारी

एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि "सत्यम रजक को पहले गोसलपुर अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज नहीं हो सकता था. इसलिए गोसलपुर से घायल सत्यम रजक को जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है."

यहां पढ़ें...

रीवा के सट्टा किंग के घर मिला बैग भर-भर के करोड़ों रुपए, रात में क्रिकेट तो दिन में लूट का शौकीन

इंदौर में कर्ज चुकाने के लिए बदमाशों ने महिला की चेन लूटी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

जबलपुर में दिनदहाड़े लूट की यह पहली घटना नहीं है, बल्कि रोज ही इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं. हालांकि इस मामले में आशंका जताई जा रही है कि वारदात करने वाला आरोपी कोई जानकार है, जिसे पहले से इस बात की जानकारी थी कि सत्यम रजक पेट्रोल पंप के पैसे लेकर बैंक जाता है. इसी दौरान उसने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस का कहना है कि "वह सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है और जल्द ही आरोपी पकड़ा जाएगा."

जबलपुर में लुटेरों ने आंखों में मिर्च पाउडर डालकर पेट्रोल पंप मैनेजर को लूटा

जबलपुर। जिले के गोसलपुर में दिनदहाड़े एक लूट की वारदात सामने आई है, जिसमें लूटेरों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी की आंखों में पहले मिर्च डाली. जब वह लड़खड़ाकर गिर गया, तब उसको गोली मार दी. इसके बाद पेट्रोल पंप कर्मचारियों के सवा लाख रुपए छीनकर आरोपी भाग गए. पुलिस ने घायल कर्मचारी को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती करवाया है. वहीं लुटेरों को खोजने के लिए एक टीम बनाई गई है.

मैनेजर को मारी गोली

जबलपुर के गोसलपुर इलाके में नायरा पेट्रोल पंप के मैनेजर के साथ लूट की वारदात हुई है. जबलपुर पुलिस के एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि "नायरा पेट्रोल पंप का मैनेजर सत्यम रजक लगभग सवा लाख रुपए लेकर बैंक में जमा करवाने जा रहा था. वह पेट्रोल पंप से थोड़े आगे बढ़ा ही था कि तभी अचानक उसके ऊपर किसी ने लाल मिर्च का पाउडर डाल दिया. इसके बाद एक गोली चलने की आवाज आई. गोली सत्यम के पेट में लगी. इसके बाद बदमाश उससे पैसों वाला बैग छीनकर भाग गए."

घायल सत्यम का इलाज जारी

एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि "सत्यम रजक को पहले गोसलपुर अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज नहीं हो सकता था. इसलिए गोसलपुर से घायल सत्यम रजक को जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है."

यहां पढ़ें...

रीवा के सट्टा किंग के घर मिला बैग भर-भर के करोड़ों रुपए, रात में क्रिकेट तो दिन में लूट का शौकीन

इंदौर में कर्ज चुकाने के लिए बदमाशों ने महिला की चेन लूटी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

जबलपुर में दिनदहाड़े लूट की यह पहली घटना नहीं है, बल्कि रोज ही इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं. हालांकि इस मामले में आशंका जताई जा रही है कि वारदात करने वाला आरोपी कोई जानकार है, जिसे पहले से इस बात की जानकारी थी कि सत्यम रजक पेट्रोल पंप के पैसे लेकर बैंक जाता है. इसी दौरान उसने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस का कहना है कि "वह सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है और जल्द ही आरोपी पकड़ा जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.